Sunday, January 13, 2019

महराजगंज : पुलिस फायरिंग युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी भारत-नेपाल की पुलिस


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के डंडा हेड के रास्ते नेपाल जाते समय एक भारतीय नंबर की बाइक सवार युवक की नेपाल पुलिस की फायरिंग में मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में नेपाल पुलिस की गोली से युवक घायल हो गया, उसे पुलिस कर्मी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। शनिवार की रात 11 बजे नेपाल के रुपंदेही जिले की पुलिस सीमा पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड के रास्ते एक युवक बाइक से आते दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक लेकर भागने लगा। गश्ती पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सीमा से सटे रुपंदेही जिले के नोडिहवा गांव में घेर लिया। अपने को घिरता देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चर्चा है कि युवक भारतीय है, अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। रुपंदेही जिले के पुलिस अधीक्षक हृदय थापा ने बताया कि भारतीय बाइक पर सवार एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने फाय¨रग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में युवक को भी गोली लग गई। सोनौली पुलिस से संपर्क कर युवक की पहचान के साथ उसके आपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रही है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। शीघ्र ही नेपाल पुलिस से संपर्क कर युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...