टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती: हाईवे पर कोहरे का कहर रविवार को भी दिखा। पूरी रात वाहन रेंगते रहे। सुबह पांच बजे कोहरे के चलते एक के बाद एक 11 वाहन आपस में टकरा गए। फोरलेन पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यातायात सामान्य बनाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बस्ती जिले के परशुरामपुर,गोंडा के नवाबगंज और अयोध्या के कोतवाली पुलिस के सहयोग से चार घंटे में आवागमन बहाल कराया जा सका। दुर्घटना में ट्रक और बस के चालक,खलासी सहित 8 लोग घायल हुए।
मौके पर एनएचएआई की टीम पहुंची। इसके बाद गोंडा के नवाबगंज थाने की पुलिस आई। तब तक एक लेन जाम हो चुका था। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने तक लोलपुर से घघौवा चौकी के केशवपुर तक जाम लग गया। इसमें एंबुलेंस और छोटे वाहन भी फंस गए।
हादसे की शुरुआत नवाबगंज थाने के लोलपुर गांव के सामने दो वाहनों की भिड़ंत से हुई। बस्ती की तरफ आने वाली लेन में गैस सिलेंडर लदा ट्रक खड़ा था। जिसमें गिट्टी लदे ट्राले ने ठोकर मार दी। इसके बाद एक-एक कर वाहन टकराते गए। ट्राला चालक जमील व खलासी रमजान निवासी खड्डा कुशीनगर घायल हो गए। लखनऊ से गोरखपुर जा रही इनोवा के चालक संतोष राजभर निवासी अमौसी कानपुर रोड लखनऊ, पिकअप चालक संतराम निवासी उर्दूबाजार फैजाबाद, ट्रक चालक संदीप निवासी हरपुरा कानपुर देहात, ट्राला खलासी दिनेश कुमार निवासी परतावल महराजगंज, राजस्थान के ट्राला चालक राहुल, खलासी आसिफ निवासी कुबेर बाजार जयपुर, गोरखपुर डिपो के बस चालक राजेश तिवारी, परिचालक विनोद तिवारी, दो यात्री अमित अग्रहरी और मुहम्मद जाकिर निवासी सिरसा इटवा सिद्धार्थ नगर घायल हो गए।

No comments:
Post a Comment