Thursday, January 17, 2019

धान का पैसा बैंक में जमा कराने गए बुजुर्ग की हत्या



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। आलम ये है कि बेखौफ बदमाश हर दिन हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं।  ताजा मामला आसीवन थाना क्षेत्र के सादाबाद गाँव का है। जानकारी के मुताबिक यहां के मजरा विजयी खेड़ा गाँव निवासी राम कुमार की पैसों के लालच में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि राम कुमार धान के रूपए बैंक में जमा कराने गया था लेकिन लौट कर वापस नहीं आया। बहरहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का अनावरण करने की बात कह रही है। 

जानें क्या है पूरा मामला
जनपद उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक मजरा विजयी खेड़ा गाँव निवासी राम कुमार मंगलवार को धान की फसल के तीस हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए निकला था  लेकिन बैंक बंद होने की वजह से वो पैसा जमा नहीं कर पाया। लेकिन वो देर रात तक घर नही पहुंचा जिसके बाद परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होने ग्रामीणों के साथ मिलकर रामकुमार की तलाश शुरू की और फिर गांव से ही कुछ दूरी पर ग्रामीणों को  पतेली खेड़ा नहर पुल के पास राम कुमार का शव मिला । राम कुमार की चाकुओं से सर और आँखे फोड़ कर निर्मम हत्या की गयी थी और मृतक के हाथ पैर बांध कर नहर के किनारे फेका गया था ।ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। ।

मृतक के परिजनों की पुलिस से हुई नोंक-झोंक

रामकुमार की हत्या की सूचना  मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौका-ए वारदात पर पहुंच गई। वही गुस्साए परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने से मना कर दिया । इस दौरान पुलिस की मृतक के परिजनों से नोक –झोंक भी हो गई। वहीं पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए एहतियातन कई थाने की फोर्स बुला ली वहीं सफीपुर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और परिवार को समझा बुझाकर किसी तरह से पंचनामा करके शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया । 

जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा

वही अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है मुकदमा पंजिकृत कर जल्द से जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...