लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उत्तर प्रदेश के डाक्टरों को यह फरमान सुना दिया है कि वह 20 दिन के अन्दर प्राइवेट प्रैक्टिस बंद कर दें. 20 दिन बाद भी उन्होंने अगर प्राइवेट प्रैक्टिस बंद नहीं की तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले 270 डाक्टरों की लिस्ट तैयार करा ली है. इन सभी को 20 दिन में अपना काम समेटने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनके आदेश का उल्लंघन हुआ तो ऐसे कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है और उन्हें एक साल की सजा भी हो सकती है.
Saturday, April 1, 2017
20 दिन में प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करें डाक्टर
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उत्तर प्रदेश के डाक्टरों को यह फरमान सुना दिया है कि वह 20 दिन के अन्दर प्राइवेट प्रैक्टिस बंद कर दें. 20 दिन बाद भी उन्होंने अगर प्राइवेट प्रैक्टिस बंद नहीं की तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले 270 डाक्टरों की लिस्ट तैयार करा ली है. इन सभी को 20 दिन में अपना काम समेटने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनके आदेश का उल्लंघन हुआ तो ऐसे कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है और उन्हें एक साल की सजा भी हो सकती है.
गायों को मारकर बनाता था अवैध आयुर्वेदिक दवा, 60 शव बरामद,ACMO की करतूत
ब्रेक न्यूज ब्यरो
लखनऊ: यूपी के बहराइच जिले में एक फार्म हाउस से 60 गायों के शव मिलने हड़कंप मच गया है। साथ ही प्रशासन की संयुक्त टीम की छापेमारी में वहां बांधकर रखीं गईं 50 जिंदा गायें व बछड़े भी मिले। इसके अलावा अवैध ढंग से बनाई जा रहीं दवाएं भी बरामद हुई हैं। बरामद दवाओं के सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ व मथुरा भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फॉर्म हाउस के एक कमरे में कुछ दवाएं भी बरामद हुईं, जिसमें कैप्सूल के कुछ खाली पैकेट और गोलियां थीं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवंत सिंह ने आशंका जताई कि एसीएमओ मृत गायों के अवशेषों से अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण में लिप्त थे। फॉर्म हाउस को किया सीज जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ मार्ग स्थित मरौचा के निकट अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) जेएन मिश्रा के फॉर्म हाउस से शुक्रवार देर शाम 60 गायों की लाशें बरामद हुईं। प्रशासन ने फॉर्म हाउस को सीज कर दिया है। वहां सुरक्षा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। 60 गायों की लाशें दफनाया बहराइच के एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के मरौचा गांव के पास फॉर्म हाउस पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश त्रिपाठी और एसडीएम कैसरगंज अमिताभ यादव की टीम ने छापेमारी की। वहां के अलग-अलग हिस्से में खोदाई कराने पर 60 गायों की लाशें बरामद हुईं। इन्हें लगभग छह माह के अंदर ही दफनाया गया था। एएसपी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि छापेमारी के दौरान फॉर्म हाउस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव निवासी स्वामी महाराज की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत डॉ. जेएन मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, एडीएम अमिताभ यादव ने बताया कि जो जिंदा गाय बरामद हुईं हैं, आसपास के ग्रामीणों की मदद से उनके लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है। गायों की सुरक्षा के लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीम लगाई गई है। प्रशासनिक अफसरों की मानें तो कि एसीएमओ की ओर से किसी के भी द्वारा एक गाय लाने पर 200 रुपये का भुगतान किया जाता था। वहीं कुछ ग्रामीण अपनी मर्जी से भी गाय को फॉर्म हाउस पर छोड़ जाते थे।
Thursday, March 30, 2017
ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, कहा- 11 मई से रोज होगी सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर ट्रिपल तलाक को लेकर गंभीरता दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा है कि इस मामले में 11 मई से हर रोज सुनवाई होगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि ट्रिपल तलाक मामले की सुनवाई अब SC की संवैधानिक पीठ करेगी। मामले की सुनवाई रोज होगी, ताकि मामले को जल्द से जल्द निपटाया जा सके।
गर्मी की छुट्टियों में भी होगी ट्रिपल तलाक की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामला बेहद महत्वपूर्ण है इस वजह से गर्मी की छुट्टियों में भी मामले की सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल की आपत्ति पर यह टिप्पणी की। अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि गर्मी की छुट्टियों से पहले इस मामले की सुनवाई होनी चाहिए। चीफ जस्टिस ने सभी पक्षों को 2 सप्ताह में अपना जवाब दायर करने को कहा है।
जब हम काम कर सकते हैं, तो आप क्यों नहीं
कुछ लोग गर्मी की छुट्टियों में सुनवाई के खिलाफ थे, लेकिन कोर्ट ने कहा कि जब हम छुट्टियों में काम कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं। जिसके बाद कोर्ट ने 11 मई की तारीख तय की।
‘कानून के खिलाफ हैं याचिकाएं’
AIMPLB की राय में मुस्लिमों की धार्मिक रिवायतों पर दायर याचिकाएं निजी पक्ष के खिलाफ मूलभूत अधिकारों को लागू करवाने की कोशिश है। लेकिन संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 21 में दिए गए संवैधानिक अधिकार विधायिका और कार्यपालिका के संदर्भ में लागू होते हैं। बोर्ड का ये भी मानना है कि याचिका दायर करने वाले अनुच्छेद 32 के खिलाफ फैसला चाह रहे हैं। इस अनुच्छेद के मुताबिक, नागरिकों या निजी पक्षों के खिलाफ संवैधानिक अधिकारों का दावा नहीं किया जा सकता है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मुताबिक, याचिकाओं में पेश तर्क मुस्लिम पर्सनल लॉ के प्रावधानों की गलत समझ पर आधारित हैं।
‘तलाक के खिलाफ शरीयत कानून’
बोर्ड की ओर से दाखिल जवाब में दावा किया गया है कि शरीयत कानून पति और पत्नी के बीच लंबे रिश्ते की हिमायत करता है। इस कानून में ऐसे कई प्रावधान हैं जो शादी को टूटने से बचाने के लिए बने हैं और शरीयत में तलाक को आखिरी रास्ता माना गया है।
‘सांस्कृतिक प्रथाओं का हो सम्मान’
AIMPLB ने मांग की है कि तीन तलाक पर कानून में कोई भी बदलाव भारत की सांस्कृतिक विविधता और संबद्ध समुदायों की भावनाओं को ध्यान में रखकर होना चाहिए। दूसरे देशों में लागू बदलावों को भारतीय परिप्रेक्ष्य में सोच-विचार के बाद ही लागू किया जाना चाहिए।
विधानसभा में योगी आदित्यनाथ बोले, पक्ष-विपक्ष मिलकर उठाए 22 करोड़ जनता की जिम्मेदारी
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में सभी लोगों को संबोधित किया। विधानसभा में योगी आदित्यनाथ नेता भी चुने गये। सीएम योगी ने कहा कि सत्ता और विपक्ष को साथ मिलकर काम करना होगा, हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। योगी बोले कि ह्रदयशंकर दीक्षित के लेखन से काफी प्रभावित हैं।
विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने दिए अहम बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान भले ही पार्टियों के बीच चुनावी मंचों से एक-दूसरे पर प्रहार किए गए हों लेकिन सदन में सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के विधायकों के प्रति कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। योगी ने विपक्ष से अपील की कि जिस तरह विधानसभा के अध्यक्ष पद पर हृदयनारायण दीक्षित का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ है, ठीक उसी तरह प्रदेश के विकास के लिए सभी पार्टियां सदन के अंदर मिलकर काम करें।
सर्वसम्मति से चुने गए विधानसभा स्पीकर
इससे पहले हृदयनारायण दीक्षित को सर्वसम्मति से यूपी विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया। इस अवसर पर आदित्यनाथ ने दीक्षित के लेखन की सराहना की और उसे प्रेरणादायक बताया।
मिलकर काम करें सत्ता और विपक्ष
आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग चुनाव लड़कर आते हैं। चुनावी मंचों पर हम लोग एक-दूसरे पर अनेक प्रकार से प्रहार करते हैं लेकिन सदन इस प्रकार की बातों से दूर रहकर यूपी की 22 करोड़ जनता के बारे में सोच सके, सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर कार्य कर सकें, जिस लक्ष्य के लिए जनता ने हमें चुना है हम वो पूरा कर सकें, इस दिशा में मैं ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि विपक्ष के साथ कोई भेदभाव न होने पाए, मेरी सरकार इस दृष्टि से काम करेगी।
लखनऊ : मीट कारोबारियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात का यह है कारण
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई मामले को लेकर इस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ और मीट कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के बीच लखनऊ में एक बैठक खत्म हो गई है। बैठक में राज्य से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद हैं।
मीट कारोबारियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात का यह है कारण
योगी सरकार द्वारा बूचड़खानों पर कार्रवाई का विरोध करते हुए मीट विक्रेता शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। चिकन विक्रताओं ने अपने शटर बंद कर दिए हैं। बूचड़खाने बंद होने से भैंसे के गोश्त की किल्लत के चलते चिकन और मटन के व्यंजन बेच रहे टुंडे और रहीम जैसे मशहूर नामों सहित मांसाहार बेचने वालों ने भी दुकानें बंद कर दी हैं।
बूचड़खानों पर कार्रवाई से नाराज हैं मीट विक्रेता
वहीं, बिरयानी और सीक कबाब बेचने की जगह मीट विक्रेता दूसरे कारोबार से जुड़ने को मजबूर हैं। मीट कारोबारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस समस्या का हल निकालने की गुहार लगाई है। यूपी की सत्ता संभालने के बाद से योगी ने अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई शुरू की है, जिसके चलते मीट कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। सूबे में मीट का कारोबार ठप होने से नाराज कारोबारी इसका विरोध कर रहे हैं।
वैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं- यूपी सरकार
सत्ता में आते ही योगी सरकार ने न सिर्फ अवैध बूचड़खानों को बंद करने के आदेश दिए हैं, बल्कि गो तस्करी और गोवध पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश की जनता से यह वादा किया था।
मीट कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट
योगी सरकार की ओर से अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई से मीट कारोबार में लगे लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। मीट व्यापारियों का दावा है कि मंडी में अब माल नहीं है। जिन्होंने स्टाक (भंडार) रखा था, उनका माल भी खत्म हो गया है। आसपास के जिलों से माल लेकर कोई ट्रक मंडी नहीं पहुंच रहा है। हमीरपुर, बांदा और बाराबंकी सहित कुछ अन्य जिलों में भी मटन और चिकन की दुकानें बंद हैं।
महोबा रेल हादसा: CM योगी का ऐलान, घायलों को मिलेंगे 50 हजार रूपये
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गुरुवार को महोबा में हुए महाकौशल एक्सप्रेस हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरे
महाकौशल एक्सप्रेस के सात डिब्बे महोबा के पास देर रात करीब 2 बजे के आसपास पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 45 लोगों के घायल होने की खबर है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं राहत तथा बचाव कार्य पर निगाह रखने के लिए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है। सिंह दुर्घटना स्थल पर पहुंच भी चुके हैं।
साथ ही, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरुण कुमार सिन्हा को भी विभागीय मंत्री के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सिन्हा भी सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं।
इस दुर्घटना की व्यापक छानबीन रेल मंत्रालय अपने स्तर से कराएगा। वहीं प्रदेश में पिछली कई संदिग्ध रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव (गृह) एवं पुलिस महानिदेशक को दुर्घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
Wednesday, March 29, 2017
गज़ब का लॉजिक है भइया, जरा आप भी देखिए कैसे पहचानती है ROMEO को यूपी पुलिस
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. इन दिनों यूपी पुलिस अपने गुडवर्क के लिए कम और एंटी-रोमियो अभियान के लिए ज्य्दादा जानी जा रही है. हालांकि इस अभियान का थोड़ा पॉजिटिव भी रहा, शोहदे लड़कियों के स्कूलों और कालेजों के सामने स्टैंड बनाकर खड़ा होने से परहेज करने लगे. लेकिन यूपी पुलिस की बदकिस्मती पीछा छोड़ने का नाम ही नही ले रही. कहां पकड़ना था लड़कियों को परेशान करने वाले रोमियो मजनुओं और दिलफेंक आशिकों को और पुलिस ने परेशान करना शुरू कर दिया जोड़ों को, भाई –बहनों और पति-पत्नियों को. हाय-तौबा तो मचनी ही थी. जब पुलिस वालों से पूछा गया कि आखिर वे किसी रोमियो को पहचानते कैसे हैं तो अजब-गजब के लॉजिक सुनने को मिले. लकदक करती चमकउवा ड्रेस यूपी पुलिस सबसे पहले रोमियो के ड्रेस पर नजर डालती है. पुलिस का कहना है कि जब लड़कियों को छेड़ने के इरादे से रोमियो टाइप लड़के निकलते हैं तो उनकी ड्रेसिंग सेंस गजब की और सबसे अलग होती है. रोमियो सडक पर उतरने से पहले चटख लाल और बैंगनी रंग के कपड़े चमकउवा टाइप कपडे पहनते हैं. और तो और इनकी पैंट या जींस के अंदर अजीबोगारीत्ब तरीके से टक-इन की हुई होती है. बलखाते हुए बाइक ड्राइव करना पुलिस के अनुसार ज्यादातर रोमियो लड़कियों को परेशान करने के लिए बाइक का प्रयोग करते हैं. लडकियों को गुजरने के रास्ते से तेज रफ़्तार में बाइक दौड़ाएंगे बलखाते हुए यनु जिग-जैग बाइकिंग करेंगे. सामने लडकी दिखी नही चिंघाड़ते हुए बाइक का ब्रेक लगेगा, वह भी इस अंदाज में कि टायर के निशान रोड पर बन जाएं. ज्यादतर बाइक्स में हॉर्न भी किसी यूएफओ की साउंड वाली सुनाई पड़ते हैं. जुल्फों का उड़ना एंटी रोमियो स्क्वाड वाल जयादातर पुलिस वालों का मानना कि किसी भी रोमियो को उसकी जुल्फों से पहचानना बड़ा आसान होता है. उनके मुताबिक़ उन्होंने अब तक जितने भी रोमियो को आशिकी करते पकड़ा उनके सर पर जुल्फें बड़े अजीबोगरीब तरीके से कटी हुई थीं. हाँ रोमियो के पाए जाने का स्थान तो बड़ा कॉमन है और वे गर्ल्स स्कूल कॉलेज के पास आवारों की तरह भटकते हुए बहुतायत में पाए जाते हैं. देखिये वीडियो क्या कहते हैं एंटी रोमियो स्क्वाड के पुलिसवाले
Tuesday, March 28, 2017
दर-दर भटक रही इस महिला को मिला योगी का सहारा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी में योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी का एक्शन चालू हो गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को दहेज पीड़ित एक महिला ने योगी से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद इस महिला की शिकायत पर एक्शन शुरू हो गया.
रितु गुप्ता नाम की एक महिला सात महीने से इंसाफ के लिए हर दरवाजे पर गुहार लगा रही थीं
पीड़ित रितु गुप्ता का कहना है,ससुरालवालों ने दहेज के लिए बहुत मारा पीटा था. सात महीने से मुकदमा दर्ज है
, कोई कार्रवाई नहीं हुई. ना मुझे ले जा रहे हैं और न ही बेटी का खर्च दे रहे हैं. मैं बहुत परेशान हूं. मेरा बच्चा बीमार है. खाने तक के लाले हैं क्या करें.''
हरदोई की रहने वाली रितु का कहना है कि उनके पति और ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख की डिमांड की और जब पैसे नहीं मिले तो उन्हें बेटी के साथ मारपीट कर भगा दिया. रितु के मुताबिक
, वो थाने के चक्कर लगाती रहीं लेकिन उनका दर्द किसी ने नहीं सुना. कल जब रितु अपनी फरियाद लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं तब सीएम ने पुलिस को फटकार लगाई और रितु के लिए इंसाफ की उम्मीद जगी.
Monday, March 27, 2017
UP चुनाव में हार के बाद SP ने बदला स्लोगन
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा से मिली करारी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी ने अपना स्लोगन बदल लिया है. अब काम बोलता है की जगह उसकी साइकिल के नीचे आपको कोई और ही लाइन नजर आएगी. सपा द्वारा सोमवार को नया स्लोगन जारी किया गया है. चुनाव से पहले अखिलेश सरकार ने काम बोलता है कि नारे की अलख जगाकर चुनाव प्रचार किया था लेकिन नाकामी मिलने के बाद अब पार्टी ने स्लोगन को बदल दिया है. अब उसका नारा है 'आपकी साइकिल सदा चलेगी आपके नाम से, फिर प्रदेश का दिल जीतेंगे हम मिलकर अपने काम से'. गौरतलब है कि सपा के सीएम अखिलेश यादव के समय सपा का स्लोगन पूरे होते वादे-काफी लोकप्रिय रहा. विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन कर यूपी चुनाव में उतरी सपा ने यूपी को ये साथ पसंद है का भी स्लोगन दिया था लेकिन चुनाव में उसे भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हार के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी की पराजय कांग्रेस से गठबंधन के कारण हुई. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को जनता बिल्कुल भी पसंद नहीं करती.
जय श्रीराम' का रिंगटोन न हटाने पर दी हत्या की धमकी, बीजेपी कार्यकर्ता ने 'मकान बिकाऊ है' का लगाया नोटिस
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
अलीगढ़. साम्प्रदायिक तनाव के चलते पलायन करने वालों की श्रेणी में अब अलीगढ का नाम भी आ गया है. विधान सभा चुनावों से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली और कैराना से ही ऐसी ही घटनाओं की खबर आने पर सूबे की राजनीति में उबाल आ गया था. अलीगढ के पूर्व चेयरमैन के नाती बीजेपी कार्यकर्ता को एक संप्रदाय के लोगों ने मोबाइल पर 'जय श्रीराम' की रिंगटोन लगाने के चलते ह्त्या की धमकी दी है. इसे बाद डर के चलते परिवार ने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का बोर्ड चस्पा कर दिया है. मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज के कस्बा जलाली का है, जहां मिश्रित आबादी है. पीड़ित मनीष अग्रवाल के मुताबिक़ पहले तो आरोपियों ने उनकी खिल्ली उड़ाई और फिर धमकाते हुए कहा कि राम भक्ति बंद कर दो , नहीं तो जैसे तेरे बाबा की हत्या हुई थी, तेरा भी वही हश्र होगा. इस मामले में पीडि़त ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. मनीष के बाबा मूल चंद्र अग्रवाल नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं और की 17 मार्च 1958 को लाला वाले बाग में उनकी हत्या कर दी गई थी. मनीष के मुताबिक़ जब अपनी दुकान के पास खड़े थे, तभी उनका फ़ोन बज उठा, उस पर 'जय श्रीराम' की रिंग टोन बजने लगी. मनीष का आरोप है कि कॉल खत्म होने के बाद अर्रोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और उससे रिंग टोन बदलने को कहा और ऐसा न करने पर जान से मारने की की धमकी दी. आरोपियों की धमकी से घबराए मनीष ने अपने घर के आगे 'मकान बिकाऊ है' लिख दियाबी और एक बोर्ड भी टांग दिया है. इस मामले में अलीगढ़ के एसपी देहात संकल्प शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात की.
Sunday, March 26, 2017
बूचड़खानों से जुड़ा ये चौंकाने वाला सच
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक कई अवैध बूचड़खानों को बंद किया जा चुका है. हालाँकि सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि जो भी बूचड़खाने वैध हैं उन्हें चालू रखा जाएगा. लेकिन हम आपको बूचड़खानों से जुड़ा एक चौंकाने वाला सच बताने जा रहे हैं. गौरतलब है कि ज्यादातर लोगों का मानना हैं कि बूचड़खानों को एक वर्ग विशेष के लोग संचालित करते हैं. मगर सच ये नहीं है दरअसल देश में सबसे बड़े बूचड़खानों के मालिक हिन्दू और जैन धर्म के लोग हैं. हालाँकि इन्होने अपनी कंपनीयों के नाम ऐसे रखे हैं कि ये मुस्लिम कंपनी हो. इसकी वजह यह है कि इनका बिज़नेस ज़्यादातर अरब व खाड़ी देशों में है इसलिए मुस्लिम नाम रखना इनकी मजबूरी है. ये है कंपनी 1) Exports Pvt. Ltd.11 KM Stone,Village AlipurJajwana, Distt Meerut, U.P 2) M/s. Amroon Foods Pvt. Ltd. 1310/6,7,9,11 Kursi-Agrase Road, Kursi, Distt. Barabanki (u.p.) 3) M/s. ALM Industries Ltd., Kh.No.460, Village Harora, Ahtmal, Dehradun Rd Saharanpur (U.P.) 4) M/s Indagro Foods Ltd., Plot No.B-1-5, U.P.S.ID.C., Industrial Area, Site-2, Unnao (U.P.) 5) M/s Hind Agro Industries Ltd., CDF Complex, Aupshahr Road, Aligarh-202122 6) M/s Al Noor Exports Village: Shernagar 9 th Km Jansath Road Dist: Muzaffarnagar Uttar Pradesh 7) M/s H.M.A. Food Exports Kuberpur , Agra Plot NO.293, 295,297 Village Kuberpur The. Etamadpur Agra 8) M/s Al-Hamd Agro Food Products (P) Ltd., Village Udla Ilyaspur, P.O. Sarol, G.T. Road, Aligarh 9) M/s J.S. International B-32 to B-47, Leather Technology Park, Industrail Area, Banthar, Unnao 10) M/s. Fair Exports India (P) Ltd. (Formerly known as M/s. Giex Foods Pvt. Ltd. Vill Ahmednagar Pahari, Tehsil, Sadar Dist. Rampu 11) M/s. Al- Nafees Frozen Food Exports Pvt. Ltd., Hasanpur Bus Stop, Hapur Road, Dasna Distt., Ghaziabad (U.P.) 12) MCD Slaughter House Integrated Fright Complex, Pocket B, Behind Poultry Market, Ghazipur, Delhi 110092 Leased to Frigorifico Allana Ltd., A-15, Site IV, Industrial Area, Sahibabad, Ghaziabad (U.P.) 13) M/s Eagle Continental Foods Pvt. Ltd. Khasra No. 1876, Post Office Hindon Nagar Dasna, Ghaziabad 14) M/s India Frozen Foods Village, Begumpur, Chimyawali, Sambhal (Moradabad)- U.P. 15) M/s Chaudhary Skin Trading Company D-34, Site-B, Surajpur Industrial Area, Gautam Budh Nagar, U.P 16) M/s Al- Faheem Meatex (P) Ltd. Khasra No- 38, 39, 41, 42, 63 etc. Village Dhikli, Hapur Road, Meerut – 250004 17) M/s. H.M.A. Agro Industries Ltd., 6/1, 15-16, Village –Talaspur, Tehsil Kaol, Mathura Bye pass Road, Aligarh 18) M/s. Frigerio Conserva Allana Ltd. Plot No 14/1, Village – Talaspur Khur Tehsil Koil, Mathura By pass road, Aligarh, U.P. & Plot No 182, Amarpur Kondla Tehsil Koil, Mathura By pass Road, Aligarh, Uttar Pradesh 19) M/s Al-Tabarak Frozen Foods (P) Ltd. Mathura Bye Pass Road Village Mullapara, Bhujpura Distt. Aligarh 20) M/s. Rustam Foods Pvt. Ltd. E, 28, Industrial Area, Site No. 1, Unnao 21) M/s AOV Exports Pvt. Ltd. Plot No. D-1 & D- 2, Industrial Area , Site –I, Unnao, Kanpur (U.P.) 22) M/s. A.Q Frozen Foods Pvt. Ltd. Kunda Feeder Road, Bachrao, Distt. J.P Nagari, UP 23) M/s. Al – Dua Food Processing (P) Ltd. Village Amarpur Kodla, Tahsil Cole, Mathura By Pass Road, Distt. Aligarh (U.P.) 24) M/s. Modern Slaughter House (Agra Nagar Nigam), Plot No. 287, Vill.-Kuberpur, Tahseel Aitmadpur, Agra (Leased to M/s. Frigorifico Allana Ltd., A-15, Site IV, Industrial Area Sahibabad, Ghaziabad (U.P.) 25) M/s Rayban Foods Private Ltd., Rampur Marg, Bulanshahar Road, Hapur, U.P 26) M/s. Meem Agro Foods Pvt. Ltd. 993 to 1005, Kandhla Road, Kairana, DisttShamli, U.P. 27) M/s. Mash Agro Foods Ltd. Village Bichpuri, Tehsil-Hasanganj, Pargana Ajgain, Unnao-UP 28) Marya Frozen Agro Foods Pvt. Ltd. Mohanpur Sahajhanpur Road, Bareilly, U.P 29) M/s. AL Nasir Exports Pvt. Ltd., Plot No. 2761, Bhooragarhi, Dasna, Distt. Ghaziabad, U.P. 30) M/s. Hamd Foods Pvt. Ltd. C/o Al-Haq Foods, Village Bhojpur, Dharampura, Distt. Moradabad, U.P 31) M/s Laham Exports India Pvt. Ltd. 2, KM Stone, Moonda-Khera Road Khurja 20313 (U.P 32) M/s Omar International Pvt. Ltd., Khasra No. 47, 52 & 54 Village Yaqoobpur, P.O. Sahaspur, District Bijnor, UP.
CM इन एक्शन: गाजियाबाद में 607 पुलिसकर्मियों का तबादला
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद जिले में देर रात 607 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं, एसएसपी का कहना है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ये कदम उठाया गया है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही शासन-प्रशासन में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। इससे अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं। खासतौर पर पुलिस विभाग में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसी के तहत गाजियाबाद में भी बड़े स्तर पर परिवर्तन हुआ है। देर रात यहां एसएसपी ने 607 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर कर दिये। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक, ये वो पुलिसकर्मी हैं जो 3 साल से ज़्यादा से एक ही थाना या चौकी में टिके हुए थे। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज़ से ये कदम उठाया गया है । एसएसपी ने तत्काल इस आदेश को लागू करने के लिए कहा है। बता दें कि, यूपी की कानून व्यववस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी सख्त हैं। दो दिन पहले गाज़ियाबाद में आईजी और डीआईजी की मीटिंग में सभी अफसर मौजूद थे। सूत्र बता रहे हैं कि उसमें भी यह मुद्दा उठाया गया था। प्रदेश में गाजियाबाद का नाम क्राइम में अव्वल रहा है। ऐसे में इस व्यवस्था को सुधार के लिए अधिकारियों पर दबाव नजर आ रहा है।
फरुखाबाद : फतेहगढ़ जिला जेल पर कैदियों का कब्जा, आगजनी और पथराव में कई अधिकारी घायल
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद स्थित फतेहगढ़ जिला जेल में रविवार सुबह बवाल हो गया. कैदियों ने जेलर, जेल अधीक्षक कार्यालय की छत पर चढ़ जबरदस्त पथराव किया और जेल पर कब्जा कर लिया. बंदियों ने जेल में आगजनी की और पुलिस को जेल में घुसने नहीं दिया. जेल में हंगामे की खबर पर प्रभारी डीएम एनपी पांडेय भी वहां पहुंचे. पथराव की घटना में प्रभारी डीएम, जेल अधीक्षक राजेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है आज सुबह साढ़े आठ बजे एक बीमार बंदी को लोहिया अस्पताल रेफर करने के बजाय अस्पताल जेल ले जाने पर बंदियों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया और छतों पर चढ़ कर नारेबाजी शुरू कर दी. करीब साढ़े नौ बजे पुलिस पहुंची तो बंदी और भड़क गए, उन्होंने पथराव करके पुलिस को जेल में घुसने से रोक कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स स्थिति को काबू करने की कोशिशों में जुटी है.
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...









