Sunday, March 26, 2017

फरुखाबाद : फतेहगढ़ जिला जेल पर कैदियों का कब्जा, आगजनी और पथराव में कई अधिकारी घायल



ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद स्थित फतेहगढ़ जिला जेल में रविवार सुबह बवाल हो गया. कैदियों ने जेलर, जेल अधीक्षक कार्यालय की छत पर चढ़ जबरदस्त पथराव किया और जेल पर कब्जा कर लिया. बंदियों ने जेल में आगजनी की और पुलिस को जेल में घुसने नहीं दिया. जेल में हंगामे की खबर पर प्रभारी डीएम एनपी पांडेय भी वहां पहुंचे. पथराव की घटना में प्रभारी डीएम, जेल अधीक्षक राजेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है आज सुबह साढ़े आठ बजे एक बीमार बंदी को लोहिया अस्पताल रेफर करने के बजाय अस्पताल जेल ले जाने पर बंदियों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया और छतों पर चढ़ कर नारेबाजी शुरू कर दी. करीब साढ़े नौ बजे पुलिस पहुंची तो बंदी और भड़क गए, उन्होंने पथराव करके पुलिस को जेल में घुसने से रोक कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स स्थिति को काबू करने की कोशिशों में जुटी है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...