Thursday, March 30, 2017

महोबा रेल हादसा: CM योगी का ऐलान, घायलों को मिलेंगे 50 हजार रूपये

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गुरुवार को महोबा में हुए महाकौशल एक्सप्रेस हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
महोबा रेल हादसा

महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरे

महाकौशल एक्सप्रेस के सात डिब्बे महोबा के पास देर रात करीब 2 बजे के आसपास पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 45 लोगों के घायल होने की खबर है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं राहत तथा बचाव कार्य पर निगाह रखने के लिए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है। सिंह दुर्घटना स्थल पर पहुंच भी चुके हैं।
साथ ही, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरुण कुमार सिन्हा को भी विभागीय मंत्री के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सिन्हा भी सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं।
इस दुर्घटना की व्यापक छानबीन रेल मंत्रालय अपने स्तर से कराएगा। वहीं प्रदेश में पिछली कई संदिग्ध रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव (गृह) एवं पुलिस महानिदेशक को दुर्घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...