Wednesday, March 29, 2017
गज़ब का लॉजिक है भइया, जरा आप भी देखिए कैसे पहचानती है ROMEO को यूपी पुलिस
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. इन दिनों यूपी पुलिस अपने गुडवर्क के लिए कम और एंटी-रोमियो अभियान के लिए ज्य्दादा जानी जा रही है. हालांकि इस अभियान का थोड़ा पॉजिटिव भी रहा, शोहदे लड़कियों के स्कूलों और कालेजों के सामने स्टैंड बनाकर खड़ा होने से परहेज करने लगे. लेकिन यूपी पुलिस की बदकिस्मती पीछा छोड़ने का नाम ही नही ले रही. कहां पकड़ना था लड़कियों को परेशान करने वाले रोमियो मजनुओं और दिलफेंक आशिकों को और पुलिस ने परेशान करना शुरू कर दिया जोड़ों को, भाई –बहनों और पति-पत्नियों को. हाय-तौबा तो मचनी ही थी. जब पुलिस वालों से पूछा गया कि आखिर वे किसी रोमियो को पहचानते कैसे हैं तो अजब-गजब के लॉजिक सुनने को मिले. लकदक करती चमकउवा ड्रेस यूपी पुलिस सबसे पहले रोमियो के ड्रेस पर नजर डालती है. पुलिस का कहना है कि जब लड़कियों को छेड़ने के इरादे से रोमियो टाइप लड़के निकलते हैं तो उनकी ड्रेसिंग सेंस गजब की और सबसे अलग होती है. रोमियो सडक पर उतरने से पहले चटख लाल और बैंगनी रंग के कपड़े चमकउवा टाइप कपडे पहनते हैं. और तो और इनकी पैंट या जींस के अंदर अजीबोगारीत्ब तरीके से टक-इन की हुई होती है. बलखाते हुए बाइक ड्राइव करना पुलिस के अनुसार ज्यादातर रोमियो लड़कियों को परेशान करने के लिए बाइक का प्रयोग करते हैं. लडकियों को गुजरने के रास्ते से तेज रफ़्तार में बाइक दौड़ाएंगे बलखाते हुए यनु जिग-जैग बाइकिंग करेंगे. सामने लडकी दिखी नही चिंघाड़ते हुए बाइक का ब्रेक लगेगा, वह भी इस अंदाज में कि टायर के निशान रोड पर बन जाएं. ज्यादतर बाइक्स में हॉर्न भी किसी यूएफओ की साउंड वाली सुनाई पड़ते हैं. जुल्फों का उड़ना एंटी रोमियो स्क्वाड वाल जयादातर पुलिस वालों का मानना कि किसी भी रोमियो को उसकी जुल्फों से पहचानना बड़ा आसान होता है. उनके मुताबिक़ उन्होंने अब तक जितने भी रोमियो को आशिकी करते पकड़ा उनके सर पर जुल्फें बड़े अजीबोगरीब तरीके से कटी हुई थीं. हाँ रोमियो के पाए जाने का स्थान तो बड़ा कॉमन है और वे गर्ल्स स्कूल कॉलेज के पास आवारों की तरह भटकते हुए बहुतायत में पाए जाते हैं. देखिये वीडियो क्या कहते हैं एंटी रोमियो स्क्वाड के पुलिसवाले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...

No comments:
Post a Comment