Saturday, May 7, 2016

केंद्र ने खड़े किए हाथ बुंदेलखंड के किसानों के कर्ज नहीं होंगे माफ

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो सूखे का दंश झेल रहे बुंदेलखंड के किसानों को बैंक का कर्ज अदा ही करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने इसे माफ करने की मांग को तमाम अड़चनें बताकर ठुकरा दिया है। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का हवाला देकर कहा है कि ऋण माफी से वसूली का वातावरण खराब होता है। इसके घातक परिणाम होते हैं। गौरतलब है कि बुंदेलखंड के किसान तीन अरब रुपये से भी ज्यादा के कर्जदार हैं।इस साल पड़े जबरदस्त सूखे और पिछली फसलों में ओला और बेमौसम की बारिश जैसी कुदरत की मार से बुंदेलखंड में फसलों को भारी नुकसान हुआ था। इससे किसानों की रीढ़ टूट गई। कर्ज अदायगी के रास्ते नहीं बचे। इसी के मद्देनजर बांदा से सपा के राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने हाल ही में राज्यसभा में बुंदेलखंड के किसानों का मुद्दा उठाकर किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की थी।
इस पर केंद्र सरकार के वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने विशंभर प्रसाद निषाद को भेजे पत्र में कहा है कि किसानों की ऋण माफी के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का मानना है कि इस तरह की कर्जमाफी वसूली और कर्ज के वातावरण को विपरीत रूप से प्रभावित करती है। इसके घातक प्रणालीगत परिणाम होते हैं।वित्त राज्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ढांचे के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में राहत प्रदान करने के लिए दो निधियां हैं। पहली राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि और दूसरी राज्य आपदा मोचन निधि। वित्त राज्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार ने दोनों निधियों के तहत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों के लिए फसल का मुआवजा बढ़ा दिया है।
फसल क्षति के मानदंड को घटाकर 33 फीसदी तथा इससे अधिक कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत उपायों के बारे में कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत जिला प्रशासन द्वारा आपदा की घोषणा किए जाते ही बिना किसी हस्तक्षेप के यह स्वत: प्रभावी हो जाते हैं। वित्त राज्यमंत्री ने कहा है कि भारत सरकार ने किसानों को राहत और सरल व झंझट रहित ऋण उपलब्ध कराने के लिए कई नए प्रावधान किए हैं।
2006-07 से किसानों को सात प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपये पर अल्पावधि फसल ऋण में ब्याज सहायता प्रदान की जा रही है। पुनर्भुगतान के मामले में यह घटकर चार फीसदी हो जाती है। इसके अलावा ब्याज राहत योजना 2015-16 के तहत प्राकृतिक आपदाओं पर पुनर्संरचना राशि पर पहले वर्ष के लिए बैंकों को दो प्रतिशत की ब्याज सहायता मिलती रहेगी।

लखनऊ :पत्रकारों को पेंशन, दुर्घटना बीमा जैसे लंबित मामलों पर अविलंब फैसला ले प्रदेश सरकार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन, दुर्घटना बीमा और सामूहिक बीमा जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जाए। राजधानी व प्रदेश के अन्य शहरों में पत्रकारों के लिए सरकारी आवासीय योजनाओं की शुरुआत की जाए। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में सूचना निदेशक एसके ओझा से मिला और पत्रकारों को विभिन्न सुविधाएं दिए जाने संबंधी अपनी लंबित मांगों के तत्काल निस्तारण की मांग की। प्रतिनिधि मंडल नें सूचना निदेशक को अवगत कराया कि देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को पेंशन, दुर्घटना बीमा व समूह बीमा जैसी सुविधाएं दिए जाने को लेकर समिति ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव सूचना को काफी पहले प्रतिवेदन दिया था। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार को अन्य राज्यों द्वारा जारी शासनादेश सहित पेंशन, दुर्घटना बीमा व समूह बीमा की नियमावली आदि भी सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ दिनों पूर्व समिति को उक्त संबंधी पत्रावली को परीक्षण के लिए भेजे जाने की बात कही थी।
हेमंत तिवारी ने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद भी पत्रकारों को सुविधाओं दिए जाने जैसी समिति की लंबित मांग पर अब तक सरकार ने कोई फैसला नही लिया है। उन्होंने सूचना निदेशक से अनुरोध किया कि समिति के प्रतिवेदन पर शीघ्र फैसला लिया जाय जिससे पत्रकारों को उक्त सुविधाओं का लाभ मिल सके। तिवारी ने सूचना निदेशक से कहा कि बीते दो दशकों से राजधानी में पत्रकारों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से रियायती दरों पर कोई भी आवासीय योजना नही शुरु की गयी है। उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों में राजधानी सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में बड़ी तादाद में नए पत्रकार विभिन्न मीडिया समूहों में काम कर रहे हैं जिनके सामने आवास की समस्या है। तिवारी ने मांग की कि प्रदेश सरकार विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद की आवासीय योजनाओं में पत्रकारों के लिए भवन या भूखंड आरक्षित कर उन्हें पूर्व की भांति रियायती दरों पर उपलब्ध कराए

आयोध्या :तिरपाल से बाहर जरूर आएंगे ‘रामलला’ केशव मौर्या

ब्रेक
न्यूज ब्यूरो
अयोध्या. यूपी के नवनियुक्त यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को जन्मदिन है। ऐसे में वे आशीर्वाद लेने के लिए रामलला की शरण में पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा ‘रामलला’ तिरपाल से बाहर जरूर आएंगे। मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। वहीं, राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा है कि आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राम मंदिर की याद आ ही गई। यह अलग बात है कि मौर्य ने स्वयं के अध्यक्ष घोषित होने के बाद स्पष्ट कहा था कि ‘रामलला हमारे आस्था के केंद्र हैं, राम मंदिर राजनीतिक मुद्दा नहीं है।’
अब दूसरे रास्ते से ही सही, लेकिन केशव जनता में यह संदेश देना चाहते हैं कि राम मंदिर और रामलला के वह काफी नजदीक हैं। यही कारण है कि मौर्य 7 मई को अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन और पूजन करेंगे। रामलला के दर्शन के बाद मौर्य लगातार जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के सिलसिले में 12 मई तक व्यस्त रहेंगे। इस दौरान वे दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के चुनावी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
पार्टी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मौर्य शनिवार को सुबह 9 बजे लखनऊ से बाराबंकी होते हुए फैजाबाद पहुंचे। फैजाबाद में प्रमुख नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौर्य का जोरदार स्वागत किया।
ये है कार्यक्रम
पार्टी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मौर्य 10 मई को बरेली से प्रस्थान कर रामपुर एवं मुरादाबाद में स्वागत एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उसके बाद बिलारी विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। उप्र भाजपा अध्यक्ष उसी शाम को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वह 12 मई को जंगीपुर (गाजीपुर) के उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लेंगे।

जालौन : सपा के पूर्व सांसद पर पत्नी-बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
जालौन. सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी की पत्नी कल्पना अनुरागी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कल्पना के मुताबिक, उनके भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते घनश्याम उनकी और उनके बच्चों की हत्या करा सकते हैं। यही नहीं, पूर्व सांसद अपनी नाबालिग बेटी को भी बुरी नजरों से देखते हैं। ऐसा गंभीर आरोप खुद उनकी बेटी ने ही उनके ऊपर लगाया है।
आरोप ये भी है कि पूर्व सांसद अपनी नाबालिग बेटी से दुराचार करने का प्रयास कर चुके हैं। इस बाबत कल्पना ने सीएम अखिलेश यादव, डीजीपी जावीद अहमद और राष्ट्रीय महिला आयोग को चिट्ठी लिखकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कल्पना ने सीएम और डीजीपी से सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि जालौन से सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी का एक घिनौना सच सामने आया है। पत्नी कल्पना ने अपने पति घनश्याम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कल्पना ने ये भी आरोप लगाए हैं कि उनके पति ने कई बार उनके ऊपर जानलेवा हमले किए हैं। बता दें कि दोनों की शादी 1998 में हुई थी

उन्नाव: सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत,कई घायल

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
उन्नाव. कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर आज सुबह उन्नाव में पूर्णादेवी मंदिर के सामने ट्रक ने निजी बस में टक्कर मार दी, जिससे बस एक कार पर पलट गई। हादसे में कार के पास खड़े भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी (48) की मौत हो गई जबकि बस सवार 18 यात्री घायल हो गए। मंदिर के सामने से सुबह 9:30 बजे मौरावां जा रही निजी बस सवारियां भर रही थी। बस के निकट ही आवास विकास कालोनी निवासी राजेंद्र चतुर्वेदी अपनी कार के पास खड़े थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी जिससे बस कार पर पलट गई और भाजपा नेता बस के नीचे दब गए। बस पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया।
उधर से गुजर रहे सांसद साक्षी महाराज ने अपना काफिला रुकवाया और साथ चल रहे अर्धसैनिक बल के जवानों को घायलों की मदद के लिए कहा। जवानों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकला और क्रेन की मदद से बस को सीधा कर कार और बस के बीच फंसे भाजपा नेता को निकलवाया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों के भी जिला अस्पताल भेजा गया है।

फ़ैजाबाद : धर्म संसद का निर्णय , 9 नवंबर से अयोध्या में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने के आसार हैं. अखिल भारतीय संत सम्मेलन और धर्म संसद में अयोध्या में मंदिर बनाने की तिथि को लेकर फैसला किया गया है. निर्णय हुआ है कि इसी साल कार्तिक अक्षय नवमी (नौ नवंबर) से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
धर्म संसद का यह निर्णय ऐसे समय सामने आया है, जब राज्यसभा में बीते दिनों बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी राम मंदिर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने सदन में कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को अपनी राय साफ करनी चाहिए. बहरहाल, सिंहस्थ परिसर में अयोजित धर्म संसद में जो निर्णय किया गया है उसके मुताबिक, मंदिर निर्माण की शुरुआत रामलला परिसर में सिंह द्वार निर्माण से होगी. संतों ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से मोदी सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. मंदिर जनता के सहयोग से बनेगा. धर्म संसद में संत आत्मानंद, शाश्वतानंद, नरेंद्रानंद, सुदर्शन महाराज, श्रीमहंत अवध किशोर दास, चंद्रदेव दास सहित बड़ी संख्या में संत और भक्त मौजूद थे.
इस बीच श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के अध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण महाराज ने बताया कि राम जन्मभूमि जिसे विवादित कहा जाता है, वह 77 एकड़ जमीन निर्मोही अखाड़ा की है. मंदिर निर्माण और जमीन को लेकर अखाड़ा लड़ाई लड़ता रहा है. उन्होंने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए निर्माण की बात कही.

महराजगंज : फरेंदा कई वर्षो से नहीं हुई वाहनों की नीलामी,कबाड़ हुये वाहन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज
फरेंदा थाना में सड़ रहे वाहन करीब दस वर्ष से ज्यादा के समय के वाहन वहीं के वही पड़े हुए है। पुलिस विभाग अगर इन वाहनों की नीलामी समय से करा देती तो राजस्व का भी फायदा विभाग को मिल जाता। लेकिन विभाग के तरफ से कुछ दिन पूर्व मात्र सात लावारिस वाहनों को नीलाम के लिए एसडीएम को आदेश पारित करने के लिए भेजा गया है। जबकि आरटीओ के द्वारा सबसे ज्यादा वाहन पकड़ कर थाने में रखा है।
रख-रखाव के अभाव में कबाड़ हो रहे वाहन
जिसका नतीजा है कि खराब रखरखाव के कारण कुछ ही दिनों में वह वाहन कबाड़ के भाव बिकने को मजबूर हो गये। पुलिस द्वारा पकड़े  गये संदिग्ध वाहन, चोरी तथा अपराध में प्रयुक्त वाहनो की संख्या लगभग दो सौ होगी। प्रतिवर्ष करीब दो दर्जन वाहन दुर्घटना, लावारिस, व अपराध में प्रयोग किए गए वाहन थाने में आते हैं। जो मुकदमे  के पेंच व न्यायालय के आदेश के इंतजार में बेकार पड़े हुए है।

अधिकतर  वाहन के तो वारिसों की मौत हो जाने के कारण वह भी वाहन कबाड़ हो रही है। टूटे वाहन के वारिस की खोज में पुलिस भी अपनी फाइल बंद कर दी। थाने में वाहनों की रखरखाव के लिए टीन सेड का होना भी जरूरी होता है लेकिन सर्किल के किसी भी थाने पर वाहनों के रखने के लिए छत नहीं है। उसी का नतीजा है कि गर्मी, बरसात व जाडें के मौसम में वाहन सड़ रहे हैं। अगर विभाग इन वाहनों की नीलामी करा देता तो इसका फायदा आम लोगों को भी मिल जाता। 
जिले के कई थानों में वाहनों की नीलामी ना होने से थाने परिसर में खड़े वाहन सड रहे है ।लाखो के वाहन अब कबाड़ के भाव बिकेंगे

एसओ दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि लावारिस सात वाहनो की नीलामी के आदेश के लिए एसडीएम को पत्र भेजा गया है। निर्देश के बाद नीलाम कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज

Thursday, May 5, 2016

मैनपुरी : साक्षी महाराज के सामने लड़की ने खोली जींस, मुकदमा दर्ज

मैनपुरी. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साक्षी महाराज एक पीडि़ता के चोट के निशान देखने के लिए उसको जींस उतारने के लिए कह देते हैं। ऐसे में पीडि़ता गांव वालों के सामने अपनी जींस उतारती है। बता दें कि मैनपुरी के बिछवा के फर्दपुर में बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ता मैदान सिंह के घर पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस पर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप भी लगाया। मामले के बाद मैदान सिंह से मिलने उन्नाव साक्षी महाराज मैनपुरी पहुंचे।
देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीड़ित लड़कियों के चोट के निशान को कैसे साक्षी महाराज देख रहे हैं। मैनपुरी के एसपी हिमांशु कुमार से बात की तो उन्होंने मामला कुछ और ही बताया। एसपी कुमार के मुताबिक मैदान सिंह अवैध शराब आदि का धंधा अवैध ढंग से करता है। जिसकी शिकायत पर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची। लेकिन पुलिस पर मैदान सिंह की ओर से पुरूषों एवं महिलाओं ने पत्थरबाजी कर दी। जिस वजह से पुलिस को वापस लौटना पड़ा।sakshi_maharaj

‘उज्जवला योजना’ का सच गरीबों से पैसा लेगी मोदी सरकार

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. केंद्र सरकार गरीबों को ठग रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी द्वारा बलिया से हाल ही में शुरू की गई गरीब परिवारों के लिए  ‘उज्जवला योजना’ से गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस नहीं दी जाएगी। नई योजना के तहत सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है। बता दें कि पहली बार गैस सिलेंडर भरने का 516.50 रुपए, चूल्हे के 990 रुपए तुरंत नहीं लिए जाएंगे बल्कि इन पैसो को केंद्र सरकार किश्‍तो में सब्सिडी के रूप में वसूलेगी।
इसे सरकार और उनके अफसरों की बाजीगरी ही कहा जा सकता है कि जिस योजना के विज्ञापन में केद्र सरकार ने करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिये, उससे आम आदमी को कोई लाभ होता हुआ नजर नही आता। यदि कोई पीएम की उज्‍जवला योजना के अर्न्‍तगत कनेक्‍शन लेता है तो उसके खाते में तब तक सब्सिडी के पैसे नही डाले जायेगे जब तक गैस व चूल्‍हे की कीमत चुकता नही हो जाती। हां आम आदमी को केवल इतना लाभ जरूर मिलेगा कि खाली सिलेंडर व रेगुलेटर समेत अन्‍य खर्च जो पहले पेट्रोलियम कंपनी उठाती थी, अब वह सरकार उठायेगी। इसके अलावा इस योजना से आम आदमी को किसी भी प्रकार की कोई राहत नही मिलेगी।ये है ‘उज्जवला योजना’ का सचa1

Wednesday, May 4, 2016

यूपी : अब बायोमीट्रिक सिस्टम से होगा राशन का वितरण

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण में होने वाली धांधली को रोकने के लिए अब उत्तर प्रदेश में बायोमीट्रिक सिस्टम से कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किए जाएंगे। आपूर्ति विभाग ने इसके लिए मशीनों व दुकानों का चयन कर लिया है। सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिया जाने वाला खाद्यान्न वास्तविक हकदार को ही मिले, इसके लिए एनएफएसए एक्ट में इस सिस्टम का प्रावधान भी है।
राशन का वितरण
उल्लेखनीय है कि राजधानी में इस सिस्टम को लागू करने से पहले आगरा व फिरोजाबाद में इसे लागू किया जा चुका है। अब उसी तर्ज पर शहर में यह सिस्टम आपूर्ति विभाग लागू करेगी।
अपर जिलाधिकारी आपूर्ति अनिल सिंह ने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम से राशन वितरण को लेकर किसी तरह की हेराफेरी नहीं हो पाएगी, सभी एआरओ की एक-एक दुकानों को चुना गया है।

बांदा : किसान की मौत के बाद पंहुचा समाजवादी मरहम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बुंदेलखंड में सूखे की मार किसानों पर भारी पड़ रही है। अनाज की पैदावर न होने से जहां कर्इ किसानों ने अब तक सुसाइड कर लिया है वहीं मंलवार को एक किसान की भूख से मौत हो गर्इ। बताया जाता है कि चार दिन से घर में चल रही फाकाकशी के बाद समाजवादी राहत राशन लेने जा रहे एक भूमिहीन दलित की रास्ते में पानी पीते ही मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना अफरों को मिली उनके होश उड़ गए। अधिकारियों ने आनन-फानन में समाजवादी राहत के राशन पैकेट उसके घर पहुंचवा दिए। मौत का कारण खाली पेट हीटस्ट्रोक भी हो सकती है।
नरैनी तहसील के ऐला गांव के मूंगुस पुरवा में दलित नत्थू प्रसाद (40) पुत्र जग प्रसाद भूमिहीन था। वह रिश्तेदारों की ओर से दिए गए कच्चे खपरैलदार मकान में पत्नी और छह बच्चों के साथ रह रहा था। सूखे के हालात में पति.पत्नी को गांव में मजदूरी भी नहीं मिली। हालांकि नत्थू के पास मनरेगा का जाब कार्ड था। गरीबी के चलते उसके दो नाबालिग बेटे नासिक चले गए आैर वहां आइसक्रीम बेंचकर अपना पेट भर रहे हैं। इधर करीब चार दिन से नत्थू के घर चूल्हा नहीं जला था। पास पड़ोस के लोग अक्सर उसे और उसके परिवार को खाना दे देते थे लेकिन इस बीच पड़ोसियों को भी उसके घर चूल्हा न जलने की भनक नहीं लगी।
रविवार को नत्थू को पता चला कि मंगलवार को ऐला गांव में समाजवादी राशन पैकेट बांटे जाएंगे। वह भूखे पेट ही पैकेट लेने के लिए ऐला की ओर चल पड़ा। मूंगुस पुरवा से ऐला की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। लू के गर्म थपेडे़ सहता हुआ नत्थू आगे बढ़ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान वह रास्ते में हैंडपंप से पानी पीने लगा। पानी पीते ही वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। भाग कर उसके पास पहुंचे लोगों ने उसका शव घर पहुंचाया। दोनों बेटों के इंतजार में शव रखा रहा। दिलीप (17) और संदीप (14) के आने पर मंगलवार को नत्थू का पोस्टमार्टम कराए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
तो अधिकारियों की भी नींद टूटी
अंतिम संस्कार के बाद नत्थू की मौत चर्चा में आ गई। मीडिया वाले पहुंचे तो अधिकारियों की भी नींद टूटी। आनन फानन समाजवादी राशन पैकेट मृतक के घर पहुंचा दिया गया। उप जिलाधिकारी नरैनी ने कोटेदार से 35 किलो गेहूं, चावल भी भेजवा दिया। मृतक के नाम अंत्योदय राशन कार्ड भी था। पत्नी मुन्नी ने बताया कि अंत्योदय कार्ड में मिलने वाला राशन आठ सदस्यीय परिवार के लिए नाकाफी था। यह 15 दिन में ही खत्म हो जाता था।a1

लखनऊ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की जमीन को चार गुना कीमत पर खरीदी जाएगी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ.अखिलेश सरकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के काम को तेजी से आगे बढ़ाने जा रही है। इसके लिए जमीन को चार गुना कीमत पर खरीदी जाएगी। जमीन खरीदने का काम 15 मई से शुरू हो जाएगा। जमीन किसानों से आपसी सहमति से खरीदी जाएगी। जमीन अधिग्रहण का काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना का शिलान्यास सितंबर में ही कराने की योजना है। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर होते हुए बलिया पहुंचेगा।
इसके बाद ईपीसी(इंजीनियरिंग प्रीक्योरमेंट एंड कांस्ट्रक्शन) पर इसके निर्माण की तैयारी शुरू है। अखिलेश सरकार चाहती है कि जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पूरी तरह बनकर तैयार हो जाए तो उसी के साथ ही लकनऊ से बलिया तक बनने वाला 348 किलोमीटर के एक्सप्रेस का निर्माण शुरू हो जाए।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है। अब नए एक्सप्रेस वे के लिए जमीन खरीदने में उसी नीति का पालन होगा जो लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में लागू की गई थी। एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन बिना किसी विवाद, झगड़े के ली गई और किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया गया। इसलिए सबने अपनी सहमति से जमीन दे दी। इस नीति की सराहना पूरे देश में हुई।
लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस वे के लिए जमीन खरीदने के लिए करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए की जरुरत पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने अपने हाल के बजट में एक्सप्रेस-वे के लिए 1500 करोड़ रुपए रखे हैं। हाल ही में मुख्य सचिव आलोक रंजन ने यूपीडा के अधिकारियों और संबंधित डीएम से कहा है कि राजस्व विभाग की पिछले साल की जारी नीति के मुताबिक जमीन अधिग्रहण काम कराया जाए। एक्सप्रेस वे की शुरुआत लखनऊ के भरौली से होनी है। सूत्रों के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे के लिए डवलपरों को चुनने का काम सितंबर तक हो जाएगा।Image result for image lko ballia expressway

आगरा :कमला नगर के ई ब्लॉक कोठी नंबर 713 में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार रविंद्र जिंदलके घर में दिन दहाड़े लूट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो आगरा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाडे ठेकेदार के घर में बदमाश घुस गए, 35 लाख की ज्वैलरी और कैश लूट कर 30 मिनट में बदमाश फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है, जिस जगह पर घटना हुई है वहां काफी भीड रहती है।
कमला नगर के ई ब्लॉक कोठी नंबर 713 में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार रविंद्र जिंदल अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी बेटी और बच्चे आए हुए थे। रविवार सुबह रविंद्र जिंदल अपनी पत्नी, बेटी और उसके बच्चों को सुबह नौ बजे बाहर नाश्ता कराने ले गए, घर में अकेली नौकरानी थी। उनके जाते ही एक बदमाश घर में पहुंचा और अंदर वाले गेट की घंटी बजाई। नौकरानी ने शीशे से देखने के बाद बदमाश से पूछा, उसने कहा कि कोरियर है, इस पर नौकरानी ने गेट खोल दिया। गेट खुलते ही तीन बदमाश कोठी में घुस आए, इसमें से दो का चेहरा ढका हुआ था। उन्होंने नौकरानी बन्नो की कनपटी पर तमंचा रख दिया और अल्मारी की चाबी ले ली। इसके बाद ज्वैलरी और कैश लूटने के बाद बन्नो को कमरे में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए।loot
रविंद्र जिंदल घर पहुंचे तो उनके होश उड गए, कोठी में अल्मारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पडा था। नौकरी ने लूट की घटना के बारे में जानकारी दी, सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। दिनदहाडे हुई लूट की घटना से लोगों में दहशत है। पुलिस नौकरानी बन्नो से पूछताछ कर रही है, 16 वर्षीय बन्नो कई बार बयान बदल चुकी है

फरीदाबाद : महिला पत्रकार ने की आत्महत्या वसूली का लगा था आरोप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक मशहूर न्यूज पोर्टल की महिला पत्रकार पूजा की पांचवी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई है। लेकिन इस मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल इस महिला पत्रकार के खिलाफ कुछ दिनों पहले पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद न्यूज पोर्टल ने उसे निलंबित कर दिया था। जिस वक्त ये वारदात हुई मौके पर महिला पत्रकार के अलावा उसकी दोस्त अमरीन और एक और दोस्त अमित घर मे मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि इन तीनों दोस्तों ने फ्लैट में शराब पी। जिसके बाद अमरीन अपने कमरे में चली गई और पूजा और अमित एक साथ थे। इसके कुछ ही देर बाद पूजा ने बालकनी से छलांग लगा दी।

Tuesday, May 3, 2016

लखनऊ के गोमती होटल में भीषण आग

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. एसएसपी आवास के पास स्थित गोमती होटल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग होटल के चौथे मंजिल पर लगी है। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाडि़यों को मौके पर बुलाया गया है। आग बुझाने का काम प्रयास अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि आग होटल के पांचवे तल के कमरा नंबर 503 में लगी है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोमती होटल में आग बुझाते दमकलकर्मी।a1

आज है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, जानिए कुछ खास बातें

press01-1462177018 ब्रेक न्यूज ब्यूरो
दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी, उसके अनुसार यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता के सिद्धांत, प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन, प्रेस की स्वतंत्रता पर बाहरी तत्वों के हमले से बचाव और प्रेस की सेवा करते हुए दिवंगत हुए संवादाताओं को श्रृद्धाजंलि देने का दिन है।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्त्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का अर्थ- मीडिया के सभी माध्यमों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त करना है।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य
1. अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19 के अनुसार मौलिक मानवाधिकार है।
2. प्रेस की आजादी और समाचारों को लोगों तक पहुंचाकर, सशक्त हो रहे मीडियाकर्मियों का व्यापक विकास करना इसका उद्देश्य है।

यूपी : पोस्टर वार में कांग्रेस का नया पोस्टर प्रियंका गांधी के समर्थन में लिखा- दीदी इज़ कमिंग सून इन यूपी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है. एक तरफ प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए चुनावी समीकरण बना रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ता बाकायदा इसके लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर कैंपेन चला रहे हैं. गांधी परिवार के पैतृक शहर इलाहाबाद में कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी को दिए जाने को लेकर फेसबुक पर बाकायदा कैंपेन चलाया जा रहा है.
'दीदी इज़ कमिंग सून इन यूपी'
कार्यकर्ताओं ने ऐलान कर दिया है- दीदी इज़ कमिंग सून इन यूपी. कांग्रेस कार्यकर्ता हसीब अहमद ने प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर कई पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाले हैं. इस तरह के कैंपेन से 2017 विधानसभा चुनाव की तैयारी साफ तौर पर झलक रही है. कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को प्रदेश की कमान सौंपने के लिए अपनी ताकत झोंक रहे है. सोशल मीडिया पर इसका प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है.
हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इलाहाबाद पहुंचने पर उनके सामने भी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारने की गुजारिश की थी. चुनाव में रणनीतिकार के रूप में हायर किए गए प्रशांत किशोर ने भी अपने फीडबैक में कहा है कि सीएम के तौर पर यदि प्रियंका गांधी का नाम आगे किया जाए तो कांग्रेस की संभावना बढ़ जाएगी.
सोशल मीडिया पर छिड़ा प्रियंका के समर्थन में अभ‍ियान 
प्रिंयका गांधी को प्रदेश की कमान संभालने के लिये टि्वटर और फेसबुक पर प्रियंका गांधी को लेकर पोस्टर की कई सीरीज डाल कर वायरल किया जा रहा है. पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने के बाद कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं. पोस्टर जारी करने वाले नेता हसीब अहमद इससे खासे उत्साहित हैं.
राहुल को CM उम्मीदवार बनाना चाहते हैं पीके 
यूपी में विधानसभा चुनाव अब दूर नहीं हैं. क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी में सीएम पद के लिए कांग्रेस का चेहरा बन सकते हैं? बिहार में अपनी चुनावी रणनीतियों और दांव-पेच का लोह मनवा चुके प्रशांत किशोर अब यूपी में कांग्रेस के लिए कुछ नया करने में जुटे हैं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने राहुल को पार्टी का चेहरा बनाने की वकालत की है. प्रशांत की नजर में राहुल गांधी पहले नंबर पर, उनकी बहन प्रियंका वाड्रा दूसरे नंबर पर हैं.

Monday, May 2, 2016

दिल्ली:राज्यसभा में हंगामा, TMC सांसद शुभेंदु शेखर को सदन से निकाला गया

ब्रेक  न्यूज ब्यूरो
दिल्ली:
 अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल के सांसद आमने-सामने हैं। टीएमसी अगस्ता केस पर चर्चा चाहती है, जबकि कांग्रेस गुजरात में कैग रिपोर्ट के मामले को सदन में उठाना चाह रही है।
हंगामे को देखते हुए चेयरमैन ने टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को बाहर निकाल दिया।download (1)
दरअसल, दोनों दलों के नेता वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच चेयरमैन ने टीएमसी सांसद रॉय से कई बार बैठने के लिए कहा, जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया। इसके बाद सांसद को रूल नंबर 255 का दोषी मानते हुए सदन से बाहर निकल जाने को कहा गया।

केरल :एर्नाकुलम में दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या

ब्रेक  न्यूज ब्यूरो
एर्नाकुलम. 
केरल के पेरुंबवूर में एक दलित छात्रा से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। छात्रा के शरीर पर कई जगह चाकू मारे जाने के निशान हैं। वहीं, घटना के चार दिन बाद भी आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि घटना दिन में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना 28 अप्रैल की है।
बताया जा रहा है कि लड़की लॉ स्टूडेंट थी। पेरुंबवूर के एर्नाकुलम जिले में रेप के बाद घर में ही उसकी हत्या कर दी गई। जिस हालत में उसकी लाश मिली है उससे हैवानियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। छात्रा का पेट फटा हुआ था और उसकी आंतें बाहर थीं। गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से मारे जाने गहरे निशान थे।rape 3

दिल्ली:कांग्रेस की कोशिश बेकार,BSP की होगी अगली सरकार: माया

ब्रेक  न्यूज ब्यूरो
दिल्ली: 
बसपा सुप्रीमो  मायावती ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस किसी को भी चेहरा बना ले लेकिन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार उन्हीं की पार्टी की बनेगी। मायावती ने कहा कि सरकार तो बसपा  की ही बनेगी। कांग्रेस किसी का भी चेहरा प्रोजेक्ट करे।
उन्होंने कहा कि, “यूपी की जनता कह रही है कि अगर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर दुरुस्त करना है तो अबकी बार बीएसपी की ओर से मायावती को लाओ। अब प्रियंका हों, सपा या बीजेपी, कोई भी सरकार हमारी ही बनेगी।”मायावती के इस बयान का करारा जवाब देते हुए यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा है कि कांग्रेस विधान सभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है, लिहाज़ा मायवती घबराई हुई हैं।
उन्होंने सीएम चेहरे के सवाल पर माया को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास नेताओं और बड़े चेहरों की कमी नही हैं। हमारे पास कई युवा चेहरे है  राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और यूपी में वक्त आने पर कांग्रेस सीएम का सही चेहरा पेश करेगी। जनता माया राज को जान गई mayawati

लखनऊ :पोस्टर वार में कांग्रेस पोस्टर में राहुल को बनाया 'सिंघम', हाथ जोड़ रहे माया-अखिलेश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। मिशन 2017 को लेकर देशभर में इन दिनों पोस्टर वार के जरिए सियासी दल एक-दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं। जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य और बीएसपी सुप्रीमो मायावती का पोस्टर पहले ही टेंप्रेचर को बढ़ा चुका है वहीं अब गोरखपुर में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के पोस्टर के जरिए विपक्ष पर हमला बोला है। दरअसल फिल्म दबंग की स्टाइल में दिख रहे राहुल पोस्टर में 27 सालों से प्रदेश को लूटने वालों से निजात दिलाने अत्याचार मिटाने का दावा करते नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में प्रदेश सरकार को दंगाइयों और बाहुबलियों की सरपरस्त सरकार बताया गया है। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती को घोटाला और भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया है जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य को दंगाई और अपराधी के साथ ओवैसी को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया गया है।पोस्टर में चारों सियासातदारों को सिंघम बने राहुल गांधी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को लेकर शहर में चर्चाओं का माहौल है। वही कांग्रेस जिला सचिव अनवर हुसैन का कहना है कि कांग्रेस की 2017 में सरकार बनेगी तो जनता को न्याय मिलेगा।।
अनवर हुसैन ने कहा कि 27 साल हो गए, जब उत्तर प्रदेश सत्ता से बाहर है। इस दौरान काबिज दलों बीएसपी, एसपी, बीएसपी के नेतृत्व में प्रदेश की दुर्दशा हो गई है। इसे कांग्रेस पार्टी ही समाप्त करेगी।

महराजगंज : किशोरी की गला रेत कर हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज/बृजमनगंज,  बंजरहा सोनबरसा के टोला फुलवरिया में एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

शव घर से कुछ दूरी पर पोखरे के पास मिला। शव के पास से ही पुलिस ने घटना में शामिल धारदार हथियार भी बरामद किया। घटना के समय किशोरी अपने बहन के साथ सोई थी। सूचना के बाद एसपी के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस उसकी बहन से पूछताछ कर रही है। 

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बंजरहा सोनबरसा के टोला फुलवरिया निवासी शशिकला जायसवाल रविवार की रात खाना खाने के बाद अपनी छोटी बहन सीमा के साथ घर के बरामदे में सोई थी। कुछ दूरी पर उसके दोनों छोटे भाई राजवीर और लक्की सोए थे। रविवार की सुबह 5:30 बजे सीमा की नींद खुली तो अपने कपड़े और बिस्तर पर खून देखकर चौंक गई। अपनी बहन शशिकला को न देखकर वह शोर मचाई तो घर के अन्य सदस्यों की भी नींद खुल गई। तलाश करने पर उसकी लाश घर से थोड़ी दूर स्थित पोखरे के पास मिली। गला रेतकर हत्या किया गया था और शव पोखरे में डालने का प्रयास भी किया गया था।
शव के पास कुछ ही दूरी पर धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी भारत सिंह यादव ने इस हत्या के मामले में एक-एक बिंदुओं पर जांच की और उसके घर वालों से जानकारी ली।   उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

इलाहाबाद :भाजपा में हो रही गुटबाजी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

इलाहाबाद। भाजपा सांसद वरुण गांधी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद पहुंचे। उनके दौरे पर पूरे शहर को वरुण गांधी के पोस्टर व होर्डिंगों से सजाया गया था। वरुण ने इलाहाबाद में एक बौद्धिक संगोष्ठी में भाग लिया। उनके यहां आने के पहले तक खासतौर पर शहर के युवा कार्यकर्ताओं में खासा जोश दिखा। उनके आगमन से उत्साहित समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें सीएम प्रत्याशी घोषित करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती और बैनर ले रखा था, जिसमें वरुण को सीएम पद का प्रत्याशी घोषित करने संबंधी मांग लिखी हुई थी।

वरुण गांधी
बता दें कि वरुण गांधी के आने के बाद जिस तरह संगठन ने उनसे दूरी बनाकर रखी उससे इस बात की चर्चा है कि यह पार्टी की आंतरिक गुटबाजी है। यह हाल उस जिले का है जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आते हैं। वरुण का इलाहाबाद पहुंचना भले ही संगठन का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच उठापटक जारी है। इलाहाबाद में वरुण के आने का कार्यक्रम जिला प्रशासन को पता था। लेकिन पार्टी की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई थी।
साथ ही ज्यादातर भाजपाई कार्यक्रम से दूर ही रहे। देखने में लग रहा है कि नया प्रदेशाध्यक्ष मिलने के बाद भी गुटबाजी थम नहीं रही है। इसके पीछे यह भी हो हैं कि वरुण के समर्थक आए दिन उनका नाम उप्र के भावी मुख्यमंत्री के रूप में सामने लाते रहे हैं। ऐसे में कोई भी नेता नहीं चाहेगा कि उनके साथ खड़े होकर पार्टी के दूसरे नेताओं या प्रदेश अध्यक्ष को नाराज किया जाए। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर केशव की घोषणा के बाद जिस तरह पार्टी ने सबको आश्चर्यचकित किया उससे यह भी संभावना बढ़ गई है कि हो सकता है कि सीएम कैंडिडेट का नाम भी लोगों को चौकानें वाला सकता है।
कार्यक्रम के दौरान कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में इतने उतावले हो गए कि उन्होंने सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचा दिया। कार्यकर्ताओं की धक्का- मुक्की में जहां सर्किट हाउस के मेन गेट का कांच चकनाचूर हो गया वहीं कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। सर्किट हाउस में सरकारी सम्पत्ति को हुए नुकसान को लेकर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम हरिओम शर्मा का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Sunday, May 1, 2016

बलिया : देश के 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देंगे : मोदी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया. पीएम ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण किया. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य तीन साल में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं विकास करके लोगों के प्यार का कर्ज चुकाऊंगा. लोग जितना मुझे प्यार करते हैं, मेरे ऊपर कर्ज बढ़ता जाता है. उन्होंने श्रमिकों को नमन करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा केमिकल मजदूर का पसीना है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ का इनॉगरेशन करते हुए कहा कि देश के मजदूरों को 10, 20, 50, 100 रुपए पेंशन मिलती थी. हमारी सरकार ने 29 लाख से ज्यादा श्रमिक परिवारों के लिए मिनिमम 1000 रुपए पेंशन का एलान किया.
वहीं देश में पहली बार श्रमिकों को लेबर आइडेंटिटी नंबर दिया गया, ताकि श्रमिकों को उनकी पहचान मिले.
आज पूरा विश्व मजदूर दिवस मना रहा है. आज देश का यह मजदूर नंबर एक देश के सभी श्रमिकों को, उनकी मेहनत को, राष्ट्र को आगे बढ़ाने में उनके अविरत योगदान के लिए उनका अभिनंदन करता है.
इस स्कीम के साथ ही वह 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद भी कर देंगे. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मोदी सेना के हेलि‍कॉप्टर से बलिया पहुंचेंगे. प्रदेश सरकार की ओर से मोदी का स्वागत एयरपोर्ट पर समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी करेंगे.
2.20 बजे डीएलडब्लू हैलीपैड, 2.30 बजे गेस्ट हाउस रेस्ट, 3.00 बजे से 4.00 बजे गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात. 4.05 बाई रोड डीएलडब्लू मैदान 4.55 बजे ई-रिक्‍शा वितरण. 5.00 बजे से 6.00 बजे बाई रोड ज्ञान प्रवाह में काशी के हस्त शिल्पियों कलाकारों से मुलाकात. 6.05 बजे बाई रोड अस्सी घाट शामे-ए-बनारस संगीत का कार्यक्रम.
ई-बोट वितरण 7.55 बजे तक वहां रहेंगे. वहां से मोदी बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. जहा से वो 8.50 बजे पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगें
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बलिया 

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...