ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. केंद्र सरकार गरीबों को ठग रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी द्वारा बलिया से हाल ही में शुरू की गई गरीब परिवारों के लिए ‘उज्जवला योजना’ से गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस नहीं दी जाएगी। नई योजना के तहत सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है। बता दें कि पहली बार गैस सिलेंडर भरने का 516.50 रुपए, चूल्हे के 990 रुपए तुरंत नहीं लिए जाएंगे बल्कि इन पैसो को केंद्र सरकार किश्तो में सब्सिडी के रूप में वसूलेगी।
लखनऊ. केंद्र सरकार गरीबों को ठग रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी द्वारा बलिया से हाल ही में शुरू की गई गरीब परिवारों के लिए ‘उज्जवला योजना’ से गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस नहीं दी जाएगी। नई योजना के तहत सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है। बता दें कि पहली बार गैस सिलेंडर भरने का 516.50 रुपए, चूल्हे के 990 रुपए तुरंत नहीं लिए जाएंगे बल्कि इन पैसो को केंद्र सरकार किश्तो में सब्सिडी के रूप में वसूलेगी।
इसे सरकार और उनके अफसरों की बाजीगरी ही कहा जा सकता है कि जिस योजना के विज्ञापन में केद्र सरकार ने करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिये, उससे आम आदमी को कोई लाभ होता हुआ नजर नही आता। यदि कोई पीएम की उज्जवला योजना के अर्न्तगत कनेक्शन लेता है तो उसके खाते में तब तक सब्सिडी के पैसे नही डाले जायेगे जब तक गैस व चूल्हे की कीमत चुकता नही हो जाती। हां आम आदमी को केवल इतना लाभ जरूर मिलेगा कि खाली सिलेंडर व रेगुलेटर समेत अन्य खर्च जो पहले पेट्रोलियम कंपनी उठाती थी, अब वह सरकार उठायेगी। इसके अलावा इस योजना से आम आदमी को किसी भी प्रकार की कोई राहत नही मिलेगी।ये है ‘उज्जवला योजना’ का सच
No comments:
Post a Comment