Monday, May 2, 2016

दिल्ली:कांग्रेस की कोशिश बेकार,BSP की होगी अगली सरकार: माया

ब्रेक  न्यूज ब्यूरो
दिल्ली: 
बसपा सुप्रीमो  मायावती ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस किसी को भी चेहरा बना ले लेकिन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार उन्हीं की पार्टी की बनेगी। मायावती ने कहा कि सरकार तो बसपा  की ही बनेगी। कांग्रेस किसी का भी चेहरा प्रोजेक्ट करे।
उन्होंने कहा कि, “यूपी की जनता कह रही है कि अगर प्रदेश में लॉ एंड आर्डर दुरुस्त करना है तो अबकी बार बीएसपी की ओर से मायावती को लाओ। अब प्रियंका हों, सपा या बीजेपी, कोई भी सरकार हमारी ही बनेगी।”मायावती के इस बयान का करारा जवाब देते हुए यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा है कि कांग्रेस विधान सभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है, लिहाज़ा मायवती घबराई हुई हैं।
उन्होंने सीएम चेहरे के सवाल पर माया को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास नेताओं और बड़े चेहरों की कमी नही हैं। हमारे पास कई युवा चेहरे है  राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और यूपी में वक्त आने पर कांग्रेस सीएम का सही चेहरा पेश करेगी। जनता माया राज को जान गई mayawati

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...