Wednesday, January 24, 2018

पति को घर के बाहर बुलाने गई पत्नी ने देखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

Image result for image murder
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी. प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए अब यह कहना गलत नहीं होगा कि यूपी की कानून व्यवस्था लचर होती चली जा रही है. आए दिन अलग-अलग जिलों में एक के बाद एक अपराध इस बात की गवाही दे रहे हैं. तजा मामला वाराणसी से सामने आया है जहां बदमाशों ने डीएलडब्लू कैंपस में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के डीएलडब्ल्यू कैंपस की है. यहां आवास संख्या 679 में रहने वाले टीके मुकेश 38 वर्ष डीरेका के वर्कशॉप में फीटर के पद पर काम करते थे. देर रात करीब 11:00 बजे वह अपनी कार से अपने घर पहुंचे और गाड़ी बाहर खड़ी कर उसमें ही बैठे हुए थे. 
Image result for image murder
लेकिन जब काफी समय तक मुकेश घर के अन्दर नहीं गए तो उनकी पत्नी प्रिया उन्हें बुलाने बाहर आई. इसके बाद मुकेश की पत्नी ने आवाज लगाई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद पत्नी कार के पास गई और कार का दरवाजा खोला. गाड़ी में अंदर ड्राइविंग सीट पर टीके मुकेश औंधे मुंह पड़े हुए थे. यह देखते ही पत्नी ने शोर मचाना शुरु किया और आसपास के लोग भागते हुए वहां पहुंचे. लोगों ने उसी गाड़ी से उन्हें डीरेका स्थित अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना थाने में दी गई. जिसके बाद एसएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी ने कहा कि मृतक डीरेका कर्मचारी के अलावा कर्मचारी यूनियन का लीडर भी था. फिलहाल आरपीएफ से कैंपस में लगे सीसी कैमरे के फुटेज मांगे गए हैं. जिसके बाद जांच-पड़ताल की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से 2 पॉइंट 32 बोर के कारतूस भी मिले हैं. माना जा रहा है कि हमलावर कार में ही सवार था.

Sunday, January 21, 2018

सोती रही पुलिस दो गांवों में मौत और लूट का तांडव मचा गए डकैत

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई डकैती पर पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची भी नहीं थी, कि कारोरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने दो गांवों में धावा बोलकर पांच घरों को लूट लिया।

बंदूक की नोक पर लूटपाट कर रहे बदमाशों ने विरोध करने पर करीब आधा दर्जन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से गांव प्रधान की बेटे की मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती बदमाश लूटपाट करके फरार हो गए।

राजधानी क्षेत्र में एक के बाद एक डकैती की घटना ने पुलिस महकमें में हडकंप मचा दिया है। हाल ही में चिनहट थाना क्षेत्र में गुरुवार को पड़ी डकैती में बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी गई थी। इस मामले में अभी तक पुलिस के हा‌थ कोई सुराग नहीं लग सका है।

शनिवार देर रात दो गांवों में डकैती की सूचना मिलते ही एडीजी जोन अभय प्रसाद, आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार, सीओ मोहनलालगंज और थाना प्रभारी काकोरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां सभी का उपचार चल रहा है। डॉग स्‍क्वॉयड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम व फिंगर प्रिंट दस्ते ने भी घटनास्‍थल की छानबीन की।
फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एडीजी ने एसएसपी को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसएसपी ने काकोरी थाना प्रभारी यशकांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आधे घंटे के अंदर दो गांवों में पड़ी डकैती

गांव में दौड़ी शोक की लहर।
पहली डकैती शनिवार रात करीब दो बजे काकोरी के बनियाखेड़ा गांव में पड़ी। करीब दर्जन भर असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने गांव में जगत पाल के घर को निशाना बनाया। यहां बदमाशों ने असलहे की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर जेवर और नकदी लूट ली।

विरोध करने पर बदमाशों ने घरवालों को पीटकर घायल कर दिया। यहां लूटपाट करने के बाद डकैतो ने पड़ोसी इंद्रपाल और सुनील के घर को भी अपना शिकार बनाया। गांव वालों के मुताबिक डकैतों ने करीब आधे घंटे तक लूटपाट की और फरार हो गए।

एक के बाद बनाया दूसरे गांव को शिकार

मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स।
बनियाखेड़ा में वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने कटौली गांव पर धावा बोला। यहां फूलचंद के घर पर घरवालों को लहुलुहान कर जेवर और नगदी लूट ली। यहां से वह गांव के ही निवासी पुत्ती लाल के घर पहुंचे और लूटपाट की। इस दौरान ग्रामीण जाग गए और शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव के प्रधान हरिशंकर यादव का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक यादव उर्फ कोमल यादव गांव के बाहर की तरफ भागा। उसे भागता देख गांव के बाहर खड़े बदमाशों ने उसे गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

डकैतों के हमले से सहमें गांव वाले।
ग्रामीणों के मुताबिकए बदमाशों ने विरोध और फायरिंग के जबाव में करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की। डकैती की सूचना के बाद एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन काकोरी थानेदार सोते रहे। एसएसपी ने रात में ही सर्च अभियान चलाया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। 

लूट के बाद बिखरा सामान।
 इस सनसनीखेज मामले में गोली लगने और बदमाशों की पिटाई से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं ग्राम प्रधान के बेटे की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है

'पद्मावत' की रिलीज के विरोध बनारस में फूंका गया भंसाली का पुतला

null
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही क्षत्रिय  संगठन इसके खिलाफ एकजुट होने लगे हैं।
null
 वाराणसी में भी इस फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदलकर 'पद्मावत' कर देने और इसमें पांच संशोधन करने के बावजूद इसकी रिलीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

null

वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र के फत्तेपुर में शनिवार को राष्ट्रवादी प्रताप सेना ने पहले बैठक की उसके बाद पुतला  फूंका।
null
राष्ट्रवादी प्रताप सेना के संरक्षक शेर सिंह राणा ने लोगों से आह्वान किया कि जातिगत आरक्षण का विरोध करें। आरक्षण हर गरीब को दिया जाना चाहिए न कि जाति के आधार पर।उन्होंने कहा कि फिल्म पद्मावत का भी बहिष्कार किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज से जुड़े दर्जनों लोगों ने फिल्म पद्मावत को भारत के मान-स्वाभिमान के खिलाफ बताया। इनकी शिकायत थी कि फिल्म के जरिए भारतीय संस्कृति के साथ सुनियोजित साजिश की जा रही है।कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज से जुड़े दर्जनों लोगों ने फिल्म पद्मावत को भारत के मान-स्वाभिमान के खिलाफ बताया। इनकी शिकायत थी कि फिल्म के जरिए भारतीय संस्कृति के साथ सुनियोजित साजिश की जा रही है। 
 

पति 'पी कर बना हैवान', गर्भवती पत्नी की पीट कर की हत्या

null
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी के कानपुर शहर में नशे में धुत एक पत‌ि ने दर‌िंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपनी गर्भवती पत्नी काे डंडे से पीट-पीट कर माैत के घाट उतार द‌िया। सूचना पर पहुंची पुल‌िस ने अाराेपी पत‌ि अाैर उसकी मां काे ह‌िरासत में ल‌िया है।ब‌िल्हाैर सांभी कालिकापुरवा गांव में शुक्रवार रात नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला।कालिकापुरवा निवासी कन्हैया लाल का बेटा आनंद उर्फ भोला राजमिस्त्री है।
husband killed his pregnant wife
 आनंद की शादी 18 अप्रैल 2016 को नया निवादा अलियापुर गांव निवासी रामशंकर की बेटी ज्योति संग हुई थी।रामशंकर ने पुलिस को बताया कि आनंद अक्सर उसकी बेटी से मारपीट करता था। शुक्रवार रात नशे में धुत आनंद ने अपनी मां वाशा देवी की शह पर ज्योति से गाली-गलौज कर मारपीट की, जब ज्योति बेटे विवेक संग कमरे में चली गई तो रात में मां-बेटे ने लाठी-डंडों से उसकी पीटकर हत्या कर दी।  विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति और सास को हिरासत लिया। 
null
एसओ के बताया कि पति आनंद, ससुर कन्हैयालाल, सास वाशा देवी और दोनों ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर आनंद और वाशा देवी को हिरासत में लिया। कानपुर के बिल्हौर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
null
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के सांभी कालिकापुरवा गांव में शुक्रवार की रात नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति और सास को हिरासत लिया।सांभी ग्राम पंचायत के कालिकापुरवा गांव निवासी कन्हैया लाल को बेटा आनंद उर्फ भोला राजमिस्त्री है। आनंद की शादी 18 अप्रैल 2016 को नया निवादा अलियापुर गांव निवासी रामशंकर की बेटी ज्योति संग हुई थी। रामशंकर ने पुलिस को बताया कि आनंद अक्सर उसकी बेटी से मारपीट करता था।पड़ोसियों को 18 माह का नाती सूरज के रोने और ज्योति के न दिखाई देने पर घटना की जानकारी हुई। एसओ के बताया कि पति आनंद, ससुर कन्हैयालाल, सास वाशा देवी और दोनों ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आनंद और वाशा देवी को हिरासत में लिया।ज्योति का करीब 18 माह का दुधमुंहा बेटा सूरज का मां की मौत के बाद बेहाल है। वहीं, सूरज को अपने साथ रखने के लिए मायके और ससुराल पक्ष में तनातनी की स्थिति बनी हुई है। उधर, ज्योति की मौत से मायके पक्ष भी बेहाल है।

पुलिस भर्ती: लेटलतीफी ने तोड़े कई अभ्यर्थियों के सपने

Image result for image up police
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी पुलिस भर्ती में लेटलतीफी से कई अभ्यर्थी सिपाही बनने की रेस से बाहर हो गए हैं। 2013 के बाद पिछले पांच वर्ष में यह दूसरी भर्ती प्रक्रिया है। इससे पहले 2016 में सीधी भर्ती मेरिट के आधार पर हुई थी।

recruitment after five years break the dream of youngsters
जिसमें उन्हें मौका नहीं मिला था जिनके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कम थे। 2013 में जब वैकेंसी निकली थी उस समय कई अभ्यर्थियों की उम्र 18 नहीं थी लेकिन अब 2018 में वैकेंसी निकली है तो वह 22 साल की उम्र पार कर चुके हैं।
Image result for image up police
कुशीनगर के रहने वाले दीपक मिश्रा कहते हैं कि सपा सरकार ने मेरिट के आधार पर सिपाही की उस समय कम नंबरों की वजह से मैं सेलेक्ट नहीं हो पाया। उम्मीद थी कि 2017 में भाजपा सरकार वैकेंसी निकालेगी 2018 में अब जब भर्ती निकली है तो उम्र निकल गई।
यही शिकायत सुल्तानपुर के अतीक की भी है। उनका कहना है कि वह मई में 22 साल के होंगे जबकि भर्ती बोर्ड ने कहा है कि एक जुलाई को 22 साल पूरा करने वाले लोग आवेदन नहीं कर सकते। जब विज्ञापन जनवरी में निकला है तो आयु की सीमा जुलाई से क्यों तय हो रही है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...