टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी. प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए अब यह कहना गलत नहीं होगा कि यूपी की कानून व्यवस्था लचर होती चली जा रही है. आए दिन अलग-अलग जिलों में एक के बाद एक अपराध इस बात की गवाही दे रहे हैं. तजा मामला वाराणसी से सामने आया है जहां बदमाशों ने डीएलडब्लू कैंपस में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के डीएलडब्ल्यू कैंपस की है. यहां आवास संख्या 679 में रहने वाले टीके मुकेश 38 वर्ष डीरेका के वर्कशॉप में फीटर के पद पर काम करते थे. देर रात करीब 11:00 बजे वह अपनी कार से अपने घर पहुंचे और गाड़ी बाहर खड़ी कर उसमें ही बैठे हुए थे.
लेकिन जब काफी समय तक मुकेश घर के अन्दर नहीं गए तो उनकी पत्नी प्रिया उन्हें बुलाने बाहर आई. इसके बाद मुकेश की पत्नी ने आवाज लगाई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद पत्नी कार के पास गई और कार का दरवाजा खोला. गाड़ी में अंदर ड्राइविंग सीट पर टीके मुकेश औंधे मुंह पड़े हुए थे. यह देखते ही पत्नी ने शोर मचाना शुरु किया और आसपास के लोग भागते हुए वहां पहुंचे. लोगों ने उसी गाड़ी से उन्हें डीरेका स्थित अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना थाने में दी गई. जिसके बाद एसएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी ने कहा कि मृतक डीरेका कर्मचारी के अलावा कर्मचारी यूनियन का लीडर भी था. फिलहाल आरपीएफ से कैंपस में लगे सीसी कैमरे के फुटेज मांगे गए हैं. जिसके बाद जांच-पड़ताल की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से 2 पॉइंट 32 बोर के कारतूस भी मिले हैं. माना जा रहा है कि हमलावर कार में ही सवार था.
No comments:
Post a Comment