Friday, March 22, 2019

बंदी का खेल,आबकारी विभाग ने जमकर की वसूली, दुकानदारों ने ओवररेटिंग से कि वसूली की छतिपूर्ति


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी :  हर बार की तरह इस बार भी होली के त्योहार में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों से जमकर वसूली की। इंस्पेक्टर के नाम पर दो दिन में 13 लाख तो आबकारी स्टाॅफ के नाम पर 3 लाख की वसूली हुई। शराब दुकानदारों ने इस वसूली की छतिपूर्ति शराब की प्रति बोतल पर 10 रूपये से लेकिर सौ रूपये तक की ओवररेटिंग पर बेच कर की। यहीं नहीं हरियाणा की सस्ती शराब को यूपी मेड की बोतलों में पलटी कर शराब व्यपारियों ने एक ही दिन में लाखों रुपये के वारे-न्यारे किया। 
होली के त्योहार में शराब की मांग काफी बढ़ जाती है। पुरे साल में यही एक ऐसा मौका आता है जब शराब की बिक्री अन्य दिनों के अपेक्षा कई गुना बढ़ जाता है। आबकारी विभाग भी होली के इस त्योहार खूब भुनाता है। बाराबंकी में भी आबकारी विभाग ने इस त्योहार को खूब भुनाया। जिले तैनात विश्वासपात्र सिपाहियों को इस वसूली की जिम्मेदारी दी गयी थी। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि सिपाहियों ने शराब की प्रत्येक दुकानों से 6000 रूपये से लेकर 25 हजार रूपये तक की वसूली की। माॅडलशाॅप से सबसे ज्यादा पैसा एंठा गया। इस बात का फायदा उठाकर रात भर शराब की बिक्री गयी। माॅडलशाप, अंग्रेजी शराब की दुकान, बियर की दुकान व देशी शराब की दुकानदारों ने इस वसूली की छतिपूर्ति ओवररेटिंग से की। हैदरगढ़ त्रिवेदीगंज ,पोखरा,बड़वल,भिलवल,सुबेहा,कोठी,बदोसराय,रामनगर
,प्रत्येक दुकानों में शराब की हर बोतल पर 10 रूपये से लेकर 100 रूपये की ओवररेटिंग कर जमकर शराब बेची गयी। और तो और हरियाणा मेड की सस्ती अंग्रेजी शराब को यूपी मेड में पलटी कर शराब व्यपारियों ने यूपी सरकार के राजस्व का जमकर बंटाधार किया। आबकारी विभाग के जिम्मेदार वसूली में व्यस्त रहे। 

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...