Saturday, June 18, 2016

वाराणसी: दाह संस्कार के बाद विषाक्त खोवा खाने से 150 बीमार

वाराणसी. चौबेपुर थानाक्षेत्र के गौरा उपरवार में उस वक़्त अफरा तफरी मच ग्फायी, जब एक के बाद के कर लोइग बीमार पड़ने लगे। यह सभी डिहाइड्रेशन के शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी गांव की ही महिला के दाह-संस्कार के बाद विषाक्त खोवा खाया था। बीमार लोगों का इलाज चौबेपुर की निजी डिस्पेंसरियों, पीएचसी और वाराणसी के अस्पतालों में चल रहा है।
सैदपुर से आया था खोवा
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित गौरा उपरवार की रहने वाले लालता यादव की 60 वर्षीया पत्नी शनिचरा देवी की मौत हो गई थी। उनके दाह-संस्कार के बाद के बाद गाजीपुर के सैदपुर खोवा मण्डी से रामजनम यादव की दुकान से लाए  खोवा में चीनी मिलाकर सभी को जलपान के लिये दिया गया। इसको खाते ग्रामीणों को उल्टी दस्त शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिती भयावह हो गई। लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित  चौबेपुर कसबे में स्थित डिस्पेन्सरियां मरीजों से खचाखच भर गईं। हालत यह हो गई कि मेडिकल स्टोंरों से दवाएं खतम होने लगी।
पंद्रह 108 एम्बुलेंस लगीं अस्पताल पहुंचाने में
मिली जानकारी के मुताबिक़ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने के बाद ग्रामप्रधान कमलेश यादव ने 108 नं पर फोन करके स्थिती की जानकारी जिला स्वास्थय विभाग को दी। जिसके बाद महकमे में भी हडकंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में विभाग ने 15 एम्बुलेंस गौरा-उपरवार के लिए भेजीं। एम्बुलेंस चौबेपुर से मरीजों को वाराणसी शहर स्थित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल पहुंचाने में लग गईं। चौबेपुर पुलिस ने भी लोगों की मदद के लिए मोर्चा सम्हाला हुआ है।

दिल्लीः कोंडली नहर में दो लाशें मिलने से फैली सनसनी

दिल्ली की न्यू कोंडली नहर में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई. एक राहगीर ने पुलिस को लाशों के बारे में सूचना दी. लाशें एक पुरुष और महिला की हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूर्वी दिल्ली की न्यू कोंडली नहर में शनिवार की सुबह करीब 12.30 बजे एक महिला और एक पुरुष की लाश पानी पर तैर रही थी. तभी वहां से गुजर रहे एक शख्स ने लाशों को देखा और फौरन पुलिस को इस बात की खबर दी. कोंडली नहर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाशों को नहर से बाहर निकलवाया. मौके पर पुलिस ने बताया कि मृत महिला की उम्र करीब 35 साल और पुरुष की उम्र करीब 40 साल थी. पुलिस को शक है कि ये लाशें पीछे से बहती हुई आई हैं.
लाशें बुरी तरह से गल चुकी हैं. पुलिस ने दोनों लाशो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश भी कर रही है. पुलिस के मुताबिक आए दिन इस नहर से लावारिस लाशें बरामद होती रहती हैंपुलिस लाशों की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है

दिल्लीः लूट के बाद राहगीर का कत्ल

राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में सरेराह लूट के बाद एक राहगीर का कत्ल कर दिया गया. मृतक ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
लूट और हत्या की यह वारदात सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग इलाके की है. जहां बीती रात करीब दो बजे एक शख्स ट्रेन पकड़ने के लिए न्यू रोहतक रोड से होते हुए पैदल ही सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था.
जब वह एच.जी. ज्वैलर्स शोरूम के सामने पहुंचा, तभी कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका बैग और मोबाइल छीनने लगे. जब उस शख्स ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया और लूटपाट करके फरार हो गए.पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
ज्वैलर्स की दुकान पर मौजूद गार्ड ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंचती तब तक उस शख्स ने फुटपाथ पर ही दम तोड़ दिया. उसकी तलाशी में पुलिस को एक ट्रेन टिकट मिला है.
जिससे पता चला कि वो शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. और सराय रोहिल्ला स्टेशन से सुबह चार बजे की ट्रेन पकड़कर अपने घर जा रहा था. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दिल्लीः गोलीमार कर व्यापारी को लूटा

दिल्ली में बदमाशों ने एक व्यापारी को गोलीमार कर लाखों की लूट को अंजाम दे डाला. यह वारदात उस वक्त हुई जब व्यापारी अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से वापस घर की तरफ जा रहा था. उसने स्कूटी की डिग्गी में कैश रखा हुआ था.
लूट की यह वारदात दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की है. जहां व्यापारी रविंद्र कुमार की दुकान है. बीती रात करीब साढ़े दस बजे रविंद्र अपना पूरा कैश स्कूटी की डिग्गी में रख कर घर के लिए निकले थे. अभी वो कुछ ही दूर गए थे कि उनके पीछे एक स्कूटी पर सवार दो बदमाश लग गए.
उन दो बदमाशों ने रविंद्र को रोकने की कोशिश की लेकिन रविंद्र नहीं रुके. वे बदमाशों से बचाना चाह रहे थे. तभी बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गनीमत यह रही कि गोली उनके पैर में लगी. और गोली लगते ही रविंद्र अपनी स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े.
तभी एक बदमाश अपनी स्कूटी से उतरा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैऔर वह रविंद्र की स्कूटी उठाकर उस पर सवार हो गया. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल रविंद्र ने मोबाइल फोन से इस बात की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रविंद्र को अस्पताल पहुंचाया.
इस वारदात की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में रोष फैल गया. गुस्साए कारोबारियों ने उत्तम नगर थाने पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. पुलिस ने बामुश्किल व्यापारियों को शांत कराया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

लखनऊ : यूपी सरकार का कबूलनामा: ‘5 साल पहले 188 लोगों ने छोड़ा कैराना’

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी के कैराना से हुए कथित पलायन के मामले में शामली जिला प्रशासन द्वारा की गयी जांच में सामने आया है कि 346 परिवारों की सूची में से 188 ने करीब पांच साल पहले गांव छोड़ा था।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह द्वारा मुहैया करायी गयी 346 परिवारों की सूची में से यह पाया गया है कि 66 परिवारों ने 10 साल पहले कैराना छोड़ा था।
प्रवक्ता ने कहा, यह भी सामने आया है कि 60 परिवार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य कारणों से दूसरे स्थानों पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा, उक्त सूची में शामिल परिवारों में से 28 अभी भी कैराना में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सात परिवारों के नाम सूची में दो बार लिखे गए हैं और पांच लोग सरकारी सेवा में थे, जो सेवानिवृत होने के बाद शहर से चले गए हैं।
हालांकि जांच में यह बात सामने आयी है कि तीन मामलों में परिवारों को रंगदारी की धमकियां मिली थीं और पुलिस ने समय पर कार्रवाई की। कुछ मामलों में मुसलमान परिवार कैराना छोड़ रहे हैं और रोजगार तथा शिक्षा के लिए दूसरी जगह जा रहे हैं।

संभल : डीएम का अजीबो-गरीब फरमान, दफ्तर में जींस-टीशर्ट पहनने पर लगाया रोक

संभल : हरियाणा के बाद दफ्तरों में ड्रेसकोड का नया मामला यूपी के संभल जिले में सामने आया है. यहां सरकारी दफ्तर में अनुशासन बनाए रखने के लिए कर्मचारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. संभल के डीएम के इस अजीबो-गरीब फरमान की लोगों के बीच काफी चर्चा हैं .नियम तोड़ने पर पांच सौ रुपये जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, संभल के डीएम एनके सिंह चौहान ने अपने दफ्तर में सरकारी कर्मचारियों पर जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा धूम्रपान करने वालों पर भी लगाम कसी गई. आदेश में कहा गया है कि अगर कोई इन आदेश को तोड़ते हुए पाया गया तो उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
पान-गुटखा और धूम्रपान पर भी पाबंदी
चौहान ने बताया कि सरकारी दफ्तरों में अनुशासन बेहद जरूरी है. फिलहाल तो डीएम ऑफिस में यह व्यवस्‍था लागू की जा रही है कि कोई कर्मचारी जींसऔर टीशर्ट पहनकर नहीं आएगा. इसके अलावा कोई पान, गुटखा या सिगरेट का इस्तेमाल भी नहीं करेगा. नहीं सुधरे तो होगा निलंबन
उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी नियम तोड़ते हुए मिला तो उससे पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. अगर इसके बाद भी सुधार नहीं तो निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है. आम तौर पर सरकारी दफ्तरों में पान या गुटखे की पीक से चारों तरफ गंदगी का माहौल बना रहता था.

बाँदा : भूख से हो सकती है एक और 'नत्थू' की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बांदा। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ऐला गांव में कथित तौर पर भूख से हुई दलित नत्थू की मौत का मामला लोकसभा तक में उठ चुका है और यहां के जिला प्रशासन की खूब किरकिरी भी हो चुकी है। लेकिन, इसके बावजूद प्रशासन कोई सबक नहीं लिया गया। भूख की त्रासदी से नत्थू की मौत तो सिर्फ बानगी है। अब भी कई ऐसे परिवार हैं, जो फाकाकशी से जूझ रहे हैं। ऐसी ही फाकाकशी से नरैनी तहसील के राजापुर गांव में दलित रामस्नेही का परिवार भी जूझ रहा है।
रामस्नेही ने बताया कि उसके पिता पूरन के नाम ऊबड़-खाबड़ करीब आठ बीघा कृषि भूमि है। चार भाई हैं, दो भाई परदेस में मजदूरी कर रहे हैं, एक भाई हीरालाल अलग रह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल ढाई बीघे जमीन में गेहूं-जवा बोया था, जिसमें चार पसेरी गेहूं और सोलह पसेरी जवा पैदा हुआ है। पांच बीघे में ज्वार और अरहर बोई थी, जिसमें बीज तक वापस नहीं हुआ।
हालात ये हैं कि उसका परिवार एक-एक दाने को मोहताज है। उसे न तो कोटेदार अनाज दे रहा है और न ही प्रशासन उसकी सुनने को तैयार है। बस, एक ही जवाब दिया जा रहा कि अंत्योदय सूची में उसका नाम नहीं है। घर में अनाज न होने की वजह से उसने अपनी पत्नी और दो बच्चियों को उसके मायके भेज दिया है, जो बुधवार को वापस आए हैं। बकौल रामस्नेही, मनरेगा में करीब 2200 रुपये का काम किया है, लेकिन तीन माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया। एक माह पूर्व पड़ोस के बलदेव कोरी से 10 किलोग्राम चावल उधार लिया था।इसके बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता के कहने पर आपूर्ति निरीक्षक नरैनी ने पनगरा के कोटेदार लल्लू से 15 किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिलाया और तीन दिन पहले मोतियारी गांव के कोटेदार शिवदीन यादव ने 15 किलोग्राम चावल पैसे में दिया, गेहूं देने से मना कर दिया है। इस समय घर में सिर्फ सात-आठ किलोग्राम चावल बचा है।
उन्होंने बताया कि यह चावल ही खाकर बसर हो रहा है, चावल खत्म होने के बाद भूख मिटाने का अन्य कोई जरिया नहीं है। कई बार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा, लेकिन रसीद नहीं मिली। तहसील दिवसों में भी राशन दिलाए जाने की दरख्वास्त दी है, लेकिन अधिकारी नहीं सुनते।
बांदा के जिलाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर 09454417531 पर फोन कर ऐसे परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की सरकारी योजना की जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। नरैनी के उपजिलाधिकारी आर.के. सोनकर का कहना है कि असहाय और गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया है।
मोतियारी गांव के हल्का लेखपाल आनंद स्वरूप श्रीवास्तव का काम संभाल रहे रिटायर्ड लेखपाल गिरधारी ने बताया कि ग्राम प्रधान मोतियारी के यहां समाजवादी सूखा राहत खाद्य सामाग्री के छह किट रखे हुए हैं, लेकिन रामस्नेही का नाम अंत्योदय सूची में न होने की वजह से उसे नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठक 18 जून को आयोजित होगी, जिसमें ऐसे परिवारों को खाद्यान्न वितरण में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।यूपी में भूख से हो सकती है एक और

शादी से इनकार पर महिला ने पुरुष पर फेंका तेज़ाब


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
इस्लामाबाद. एकतरफा प्यार में लड़कियों पर तेज़ाब फेंकने के बहुत से मामले सुने होंगे लेकिन पाकिस्तान की एक महिला ने शादी से इनकार करने पर अपने पुरुष मित्र पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने तेज़ाब फेंकने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि सदाक़त अली नाम के व्यक्ति का मोमेल माई नाम की महिला से लम्बे समय से रिश्ता था, लेकिन जब शादी की बात आई तो अली ने इनकार कर दिया. इनकार से गुस्साई माई ने अली पर तेज़ाब फेंक दिया. इस हमले में अली 50 फीसदी जल गया है. माई का कहना है कि उसने खुद की सुरक्षा के लिए यह क़दम उठाया.
सदाक़त अली का मुल्तान के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पकिस्तान में तेजाब फेंके जाने के अनगिनत मामले होते रहते हैं यह अपने किस्म का पहला मामला है. यह पहली बार हुआ है कि किसी महिला ने पुरुष पर तेज़ाब फेंका है.माई ने जब सदाक़त पर तेज़ाब फेंका तो डर की वजह से वह अचानक घूम गया. इसका फायदा यह हुआ कि उसका चेहरा और सीना जलने से बाख गया. तेज़ाब ने उसकी पीठ को जला दिया है.
सदाक़त और माई दोनों शादी-शुदा हैं लेकिन लम्बे समय से दोनों में रिश्ता है. माई उससे शादी करना चाहती थी लेकिन सदाक़त ने अपनी गृहस्थी को उजाड़ने से इनकार कर दिया था.acid-attack-image

शाहजहांपुर : विधायक निधि से होगा गरीबों का इलाज : अखिलेश

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने जमकर अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में यूपी में एममबीबीएस की सीटें बढ़ कर दो गुनी हुई है. हम विधायक निधि से गरीबों का इलाज कराएंगे. इससे गरीबों को मदद मिलेगी.केंद्र की मदद से बनेगा यूपी में मेडिकल कॉलेज
अखिलेश ने शाहजहांपुर में एलोपैथिक मेडिकल का उद्दघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और और प्रदेश सरकार मिलकर अच्छा मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जिससे आने वाले समय में लोगों को फायदा मिलेगा बेहतर इलाज होगा.
यूपी में और बढ़ेंगी एममबीबीएस सीटें
अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में एममबीबीएस की और सीट बढ़ेंगी. इससे प्रदेश में डॉक्टर की कमी को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में भी इजाफा हुआ है. हमारी सरकार ने एम्स के लिए भी जमीन दी है, अगर और जरूरत पड़ेगी तो हम और जमीन देंगे.

महराजगंज : आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाया बीडीओ का पुतला

villegers burned bdo's statue

ग्रामीणों ने बीडीओ का पुतला जलाया।PC ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 महराजगंज ब्लाॅक मुख्यालय पर पिछले तीन दिनों से चल रहे आमरण अनशन में सम्मलित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ की शवयात्रा निकाली। शव को अर्थी पर रखकर मुख्यालय के चौराहे पर ले जाकर  घुमाया गया। 
ब्लाक परिसर में अर्थी को वापस लाकर बीडीओ कार्यालय के सामने गबन के आरोपियों पर रपट दर्ज कराने की मांग करते हुए दाह संस्कार कर दिया। इसी क्रम में अनशनकारियों के समर्थन में भाजपा नेता अशोक जायसवाल, कांग्रेस नेता अभिषेक जोशी, किसान नेता नागेंद्र शुक्ला आदि ने पहुंचकर प्रधान और सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पिछले बुधवार से बड़हरा शिवनाथ के लोग आमरण अनशन प  बैठे हैं। 

शुक्रवार को जब कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नही पहुंचा तो तमाम ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय का पुतला बनाकर बाजार में शवयात्रा निकाली और पुतला फूंक कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा ऐसे ही प्रदर्शन     किया जाएगा।

इस दौरान समर्थन में आए जनप्रतिनिधियों ने भी अफसरों पर पक्षपात का आरोपह लगाते हुए कहा कि जल्द ही इस मसले का हल होना चाहिए। ग्रामीणों के समर्थन में भाजपा नेता अशोक जायसवाल, कांग्रेस नेता अभिषेक जोशी, किसान नेता नागेंद्र शुक्ला आदि मौजूूद रहे।

बाराबंकी : मामूली बात को लेकर युवक को मरी गयी गोली

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी सतरिख के
नेवली चौराहे पर नाई की दुकान पर शेविंग करा रहे एक युवक को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से चौराहे पर दहशत फैल गई। दुकान पर मौजूद अन्य लोग घायल को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
सतरिख थानाक्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी रिंकू यादव (25) पुत्र श्रीराम यादव ने नेवली चौराहे पर होटल खोल रखा है। शुक्रवार दोपहर रिंकू यादव कैलाश नाई की दुकान पर शेविंग कराने के लिए बैठा था। उस समय दुकान पर प्रकाश, विपिन, पप्पू, कैलाश, संदीप, श्याम, गंगाराम आदि बैठे बातें कर रहे थे। इतने में भगवानपुर गांव का निवासी पिंटू (26) पुत्र शेखर बाइक से आया और बाइक को स्टार्ट छोड़कर कुर्सी पर बैठे रिंकू पर 315 बोर तमंचे से फायर झोंक दिया।

गोली की आवाज सुनते ही वहां पर भगदड़ मच गई। दुकान पर शेविंग कराने आए अन्य लोग भाग खड़े हुए। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गया। उसके साथियों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बाइक से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. अजय सिंह ने बताया कि युवक के शरीर के अंदर गोली नहीं मिली है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व चाय उधार न देने पर दोनों में कहासुनी हुई थी। पिंटू पर रिंकू का 400 रुपया बकाया था। इसी के चलते उसने होटल संचालक को गोली मार दी।

घायल के पिता सियाराम ने थाने पर आरोपी पिंकू के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सतरिख जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि होटल संचालक और  आरोपी के बीच उधारी को लेकर विवाद हुआ है। घायल के पिता सियाराम ने आरोपी पिंटू के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Friday, June 17, 2016

बाराबंकी : विवाद में गये सिपाही, दरोगा को ग्रामीणों ने पीटा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी :
लोनीकटरा थानाक्षेत्र के शाहपुर सिदवी गांव में शुक्रवार की सुबह जसकरन अपने सहन की भूमि पर दीवार का निर्माण करा रहे थे। ग्रामीणों की मानें तो इसी दौरान करीब दस बजे थाने के सिपाही सुरेंद्र यादव व एसआई रवींद्र वर्मा ने मौके पर पहुंच कर दीवार का निर्माण बंद करने को कहा।

जसकरन के पुत्र नीरज द्वारा विरोध करने पर सिपाही सुरेंद्र यादव व दारोगा रवींद्र वर्मा ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से बचने के लिए नीरज भाग कर पड़ोस में स्थित अपने चाचा संतलाल के घर में घुस गया। यहां संतलाल के पुत्र राजू से भी पुलिस की झड़प हो गई।

दोनों को पकड़ने के लिए सिपाही सुरेंद्र घर के अंदर पहुंच गया तथा वहां पर जम कर तोड़फोड़ व अभद्रता की। इसी से क्षुब्ध महिलाओं ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और सिपाही को जमकर पीटा। बाहर मौजूद एसआई रवींद्र ने सिपाही को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों को धमकाया और हाथापाई की।

जिससे ग्रामीणों ने दरोगा को भी धुन दिया। करीब आधे घंटे बाद लोनीकटरा थाने से एसआई इंतजार की अगुवाई में पहुंचे पुलिस बल ने कमरे का दरवाजा खुलवा कर सिपाही को बाहर निकाला तथा एसआई कोसाथ लेकर दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से सिपाही को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

पुलिस अब एक पक्ष को इस मामले में आरोपी बनाने की तैयारी में जुटी है। पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने बताया कि सिपाही घर के अंदर घुस गया और महिलाओं के कपड़े फाड़े, अभद्रता कर मारपीट और तोड़फोड़ की। थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक ने बताया कि विवादित भूमि पर दो पक्षों में समझौते के बाद शिकायत पर पुलिस मौके पर गई थी। उन्होंने क्षेत्र से बाहर होने की जानकारी देते हुए कहा थानस पर पहुंच कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

वीडियो क्लिपिंग बनाने से घबराए पुलिस वाले : बिना किसी लिखित शिकायत के दीवार ढहाने के दौरान जबरन कार्रवाई की वीडियो क्लिपिंग बनाए जाने से भड़की पुलिस के घर में घुसने से मामला बिगड़ा।

भूमि पर निर्मित दीवार को गिराने के लिए जसकरन के पुत्र नीरज को मारने-पीटने के दौरान इनका चचेरा भाई राजू मोबाइल फोन से वीडियो क्लिप बना रहा था। इस पर मोबाइल छीनने के लिए सिपाही उसके घर में पहुंच गया जहां महिलाओं से मारपीट होने पर उसका नेम प्लेट वहीं गिर गया। सिपाही को मुक्त करने के लिए पहुंची पुलिस को भी सिपाही के नेम प्लेट की याद नहीं आई।   

पुलिस के साथ मारपीट की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस वाले या ग्रामीण, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। - अब्दुल हमीद, पुलिस कप्तान

लखनऊ :पीके कांग्रेस को जिताएंगे, लेकिन ये है शर्त

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अगले वर्ष उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने का दम तो भर दिया है लेकिन हालात उनके खिलाफ होते नजर आ रहे हैं। इस समय कांग्रेस और प्रशांत किशोर दोनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सामने आ रही है।
मुख्यमंत्री पद

मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी चिंता का विषय

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस हाई कमान को मुस्लिम या ब्राह्मण चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ने की सलाह दी। कांग्रेस ने इस सलाह पर अमल करना भी शुरू किया और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। उस समय लग रहा था कि शीला दीक्षित यूपी में कांग्रेस का चेहरा बन सकती हैं। लेकिन कांग्रेस के उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया जब दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्‍ली सरकार की शिकायत पर शीला के खिलाफ जांच की मांग की फाइल भ्रष्‍टाचार निरोधी ब्‍यूरो (एसीबी) को भेज दी।
इसके बाद कांग्रेस में भरोसेमंद चेहरे की तलाश फिर शुरू हो गई जो शायद अभी तक ख़त्म नहीं हुई है। हालांकि कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को यूपी का प्रभारी बनाकर मुस्लिम वोट बैंक पर एक जाल फेंकने की कोशिश जरूर की है। कांग्रेस ने गुलाम नबी के कंधे पर बन्दूक रखकर पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की जीत के मुख्य सूत्राधार रहे मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है।

शिमला :प्रियंका के घर से सुरक्षा को खतरा बता रही है भाजपा

priyanka-gandhi
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
शिमला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा को यहां एक कॉटेज के निर्माण को दी गई अनुमति वापस लेने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि यह कॉटेज र्रिटीट के पास में है, जिससे ‘सुरक्षा को खतरा’ है। माशोब्रा स्थित र्रिटीट इमारत राष्ट्रपति का हॉलीडे रिसॉर्ट है, जहां शिमला दौरे के दौरान अन्य जाने माने लोगों को भी ठहराया जाता है।
इस रिट्रीट के पास कल्याणी हेलीपैड है, जो शिमला की पहाड़ी से केवल 15 किलोमीटर दूर है। इसका प्रयोग भारतीय वायुसेना के साथ ही सुरक्षा कारणों से वीवीआईपी की आवाजाही के लिए भी किया जाता है।
भाजपा नेता ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि सुरक्षा कारणों से र्रिटीट या कल्याणी हेलीपैड के आसपास के क्षेत्र में किसी तरह के निर्माण की अनुमति नहीं है।
उन्होंने पत्र में लिखा है, “अब, इस क्षेत्र में प्रियंका वाड्रा घर का निर्माण करा रही हैं, जो कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है।” पहले यहां पर एक दोमंजिला पांच कमरों के घर का निर्माण किया गया था, जिसे प्रियंका ने गिरवा दिया, क्योंकि वह परिवेश के अनुरूप घर का निर्माण करवाना चाहती हैं।
भारद्वाज ने कहा कि र्रिटीट के आसपास घर के निर्माण की अनुमति कई लोगों को सुरक्षा कारणों से नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “हालांकि अपने पारिवारिक रूतबे का फायदा उठाते हुए उन्होंने उच्च सुरक्षा क्षेत्र में निर्माण की अनुमति हासिल कर ली।”
सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा 13 से 15 जून तक शिमला में रहीं थीं और इस दौरान उन्होंने इस निर्माणाधीन इमारत का जायजा लिया था, जिसके इस साल पूरा होने की उम्मीद है।

सुल्तानपुर :जदयू सम्मेलन, पहुंचेंगे नीतीश कुमार

nitish-story_647_102515114906_110815113034
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सुल्तानपुर. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार यहां 18 जून को आहूत राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राज्यसभा सदस्य के.सी. त्यागी एवं आरसीपी सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया के साथ प्रदेश व जिले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, भ्रष्टाचार एवं भारी महंगाई से त्रस्त जनता रोजगार, उद्योगहीन स्थिति से हलकान है। अखिलेश सरकार अपनी नाकामियों को अखबारों में हर रोज विज्ञापन देकर छिपाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है। जनता सब समझती है।
उपाध्याय ने कहा कि बिहार की बदहाली दूर करने वाले नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा को भी बदलकर रख देंगे। पार्टी को जिस उत्साह से जनसहयोग मिल रहा है, वह प्रदेशवासियों के लिए शुभ संकेत है।

वाराणसी : विपक्ष में बैठना मंजूर , भाजपा में नहीं जायेंगे राजा भैया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में चुनाव के नजदीक आती धमक देखते हुए हर दल और हर पार्टी अपने खेमे को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। समाजवादी पार्टी हो या फिर कांग्रेस और फिर बीजेपी हर दल खुद को बढ़ाकर दिखाने की कोशिश में लगा हुआ हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी में दबी जुबान में चर्चा चल रही थी कि राजा भैया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।सपा सुप्रीमों के करीबी माने जाने वाले राजा भैया ने बीजेपी को जोर का झटका दिया है। राजा भैया ने साफ किया है कि वे विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे, लेकिन किसी भी कीमत पर बीजेपी में नहीं जाएंगे। दरअसल, राजनाथ के सीएम कैंडिडेट की चर्चा तेज होने के साथ ही राजा भैया के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं।
जब इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी तो उस दौरान भी नेता दबी जुबान से यही बात करते देखे गए। सोशल मीडिया पर राजाभैया के बीजेपी की चर्चाओं को जब बल मिला तो प्रतापगढ़ की राजनीति में भू-चाल सा आ गया। इसके बाद राजा भैया ने पहले इंदौर में मीडिया से साफ किया कि वे बीजेपी के साथ नहीं जाने वाले है।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि राजनाथ सिंह उनके करीबी और रिश्तेदार हैं, लेकिन मुलायम राजनीतिक गुरु हैं। ऐसे में उन्हें छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। इस संबंध में राजा भैया के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि राजा भैया अभी देश के बाहर हैं। उन्होंने साफ किया कि राजा भैया अभी बीजेपी में नहीं जाने वाले।
राजा भैया के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि राजा भैया विपक्ष में बैठने को तैयार हैं, लेकिन सपा का साथ नहीं छोड़ेंगे। राजनीति और व्यक्तिगत संबंध अलग हैं। वे राजनाथ के सारथी कभी नहीं बनेंगे, और सपा का साथ कभी नहीं छोड़ेगे।

Thursday, June 16, 2016

महराजगंज :बस खाई में गिरी 38 घायल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज सोनौली बॉर्डर से वीरगंज जनकपुर जा रही बस की पूर्व पश्चिम राजमार्ग नारायण घाट जिले के झारखोला में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। इससे बस पलट कर खाई में गिर गई। बस में सवार 38 लोग घायल हो गए। 
  इनमें पांच की हालत गंभीर है। घायलों में गोरखपुर के दो और बलिया जिले का एक भारतीय यात्री भी शामिल है। इनका इलाज चितवन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। नारायण घाट डीएसपी खेम राज ने बताया की बुधवार की रात सोनौली सीमा से यात्रियों को लेकर जनकपुर के झारखोला नामक स्थान पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधे टकरा गई।

इससे बस 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घायलों में तीन भारतीय यात्री संजीव कुमार और संतोषा कुमार निवासी खजनी गोरखपुर, नीरज राय निवासी बलिया भी शामिल हैं। 

बाराबंकी : बाबा परमानंद के घर कुर्की की तैयारी मेें जुटी पुलिस

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी देवा के ढोंगी बाबा परमानंद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाबा भले ही जेल की सलाखों के पीछे हो लेकिन अभी तक उसके पुत्र, पत्नी व एक शिष्य को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस अब बाबा के घर पर कुर्की करने की तैयारी में जुटी है। बाबा के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
देवा कोतवाली क्षेत्र के हर्रई निवासी रामशंकर तिवारी उर्फ परमानंद यहां आश्रम खोलकर महिलाओं को संतान प्राप्ति का लालच देकर यौन शोषण करता था। बाबा के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस बाबा के पुत्र, पत्नी व शिष्य संजय सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस अब बाबा के घर पर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है। बृहस्पतिवार को देवा कोतवाल जावेद खान व सीओ सिटी विशाल विक्रम सिंह ने इस मामले को लेकर बैठक कर रणनीति भी बनाई।

लखनऊ : 26 आई.ए.एस. 30 वरिष्ठ पीसीएस और 55 एसडीएम ट्रांसफर

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चल रहे प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में सरकार ने आज 26 आईएएस, 30 वरिष्ठ पीसीएस और 55 एसडीएम के तबादले कर दिए. आज हुए तबादलों में प्रदीप भटनागर को प्रमुख सचिव कृषि और चंद्रकांत को कमिश्नर आगरा बनाया गया है.
मोनिका गर्ग से महिला कल्याण हटाकर रेणुका कुमार को प्रमुख सचिव महिला कल्याण बनाया गया है. सुभाष चंद्र शर्मा सचिव स्वास्थ्य बनाए गए हैं. मुरली मनोहर लाल को कमिश्नर खाद्य औषधि विभाग का चार्ज दिया गया है.
गोरखपुर के डीएम ओ.एन. सिंह को विशेष सचिव लोक निर्माण बनाया गया है. सुखलाल भारती को एमडी हथकरघा निगम बनाया गया है. मनमोहन चौधरी विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा, रमाकांत पांडेय अपर निदेशक ट्रेनिंग अकादमी, सुरेश कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्राम्य विकास और चंद्रपाल सिंह सचिव लोक सेवा आयोग बनाये गए हैं.
प्रमोद कुमार को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, राजेंद्र कुमार सिंह को एमडी भूमि सुधार निगम बनाया गया है. संजय अग्रवाल से लीडा और उद्योग बंधु के एमडी का चार्ज ले लिया गया है. कंचन वर्मा सीईओ लीडा बनाई गईं. अलकनंदा दयाल को एमडी पिकप व ईडी उद्योग बंधु बनाया गया है.
आज हुए तबादलों में अजयदीप सिंह को एमडी यूपी डेस्को, अटल को राय विशेष सचिव वाणिज्य कर,आंद्रा वाम्सी सीडीओ इलाहाबाद, पुलकित खरे को सीडीओ वाराणसी और पीके शिबू को सीडीओ शाहजहांपुर बनाया गया है.
नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सीडीओ फर्रुखाबाद, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को विशेष सचिव खाद्य रसद, अपूर्वा दुबे को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली और सुनील कुमार वर्मा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा बनाया गया है.

दिल्ली : संगीत सोम के आने से हो सकता है विवाद

नई दिल्ली। कैराना से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाकर सुर्खियों में आए बीजेपी सांसद हुकुम सिंह अब इस मुद्दे को ठंडा करने में जुटे हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के विधायक संगीत सोम को भी कैराना आने से रोक दिया है। सोम को रोकने के पीछे हुकुम सिंह ने तर्क दिया है कि उनके आने से इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा।
गौरतलब है कि हुकुम सिंह ने ही सबसे पहले ये खुलासा किया था कि कैराना से हिंदू डर के मारे पलायन कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की सूची भी जारी की थी जिन्होंने इलाके से घर-बार छोड़कर कहीं और बसेरा बसा लिया। इसके बाद से ही इस मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है।इलाहाबाद में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी ये मुद्दा छाया रहा। बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल कैराना में जांच के लिए भी पहुंचा है। पार्टी के तेज-तर्रार नेता और मुजफ्फरनगर दंगों से चर्चा में आए विधायक संगीत सोम ने शुक्रवार को सरधना से कैराना तक निर्भय यात्रा निकालने का ऐलान किया हुआ है। लेकिन हुकुम सिंह ने सोम से अपील की है कि वे कैराना न आएं।
मेरठ में हुकुम सिंह ने आज कहा कि संगीत सोम के वहां आने से इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा इसलिए बेहतर यही है कि वे न आएं। गौरतलब है कि हुकुम सिंह की पलायन कर चुके हिंदुओं की सूची में कई खामियां हैं जो मीडिया में लगातार उजागर हो रही हैं। अब वे खुद भी कह रहे हैं कि ये मामला सांप्रदायिकता का नहीं बल्कि कानून व्यवस्था का है।

दिल्ली : पॉश इलाके की कोठी में डकैती, बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में डीएलएफ फार्म्स की आधी रात को एक कोठी में घुसकर बदमाशों ने एक बिजनेसमैन की हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश घर से कुछ कैश, मोबाइल और दूसरे कीमती सामान ले गए। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने फार्म्स से ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बदमाशों ने कोठी के सिक्योरिटी गार्ड और बिजनेसमैन के बुजुर्ग माता-पिता को क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर दिया था।
दक्षिण दिल्ली के बेहद पॉश इलाके में DLF फॉर्म्स के बंगला नंबर 3 में 38 साल के रोहन गुप्ता अपने बुज़ुर्ग माता पिता के साथ रहते थे। बुधवार रात करीब 12 बजे 5 बदमाश दीवार फांदकर बंगले के अंदर घुस गए। पहले बदमाशों ने रोहन की मां और पिता को क्लोरोफॉर्म सुंघाया और और पहली मंज़िल पर पहुंच गए। यहां मौजूद रोहन और बदमाशों के बीच पहले झड़प हुई। बाद में उन्होंने रोहन को मौत के घाट उतार दिया। रात करीब 2 बजे जब रोहन के बराबर वाली कोठी में रहने वाला परिवार अपनी गाड़ी से लौटा तो उन्होंने गॉर्ड को बेहोश पाया। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी 
सबसे पहले पांचों बदमाश काफी समय से खाली पड़े फार्म हाउस नंबर 4 में घुसे और उसकी दीवार कूदकर बंगला नंबर तीन यानि रोहन के बंगले के बाहर पहुंच गए। यहां जब सिक्योरिटी गॉर्ड भरत ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ही पिस्तौल तान दी और क्लोरोफॉर्म सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। बताया जा रहा है कि गार्ड को बेहोश करने के बाद बदमाश गेट फांदकर पहले रोहन के बंगले में घुसे और फिर किचन की जाली काटकर घर के बेडरूम तक पहुंच गए और फिर इस वारदात को अंजाम दिया।दिल्ली के पॉश इलाके की कोठी में डकैती, बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या!
फिलहाल पुलिस का कहना है कि रोहन की मौत की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी। पुलिस ने सभी पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ डकैती और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर हत्या की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 

Wednesday, June 15, 2016

बाराबंकी :अवैध असलहों के साथ तीन गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी सफदरगंज पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। बदमाशों में दो लखनऊ जिले के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने अत्याधुनिक छह असलहे व नौ कारतूस बरामद की हैं।
आरोपियों ने बताया है कि वे बिहार, जौनपुर और रायबरेली से असलहों की तस्करी कर यहां लाकर बेचते थे। पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। सीओ सिटी/क्राइम विशाल विक्रम सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में बताया कि सफदरगंज पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले तीन युवकोें को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए बदमाशों में जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार निवासी उत्तरगांव थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ, विशाल कनौजिया निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ व मुजीब अहमद निवासी ग्राम दादरा थाना सफदरगंज बाराबंकी शामिल है। पुलिस ने अपराधियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

असलहा तस्करों ने बताया कि बाहर से असलहों की तस्करी कर यहां बेचने में अच्छा फायदा होता है। बिहार व जौनपुर में तमंचा करीब दो हजार व फैक्ट्री मेडे पिस्टल 20 हजार के आसपास मिलती है। इसके बाद यहां पर तमंचा साढ़े तीन हजार व पिस्टल 35 हजार रुपये में बेचा जाता है। आरोपी करीब दो साल से इस कारोबार से जुड़े है।

वाराणसी : लाश दफनाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, एक दर्जन हिरासत में

वाराणसी. भेलूपुर थानाक्षेत्र के बजरडीहा के जक्खा में माहौल उस वक़्त तनावपूर्ण हो गया जब एक वर्ग के दो पक्षों में कब्रिस्तान में दफनाने को लेकर आपस में विवाद हो गया। मामला यहां तक बिगड़ गया कि कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच कुछ शरारत तत्वों पथराव कर दिया और पास खड़ी एक बाइक में आग लगा दी।
बजरडीहा में हुए इस बवाल की सूचना पाकर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच मोर्चा सम्हाला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यह सरार बवाल जक्खा में एक कब्रिस्तान में हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ इलाके की रहने वाली एक महिला की मौत के बाद, जब उसके परिजन शव को दफनाने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी बीच एक पक्ष ने जनाजा दफनाने के लिये खोदी हुई कब्र को दूसरे पक्ष ने पाट दिया।कब्रिस्तान में लगी भीड़
पहले तो काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा। इसी बीच कुछ लोगों ने वहां पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के चलते मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी। इस बीच उपद्रवियों ने वहां पर खड़ी एक बाइक को आग के हवाले भी कर दिया।बजरडीहा में बवाल की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी है पुलिस के लोगों ने स्थिति को नियंत्रित करने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है। इस बवाल की सूचना पाकर एसपी सिटी , एडीएम सिटी समेत 5 थानो की  फ़ोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।bajardiha
स्थानीय लोगों ने बताया कि पथराव में दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस उपद्रव में घयाल लोगों को इलाज के लिए शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल भेजा गया है।

गोरखपुर : 60 से जयदा एनकाउंटर करने वाले SSP ने मातहतों की गुंडई की कीमत चुकाई

गोरखपुर। मातहतों की गुंडई की कीमत आखिरकार जिले के के कप्तान ने सस्पेंड होकर चुकाई। गोरखपुर के एसएसपी अनंत देव को अपनी कप्तानी इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि उनके मातहतों ने सत्ताधारी दल के नेता के बेटे को बेरहमी से पीटा। अनंत देव वही पुलिस अफसर हैं, जिन्होंने यूपी एसटीएफ़ में रहते हुए 60 से जयदा एनकाउंटर किए हैं। अनंत देव ने ही ददुआ और ठोकिया जैसे आतंक का नाम बन चुके चंबल के डाकुओं का सफाया किया था। मामला बुधवार को जब सीएम के जनता दरबार में पहुंचा तो सीएम ने अनंत देव सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। कानपुर के एसपी इंटेलिजेंस रामलाल वर्मा को अनंत देव के स्थान पर गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है।anant dev
क्या है पूरा मामला?
मामला कैंट थाना के गोपलापुर इलाके की है । जहां हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के बगल में शोभा यादव की पुश्तैली मीन है। शोभा यादव का कहना है कि गोपाल यादव के परिजन उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते थे। बीती रात गोपाल यादव के परिजन उनकी जमीन पर कब्जे की नीयत से मिट्टी डाल कर पाट रहे थे।  इसका विरोध करने पर गोपाल यादव के बेटे गौरव यादव और उसके गुर्गो ने फायरिंग की थी  । इस फायरिंग में शोभा यादव का बड़ा भाई राम नयन यादव घायल हुआ था । जबकि शोभा यादव की तरफ से की गई फायरिंग में गोपाल यादव के रिश्तेदार चंद्रजीत यादव के पेट में गोली लगी थी।
दोषी पुलिस वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई629d0b39-e7af-428b-af89-b579e697edd9
घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया था। इसी पूरे मामले को लेकर कैंट थाने पर सपा के जिलाध्यक्ष के पुत्र की थाने मे हुई पिटाई की आरोप लगा कर सपा नेताओं और अधिवक्ताओं ने मंगलवार की रात मे कैंट थाने पर हँगामा खड़ा कर दिया औए कथित रूप से पिटाई करने वाले तीन चौकी इंचार्ज और एक सिपाही की निलंबन की मांग की। बाद मे कल चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर हँगामा शांत हुआ। गौरव यादव सपा के जिला सचिव और पेसे से अधिवक्ता भी है।जिला अस्पताल के बाहर सपा कार्यकर्ता
जनता दरबार में हुई सीएम से हुई शिकायत
इसके बाद पीड़ित गौरव यादव के परिजनों ने बुधवार को लगने वाले जनता दरबार में पहुंचा कर सीएम के सामने पूरा मामला रखा। पूरे मामले में मातहतों द्वारा किये गए उत्पीड़न के लिए एसएसपी को जिम्मेदार मानते हुए सीएम अखिएश यादव ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया तो वही सपाइयों में खुशी की लहर है। मंगलवार रात हंगामे के बाद इस मामले में मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप राय, बेतियाहाता चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी, जटेपुर चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह और सिपाही योगेश सिंह को निलंबित किया गया था।

मुंबई : गाली-गलौच वाले गीत पसंद नहीं : कनिका कपूर

मुंबई, . ‘बेबी डॉल’ और ‘चिट्टिइयां कलायां’ गीत से मशहूर हुई गायिका कनिका कपूर का कहना है कि उन्हें गाली-गलौच वाले गीत पसंद नहीं हैं और वह इन्हें ‘बेहद निम्न’ मानती हैं।
इन दिनों द्विअर्थी गीतों का चलन है। क्या वह ऐसे गीत गाना चाहेंगी? इस सवाल पर कनिका ने कहा, “मुझे गाली-गलौच वाले गीत पसंद नहीं हैं। मुझे वे बेहद निम्न लगते हैं..जब तक कि वे पटकथा का हिस्सा न हों, मैं यह नहीं करूंगी। मैं बोल्ड अर्थो वाले गीत नहीं गाऊंगी।”
गायिका ने कहा कि उनकी अब तक की यात्रा शानदार रही है।
उन्होंने कहा, “यह बेहद मजेदार यात्रा रही है और यह मेरे लिए बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। मैं आठ साल की उम्र से गा रही हूं। मुझे अभी काफी दूर जाना है।”
कनिका ने कहा, “एक गायिका के तौर पर मैं दिल से गाती हूं। मेरे लिए मेरा व्यापार मेरा संगीत है और मैं अपने लिए और अपनी आत्मा के लिए गाती हूं।Kanika-Kapoor-15

बुलंदशहर : प्रेमी का विरोध करने पर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. उसका पति उसके अवैध संबंध का विरोध करता था. इसलिए उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके की है. जहां 40 वर्षीय ज्ञान प्रकाश अपनी पत्नी देववती के साथ रहता था. इसी दौरान देववती के संबंध उसके पडोसी राजू के साथ हो गए. दोनों का प्रेम प्रसंग एक दिन ज्ञान प्रकाश की जानकारी में भी आ गया. ज्ञान ने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की. दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ.
बात यहीं खत्म नहीं हुई. देववती का प्रेमी राजू अब उसके घर आने लगा. एक बार ज्ञान प्रकाश ने दोनों को रंगेहाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. फिर झगडा हुआ लेकिन राजू का उसके घर आना बंद नहीं हुआ. आए दिन ज्ञान प्रकाश का इस बात को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था.
इसी बात से खफा होकर देववती ने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. बीती 11 जून की रात ज्ञान अपने खेत में था. इसी दौरान देववती, उसका प्रेमी राजू और एक पड़ोसन लोकेन्द्री योजना के तहत खेत में पहुंच गए. उन्होंने पहले वहां ज्ञान को शराब पिलाई. और फिर उसे नशा चढ़ जाने पर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी.
सबूत मिटाने के मकसद से तीनों ने मिलकर ज्ञान की लाश को खेत में ही ठिकाने लगा दिया. मंगलवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर खेत से ज्ञान की लाश बरामद की. पुलिस को लाश मिलने के बाद से ही हत्या की आशंका थी. जब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो ज्ञान प्रकाश की पत्नी देववती के राजू से अवैध संबंध होने की बात सामने आई.मृतक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कई बार पकड़ था

बरेली : बच्चों के विवाद में युवक की हत्या

बरेली जिले में बच्चों के खेल के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
हत्या की यह वारदात बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र की है. जहां लहिया गांव में मंगलवार को गांव में बच्चे एक साथ खेल रहे थे. खेल के दौरान बच्चों में मामूली बात पर विवाद हो गया. बात बढ़ने पर उनमें मारपीट हो गई.
कुछ वयस्क लोग वहां बीच बचाव कराने पहुंचे मगर उनके बीच में भी कहा सुनी होने लगी. उस वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शान्त करा दिया. लेकिन मारपीट के दौरान गोलू नामक लड़का घायल हो गया था. देर रात वह दर्द से कराहने लगा.
इस बात से दुखी होकर उसके घर वालों ने रात में ही दूसरे पक्ष के गंगाराम नामक व्यक्ति के घर में धावा बोल दिया और वहां जो भी सामने आया उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस हमले में 22 वर्षीय अमर सिंह नामक युवक की पिटाई से मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
जबकि उसके 50 वर्षीय पिता गंगाराम और 18 वर्षीय भाई धनपाल गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक (देहात) यमुना प्रसाद ने बताया कि अमर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने गंगाराम की तहरीर पर गांव के ही अमर पाल सिंह, सूरज पाल, बाबूराम और शिव सहाय नामक व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. 

मुजफ्फरनगर : नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक वहशी दरिंदे ने पहले 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया और बाद में उसके परिवार वालों को पुलिस से शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने लगा.
मामला मुजफ्फरनगर के शहरी इलाके का है. जहां रहने वाले आबिद नामक एक शख्स ने मंगलवार को एक 6 साल की बच्ची का उसके घर से अपहरण कर लिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
जब बच्ची रात तक घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचित किया. करीब एक घंटे बाद बच्ची एक सुनसान जगह पर बेहोश हालत में बरामद हुई.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बच्ची को होश आने पर सारा माजरा सामने आ गया. उसके परिजनों ने फौरन पुलिस के पास जाकर आबिद के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद आरोपी पीड़ित बच्ची के माता-पिता को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने लगा.
पुलिस ने जाल फैलाकर आरोपी को शहर से ही गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को मेडिकल के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बस्ती : जवाहरबाग कांड का शार्प शूटर चन्दन बोस पत्नी सहित गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती।(पारसनाथ मौर्या / के . एन पाठक )
 मथुरा में पिछले दिनों हुए जवाहरबाग कांड मामले के आरोपी चन्दन बोस और उसकी पत्नी को बुधवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर सिंह ने बताया कि जवाहरबाग कांड मामले में आरोपी चन्दन बोस और उसकी पत्नी सुमन को जिले की स्वाट टीम और परशुरामपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में कैथवलिया गांव में सुबह गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बोस को जवाहरबाग में अवैध कब्जा करने वालों का द्वितीय कमांडर बताया जा रहा है। वह उस कांड के बाद से ही फरार था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को मथुरा ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि गत दो जून को मथुरा में उद्यान विभाग के 270 एकड़ क्षेत्र में फैले जवाहरबाग को अवैध कब्जेदारों से खाली कराने गये पुलिस तथा प्रशासनिक दल पर हमला किया गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी और थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हो गये थे। जवाबी कार्रवाई में 27 उपद्रवी भी मारे गये थे। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिये सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा की अगुवाई में आयोग गठित किया है।
मथुरा कांड का एक और आरोपी चंदन बोस बस्ती से गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने बुधवार को पत्नी सहित चंदन को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया. चंदन मास्टरमाइंड रामवृक्ष का करीबी और शार्प शूटर है .मथुरा कांड में चंदन की अहम भूमिका रही है. इसी ने एसओ संतोष यादव को गोली मारी थी. बुधवार को पुलिस ने चंदन के अलावा 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
चंदन को क्राइम ब्रांच और परशुरामपुर पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया. बाद में मथुरा पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया. यह रामवृक्ष के कैंप का मास्टर ट्रेनर था
.मास्टरमाइंड पहले ही मारा गया
हिंसा का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव पहले ही मारा जा चुका है. पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है, जिन्होंने रामवृक्ष के साथ मिलकर इस अतिक्रमण में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
जवाहरबाग कांड का फरार आरोपी पत्नी सहित गिरफ्तार

महराजगंज : खसरा ने दी दस्तक 1 की मौत 50 से ज्यादा बीमार,जिम्मेदार बने अंजान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज जिले के कोल्हुई के महुआरी के टोला प्रसादचक में खसरे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 50 लोग बीमारी की गिरफ्त में हैं। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के महुआरी के टोला प्रसादचक में करीब एक माह से खसरा फैला हुआ है।लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग से किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है ।

अब तक करीब 50 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। एक हफ्ता पूर्व 45 वर्षीय पंचम खसरे की चपेट में आ गए। मंगलवार भोर में बीमारी ने उनकी जान ले ली। टोले के अनिल, अजय,  अक्षयलाल  सहित दर्जनों बच्चे खसरे से पीड़ित हैं। पंचम की मौत से ग्रामवासी दहशत में हैं तो वहीं उसका परिवार मुसीबतों में घिर गया है। घर का कमाऊ शख्स खोने के बाद गृहस्‍थी कैसे चलेगी, सबको यही चिंता है। गांव में एक महीने से संक्रमण फैला है। फिर भी जिम्मेदारो के कान पर ज़ू तक नहीं रेंगी ।

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कई बार सूचना देने के बावजूद कोई भी स्वास्थ्य कर्मी गांव तक नहीं पहुंचा।  ऐसे में दहशतजदा ग्रामीणों में स्वास्‍थ्य महकमे के खिलाफ काफी आक्रोश है।  ऐसा ही रहा तो कभी भी ग्रामीणों का में आक्रोश भड़क सकता  है। स्वस्थ्य विभाग अंजान बना हुवा है । जिम्मेदारो को अभी तक इसकी भनक भी नहीं लगी है ।
रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज

बाराबंकी : सफदरगंज पुलिस ने असलहा तस्करों को पकड़ा

Found illegal cache of artillery, five detained

क्राइम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले की सफदरगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से देशी व विदेश ब्रांड के आधा दर्जन से भी अधिक अत्याधुनिक अवैध असलहे बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो बुधवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
जिले में करीब एक साल पहले भी पुलिस ने अवैध असलहे बरामद किए थे। उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में कुछ आजमगढ़ निवासी थे। पुलिस को पता लगा था कि यह असलहे पश्चिम बंगाल व मुंगेर, बिहार से लाए जा रहे हैं। एक बार फिर पुलिस के हत्थे अवैध असलहोें की खेप लगी है।

पुलिस विभाग के विश्वस्त सूत्रों की माने तो सफदरगंज पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर वहां से पांच युवकोें को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से करीब आधा दर्जन अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में रिवाल्वर व पिस्टल बताए जा रहे हैं।

पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों व असलहों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी अभी इस बारे मेें कुछ भी नहीं बता रहा है। एसपी अब्दुल हमीद का कहना है कि पुलिस टीम अपराध नियंत्रण पर काम कर रही है जल्द ही कुछ अपराधी पकड़े जाएंगे। असलहों की बरामदगी के बारे में कप्तान ने इंकार किया है।बरामद जखीरा में कई विदेशी पिस्टल होने की सम्भावना है ।

Tuesday, June 14, 2016

यूपी चुनाव में प्रियंका को कांग्रेस की कमान सौंपने से क्या बदलेगी पार्टी की किस्मत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने आस्तीनें चढ़ा ली हैं। बिसात पर मोहरे बिछाए जा रहे हैं। महारथी अपनी जगह तैनात हो रहे हैं। सभी पार्टियों के लिए ये चुनाव सत्ता की लड़ाई है, सिवाय कांग्रेस के। कांग्रेस के लिए तो ये अस्तित्व बचाए रखने की चुनौती है। इसीलिए कांग्रेस का हरेक कदम उसके भविष्य की नींव माना जा रहा है।
इस चुनाव में प्रशांत किशोर कांग्रेस के सारथी बने हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरा कर दिखाते हैं। इन प्रशांत किशोर का ही सुझाव है कि कांग्रेस को अपनी इस बाजी में जान फूंकना है तो प्रियंका गांधी को मैदान में उतारना होगा। अब बड़ा सवाल यही है कि क्या प्रियंका चुनाव मैदान में उतरेंगीं? अगर हां, तो किस रूप में।प्रियंका अबतक चुनावी मैदान में उतरती रही हैं, पर अपनी मां और भाई की सारथी बनकर। लेकिन इस बार क्या वो कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगी? इसी सवाल के जवाब का सभी को इंतजार है। इसके बाद का सवाल ये है कि प्रियंका गांधी अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरती हैं, तो कांग्रेस को कितना फायदा होगा?
प्रियंका की शख्सियत को देखें तो यकीनन कांग्रेस उनके मैदान में आने से बड़ा मैदान मार सकती है। इसकी दो वजहें हैं। पहला तो खुद प्रियंका का वजूद ही है, जिसमें लोग पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अक्स देखते हैं। दूसरी वजह उनका व्यक्तित्व है। राहुल के उलट, वे लोगों से जुड़ने की कला में माहिर हैं। राजनीतिक विरोधियों को उन्हीं की शैली में जवाब देना जानती हैं।
प्रियंका ने जब भी रायबरेली और अमेठी में मां सोनिया गांधी व भाई राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की कमान संभाली है, उन्हें कामयाबी मिली है। उनकी चुनावी व्यवस्था के आगे दिग्गज पस्त होते रहे हैं। ऐसे में अगर प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस का चेहरा बनती हैं या चुनाव प्रचार की कमान संभालती हैं तो वो कांग्रेस को वो संजीवनी दे पाएंगी जिसका पार्टी को लंबे समय से इंतजार है।प्रियंका को यूपी चुनाव में कांग्रेस की कमान सौंपने से क्या बदलेगी पार्टी की किस्मत? 

बलिया : बरसात नजदीक और सडको का ये हाल


कुंवर सिंह चौराहा से डीएम आवास तक जाने वाली जर्जर सड़क। PC ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बलिया

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बलिया मानसून करीब है, लेकिन नगर की सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। पूरी सड़क में कदम-कदम पर गड्ढे हैं। जर्जर सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहीं हैं। इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। आलम यह है कि बार-बार नगर की सड़कों को दुरुस्त करने का आश्वासन नगरपालिका द्वारा दिया जाता रहा है।  मानसून नजदीक आने को है फिर भी नगर की कई सड़के अब भी जर्जर बनी हुई है। जिससे बरसात के दिनों में ये सड़के जानलेवा साबित हो सकती हैं। बरसात में चारो ओर तालाबो जैसा द्रश्य नजर आयेगा
नगर की सड़क कितनी जर्जर है यह किसी को बयां करने की जरूरत नहीं है। सड़कें क्यों नहीं बन रही है, कहां से दिक्कत आ रही है इस पर कोई खुलकर कहने को तैयार नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक तरफ तो प्रदेश की सपा सरकार विकास का ढिंढोरा पीटने में पीछे नहीं हट रही है। लेकिन नगर का आलम यह है कि यहां का विकास कार्य प्रभावित पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ऐसा नहीं है कि नगर की सड़कों को बनाने के लिए नगरपालिका के पास पैसा नहीं है। लेकिन जब से टेंडर विवाद हुआ है, तब से अब तक कई बार टेंडर करने के बाद निरस्त कर दिया गया। अब फाइल डीएम के पास रुकी हुई है। तीन-तीन बार टेंडर निरस्त होना और फाइल डीएम के यहां लंबित होना यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

अब एक सप्ताह के अंदर मानसून आने वाला है। ऐसे में दूर-दूर तक जर्जर सड़कों को बनने की संभावना नहीं है। लोग यह मान कर चल रहे हैं कि इस बारिश के मौसम में भी नगर की कई सड़कें जर्जर होने के कारण जानलेवा साबित हो सकती हैं।
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बलिया

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...