Wednesday, June 15, 2016

मुंबई : गाली-गलौच वाले गीत पसंद नहीं : कनिका कपूर

मुंबई, . ‘बेबी डॉल’ और ‘चिट्टिइयां कलायां’ गीत से मशहूर हुई गायिका कनिका कपूर का कहना है कि उन्हें गाली-गलौच वाले गीत पसंद नहीं हैं और वह इन्हें ‘बेहद निम्न’ मानती हैं।
इन दिनों द्विअर्थी गीतों का चलन है। क्या वह ऐसे गीत गाना चाहेंगी? इस सवाल पर कनिका ने कहा, “मुझे गाली-गलौच वाले गीत पसंद नहीं हैं। मुझे वे बेहद निम्न लगते हैं..जब तक कि वे पटकथा का हिस्सा न हों, मैं यह नहीं करूंगी। मैं बोल्ड अर्थो वाले गीत नहीं गाऊंगी।”
गायिका ने कहा कि उनकी अब तक की यात्रा शानदार रही है।
उन्होंने कहा, “यह बेहद मजेदार यात्रा रही है और यह मेरे लिए बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। मैं आठ साल की उम्र से गा रही हूं। मुझे अभी काफी दूर जाना है।”
कनिका ने कहा, “एक गायिका के तौर पर मैं दिल से गाती हूं। मेरे लिए मेरा व्यापार मेरा संगीत है और मैं अपने लिए और अपनी आत्मा के लिए गाती हूं।Kanika-Kapoor-15

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...