नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में डीएलएफ फार्म्स की आधी रात को एक कोठी में घुसकर बदमाशों ने एक बिजनेसमैन की हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश घर से कुछ कैश, मोबाइल और दूसरे कीमती सामान ले गए। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने फार्म्स से ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बदमाशों ने कोठी के सिक्योरिटी गार्ड और बिजनेसमैन के बुजुर्ग माता-पिता को क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर दिया था।
दक्षिण दिल्ली के बेहद पॉश इलाके में DLF फॉर्म्स के बंगला नंबर 3 में 38 साल के रोहन गुप्ता अपने बुज़ुर्ग माता पिता के साथ रहते थे। बुधवार रात करीब 12 बजे 5 बदमाश दीवार फांदकर बंगले के अंदर घुस गए। पहले बदमाशों ने रोहन की मां और पिता को क्लोरोफॉर्म सुंघाया और और पहली मंज़िल पर पहुंच गए। यहां मौजूद रोहन और बदमाशों के बीच पहले झड़प हुई। बाद में उन्होंने रोहन को मौत के घाट उतार दिया। रात करीब 2 बजे जब रोहन के बराबर वाली कोठी में रहने वाला परिवार अपनी गाड़ी से लौटा तो उन्होंने गॉर्ड को बेहोश पाया। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी
सबसे पहले पांचों बदमाश काफी समय से खाली पड़े फार्म हाउस नंबर 4 में घुसे और उसकी दीवार कूदकर बंगला नंबर तीन यानि रोहन के बंगले के बाहर पहुंच गए। यहां जब सिक्योरिटी गॉर्ड भरत ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ही पिस्तौल तान दी और क्लोरोफॉर्म सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। बताया जा रहा है कि गार्ड को बेहोश करने के बाद बदमाश गेट फांदकर पहले रोहन के बंगले में घुसे और फिर किचन की जाली काटकर घर के बेडरूम तक पहुंच गए और फिर इस वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि रोहन की मौत की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी। पुलिस ने सभी पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ डकैती और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर हत्या की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment