ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती।(पारसनाथ मौर्या / के . एन पाठक )
मथुरा में पिछले दिनों हुए जवाहरबाग कांड मामले के आरोपी चन्दन बोस और उसकी पत्नी को बुधवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर सिंह ने बताया कि जवाहरबाग कांड मामले में आरोपी चन्दन बोस और उसकी पत्नी सुमन को जिले की स्वाट टीम और परशुरामपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में कैथवलिया गांव में सुबह गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बोस को जवाहरबाग में अवैध कब्जा करने वालों का द्वितीय कमांडर बताया जा रहा है। वह उस कांड के बाद से ही फरार था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को मथुरा ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि गत दो जून को मथुरा में उद्यान विभाग के 270 एकड़ क्षेत्र में फैले जवाहरबाग को अवैध कब्जेदारों से खाली कराने गये पुलिस तथा प्रशासनिक दल पर हमला किया गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी और थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हो गये थे। जवाबी कार्रवाई में 27 उपद्रवी भी मारे गये थे। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिये सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा की अगुवाई में आयोग गठित किया है।
मथुरा कांड का एक और आरोपी चंदन बोस बस्ती से गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने बुधवार को पत्नी सहित चंदन को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया. चंदन मास्टरमाइंड रामवृक्ष का करीबी और शार्प शूटर है .मथुरा कांड में चंदन की अहम भूमिका रही है. इसी ने एसओ संतोष यादव को गोली मारी थी. बुधवार को पुलिस ने चंदन के अलावा 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
चंदन को क्राइम ब्रांच और परशुरामपुर पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया. बाद में मथुरा पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया. यह रामवृक्ष के कैंप का मास्टर ट्रेनर था
.मास्टरमाइंड पहले ही मारा गया
हिंसा का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव पहले ही मारा जा चुका है. पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है, जिन्होंने रामवृक्ष के साथ मिलकर इस अतिक्रमण में सक्रिय भूमिका निभाई थी.
No comments:
Post a Comment