Tuesday, June 14, 2016

बलिया : बरसात नजदीक और सडको का ये हाल


कुंवर सिंह चौराहा से डीएम आवास तक जाने वाली जर्जर सड़क। PC ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बलिया

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बलिया मानसून करीब है, लेकिन नगर की सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। पूरी सड़क में कदम-कदम पर गड्ढे हैं। जर्जर सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहीं हैं। इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। आलम यह है कि बार-बार नगर की सड़कों को दुरुस्त करने का आश्वासन नगरपालिका द्वारा दिया जाता रहा है।  मानसून नजदीक आने को है फिर भी नगर की कई सड़के अब भी जर्जर बनी हुई है। जिससे बरसात के दिनों में ये सड़के जानलेवा साबित हो सकती हैं। बरसात में चारो ओर तालाबो जैसा द्रश्य नजर आयेगा
नगर की सड़क कितनी जर्जर है यह किसी को बयां करने की जरूरत नहीं है। सड़कें क्यों नहीं बन रही है, कहां से दिक्कत आ रही है इस पर कोई खुलकर कहने को तैयार नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक तरफ तो प्रदेश की सपा सरकार विकास का ढिंढोरा पीटने में पीछे नहीं हट रही है। लेकिन नगर का आलम यह है कि यहां का विकास कार्य प्रभावित पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ऐसा नहीं है कि नगर की सड़कों को बनाने के लिए नगरपालिका के पास पैसा नहीं है। लेकिन जब से टेंडर विवाद हुआ है, तब से अब तक कई बार टेंडर करने के बाद निरस्त कर दिया गया। अब फाइल डीएम के पास रुकी हुई है। तीन-तीन बार टेंडर निरस्त होना और फाइल डीएम के यहां लंबित होना यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

अब एक सप्ताह के अंदर मानसून आने वाला है। ऐसे में दूर-दूर तक जर्जर सड़कों को बनने की संभावना नहीं है। लोग यह मान कर चल रहे हैं कि इस बारिश के मौसम में भी नगर की कई सड़कें जर्जर होने के कारण जानलेवा साबित हो सकती हैं।
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बलिया

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...