Friday, June 17, 2016

सुल्तानपुर :जदयू सम्मेलन, पहुंचेंगे नीतीश कुमार

nitish-story_647_102515114906_110815113034
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सुल्तानपुर. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार यहां 18 जून को आहूत राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राज्यसभा सदस्य के.सी. त्यागी एवं आरसीपी सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया के साथ प्रदेश व जिले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, भ्रष्टाचार एवं भारी महंगाई से त्रस्त जनता रोजगार, उद्योगहीन स्थिति से हलकान है। अखिलेश सरकार अपनी नाकामियों को अखबारों में हर रोज विज्ञापन देकर छिपाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है। जनता सब समझती है।
उपाध्याय ने कहा कि बिहार की बदहाली दूर करने वाले नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा को भी बदलकर रख देंगे। पार्टी को जिस उत्साह से जनसहयोग मिल रहा है, वह प्रदेशवासियों के लिए शुभ संकेत है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...