Wednesday, June 15, 2016

मुजफ्फरनगर : नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक वहशी दरिंदे ने पहले 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया और बाद में उसके परिवार वालों को पुलिस से शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने लगा.
मामला मुजफ्फरनगर के शहरी इलाके का है. जहां रहने वाले आबिद नामक एक शख्स ने मंगलवार को एक 6 साल की बच्ची का उसके घर से अपहरण कर लिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
जब बच्ची रात तक घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचित किया. करीब एक घंटे बाद बच्ची एक सुनसान जगह पर बेहोश हालत में बरामद हुई.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बच्ची को होश आने पर सारा माजरा सामने आ गया. उसके परिजनों ने फौरन पुलिस के पास जाकर आबिद के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद आरोपी पीड़ित बच्ची के माता-पिता को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने लगा.
पुलिस ने जाल फैलाकर आरोपी को शहर से ही गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को मेडिकल के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...