Tuesday, June 14, 2016

बाराबंकी : युवती का अपहरण, बेहोशी हालत में सड़क पर फेंका गैंग रेप की आशंका

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी कोठी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती का रविवार रात कार सवार युवकोें ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद देर रात वह असंद्रा थानाक्षेत्र के नसीपुर गांव के समीप हैदरगढ़ मार्ग पर घायल अवस्था मेें बेहोशी की हालत में पड़ी मिली है।
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। युवती के पिता ने गैंगरेप आरोप लगाया है लेकिन पुलिस को इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने तीन सगे   भाइयों पर मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। पुलिस इसे प्रेम संबंध व मारपीट का मामला बता रही है।

कोठी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती रविवार की रात करीब आठ बाग की तरफ निकली थी। इसके बाद करीब 12 बजे रात को युवती असंद्रा थानाक्षेत्र में नसीपुर गांव के पास हैदरगढ़ मार्ग पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। उसके कपड़े भी अस्तव्यस्त थे। युवती को इस हालत में देख यहां के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद पहुंची असंद्रा पुलिस ने युवती की हालत देख उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में युवती ने पुलिस को बताया कि शाम को वह बाग की तरफ निकली थी तभी कुछ लोग कार से आए और जबरन उसे कार के अंदर ढकेल दिया। कार में उसके मुंह एक कपड़ा रखा जिसके बाद वह बेहोशी की हालत में आ गई। उसके शरीर पर चोट और खरोंच के निशान हैं।

पुलिस का कहना है कि युवती के पिता ने बेटी के साथ तीन भाइयोें द्वारा मारपीट करने की तहरीर दी गई थी जिस पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है जबकि जिला अस्पताल में युवती के पिता ने कहा कि उसकी बेटी को नूरपुर निवासी तीन भाइयों ने किडनैप किया है।

उसके साथ बेहोशी के हालत में तीनों ने गैंगरेप किया और फिर सड़क पर फेंक कर भाग निकले। कहा कि उस गांव में हमारी रिश्तेदारी पड़ती है। जब भी हमारी बेटी वहां जाती थी उसको सब परेशान करते थे।

एसओ असंद्रा अरूण द्विवेदी का कहना है कि जिस युवती के साथ तीन भाईयों ने मारपीट की है उनमेें एक भाई से युवती का प्रेम संबंध है। एसओ का कहना है कि एक युवक के साथ युवती अपने मन से गई थी जिसके बाद युवक के दो भाईयोें दोनों को देखा तो युवती की पिटाई कर दिया और जब युवती बेहोश हो गई तो उसे सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले।  इसी कारण पुलिस द्वारा मारपीट व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित के पिता पर कोई दबाव नहीं डाला गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...