Saturday, June 18, 2016

दिल्लीः कोंडली नहर में दो लाशें मिलने से फैली सनसनी

दिल्ली की न्यू कोंडली नहर में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई. एक राहगीर ने पुलिस को लाशों के बारे में सूचना दी. लाशें एक पुरुष और महिला की हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूर्वी दिल्ली की न्यू कोंडली नहर में शनिवार की सुबह करीब 12.30 बजे एक महिला और एक पुरुष की लाश पानी पर तैर रही थी. तभी वहां से गुजर रहे एक शख्स ने लाशों को देखा और फौरन पुलिस को इस बात की खबर दी. कोंडली नहर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाशों को नहर से बाहर निकलवाया. मौके पर पुलिस ने बताया कि मृत महिला की उम्र करीब 35 साल और पुरुष की उम्र करीब 40 साल थी. पुलिस को शक है कि ये लाशें पीछे से बहती हुई आई हैं.
लाशें बुरी तरह से गल चुकी हैं. पुलिस ने दोनों लाशो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश भी कर रही है. पुलिस के मुताबिक आए दिन इस नहर से लावारिस लाशें बरामद होती रहती हैंपुलिस लाशों की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...