ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज जिले के कोल्हुई के महुआरी के टोला प्रसादचक में खसरे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 50 लोग बीमारी की गिरफ्त में हैं। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के महुआरी के टोला प्रसादचक में करीब एक माह से खसरा फैला हुआ है।लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग से किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है ।
अब तक करीब 50 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। एक हफ्ता पूर्व 45 वर्षीय पंचम खसरे की चपेट में आ गए। मंगलवार भोर में बीमारी ने उनकी जान ले ली। टोले के अनिल, अजय, अक्षयलाल सहित दर्जनों बच्चे खसरे से पीड़ित हैं। पंचम की मौत से ग्रामवासी दहशत में हैं तो वहीं उसका परिवार मुसीबतों में घिर गया है। घर का कमाऊ शख्स खोने के बाद गृहस्थी कैसे चलेगी, सबको यही चिंता है। गांव में एक महीने से संक्रमण फैला है। फिर भी जिम्मेदारो के कान पर ज़ू तक नहीं रेंगी ।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कई बार सूचना देने के बावजूद कोई भी स्वास्थ्य कर्मी गांव तक नहीं पहुंचा। ऐसे में दहशतजदा ग्रामीणों में स्वास्थ्य महकमे के खिलाफ काफी आक्रोश है। ऐसा ही रहा तो कभी भी ग्रामीणों का में आक्रोश भड़क सकता है। स्वस्थ्य विभाग अंजान बना हुवा है । जिम्मेदारो को अभी तक इसकी भनक भी नहीं लगी है ।
अब तक करीब 50 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। एक हफ्ता पूर्व 45 वर्षीय पंचम खसरे की चपेट में आ गए। मंगलवार भोर में बीमारी ने उनकी जान ले ली। टोले के अनिल, अजय, अक्षयलाल सहित दर्जनों बच्चे खसरे से पीड़ित हैं। पंचम की मौत से ग्रामवासी दहशत में हैं तो वहीं उसका परिवार मुसीबतों में घिर गया है। घर का कमाऊ शख्स खोने के बाद गृहस्थी कैसे चलेगी, सबको यही चिंता है। गांव में एक महीने से संक्रमण फैला है। फिर भी जिम्मेदारो के कान पर ज़ू तक नहीं रेंगी ।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कई बार सूचना देने के बावजूद कोई भी स्वास्थ्य कर्मी गांव तक नहीं पहुंचा। ऐसे में दहशतजदा ग्रामीणों में स्वास्थ्य महकमे के खिलाफ काफी आक्रोश है। ऐसा ही रहा तो कभी भी ग्रामीणों का में आक्रोश भड़क सकता है। स्वस्थ्य विभाग अंजान बना हुवा है । जिम्मेदारो को अभी तक इसकी भनक भी नहीं लगी है ।
रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज
No comments:
Post a Comment