Wednesday, June 15, 2016

वाराणसी : लाश दफनाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, एक दर्जन हिरासत में

वाराणसी. भेलूपुर थानाक्षेत्र के बजरडीहा के जक्खा में माहौल उस वक़्त तनावपूर्ण हो गया जब एक वर्ग के दो पक्षों में कब्रिस्तान में दफनाने को लेकर आपस में विवाद हो गया। मामला यहां तक बिगड़ गया कि कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच कुछ शरारत तत्वों पथराव कर दिया और पास खड़ी एक बाइक में आग लगा दी।
बजरडीहा में हुए इस बवाल की सूचना पाकर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच मोर्चा सम्हाला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यह सरार बवाल जक्खा में एक कब्रिस्तान में हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ इलाके की रहने वाली एक महिला की मौत के बाद, जब उसके परिजन शव को दफनाने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी बीच एक पक्ष ने जनाजा दफनाने के लिये खोदी हुई कब्र को दूसरे पक्ष ने पाट दिया।कब्रिस्तान में लगी भीड़
पहले तो काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा। इसी बीच कुछ लोगों ने वहां पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के चलते मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी। इस बीच उपद्रवियों ने वहां पर खड़ी एक बाइक को आग के हवाले भी कर दिया।बजरडीहा में बवाल की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी है पुलिस के लोगों ने स्थिति को नियंत्रित करने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है। इस बवाल की सूचना पाकर एसपी सिटी , एडीएम सिटी समेत 5 थानो की  फ़ोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।bajardiha
स्थानीय लोगों ने बताया कि पथराव में दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस उपद्रव में घयाल लोगों को इलाज के लिए शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल भेजा गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...