Tuesday, June 14, 2016

महराजगंज : राशन माफियाओ का आतंक राशन मागने पर युवक को पीटा

kotedar beten boy


 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज 
बरगदवां मधुबनी में एक युवक को अपने यूनिट का पूरा राशन मांगना मंहगा पड़ गया। कोटेदार ने उसे राशन देने के बजाए पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामले में युवक के पिता ने थाने  पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग  की है।    
                                
 पुरंदरपुर थाना के बरगदवां मधुबनी निवासी रामनेवास ने मुकामी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रविवार को सुबह 10 बजे गांव का कोटेदार अपने दरवाजे पर राशन बांट रहा था। उनका 18 वर्षीय पुत्र अनुराग राशन लेने गया था। कोटेदार उसे मात्र 10 किलो राशन देने लगा। इस पर उसने यूनिट के आधार पर अपने हिस्से के पूरे राशन की मांग की। यह सुनते ही कोटेदार रामचंद्र उग्र हो गया और युवक पर बिफर पड़ा। देखते ही देखते कोटेदार के घर के अन्य सदस्यों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

इससे युवक का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो  गया। गांव वालों की मदद से घायल युवक के परिवार वालों ने उसे सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित रामनेवास ने घटना की जानकारी 100 नंबर और पुलिस अधीक्षक को देने के साथ ही मुकामी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...