Monday, June 13, 2016

अमरोहा : सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म, बस बच्ची बची

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कैंटर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में एक बच्ची घायल हुई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अमरोहा जिले के सैदनगली थाना इलाके के भीकनपुर गांव के पास हुआ।
आदमपुर थाना इलाके के गांव खेलिया पट्टी गांव निवासी फिरासत अपनी पत्नी शबनम, बहन अफरोज, 4 वर्षीय भांजी इल्म और 5 वर्षीय बेटी के साथ मुरादाबाद से लौटकर अपनी बहन अफरोज की ससुराल सैदनगली जा रहा था। जैसे ही फिरासत की बाइक सैदनगली थाना इलाके के भीकनपुर गांव के पास पहुंची वैसे ही उसकी बाइक को तेज रफ्तार बेकाबू कैंटर ने टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म, बस बच्ची बची...
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कैंटर और बाइक टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही फिरासत और उसकी पत्नी व बहन सहित भांजी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में फिरासत की पांच वर्षीय पुत्री बुरी तरह घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हालात पर काबू पाकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...