ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
रब से सोना इश्क’ और ‘दो दिल बधे एक डोरी से’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव अब लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘नीली छतरी वाले’ में देवी पार्वती के किरदार में नजर आएंगी। जिस तरह शिव (हिमांशु सोनी) केवल भगवान दास (राजेश कुमार) को ही दिखाई देते हैं, उसी तरह पार्वती केवल उनकी पत्नी बॉबी (दिशा सावला) को ही दिखाई देंगी।मानसी ने कहा, “मैं पौराणिक शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और मैं ज्यादातर देवी के रूप में नजर आऊंगी। इसकी सबसे अजीब बात यह है कि ‘नीली छतरी वाले’ की शूटिंग भी वहीं हो रही है, जहां ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग हुई थी।”
रब से सोना इश्क’ और ‘दो दिल बधे एक डोरी से’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव अब लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘नीली छतरी वाले’ में देवी पार्वती के किरदार में नजर आएंगी। जिस तरह शिव (हिमांशु सोनी) केवल भगवान दास (राजेश कुमार) को ही दिखाई देते हैं, उसी तरह पार्वती केवल उनकी पत्नी बॉबी (दिशा सावला) को ही दिखाई देंगी।मानसी ने कहा, “मैं पौराणिक शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और मैं ज्यादातर देवी के रूप में नजर आऊंगी। इसकी सबसे अजीब बात यह है कि ‘नीली छतरी वाले’ की शूटिंग भी वहीं हो रही है, जहां ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग हुई थी।”
उन्होंने कहा, “मुझे वही मेक-अप रूम मिला है, जिसका मैंने पहले इस्तेमाल किया था। यह अच्छी शुरुआत है और मैं भावुक हूं। चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद मैं इसमें काफी सहज हूं।”

No comments:
Post a Comment