ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी एसपी अब्दुल हमीद ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मसौली के त्रिलोकपुर कस्बे के रामजानकी व जैन मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की चार
व पीतल की एक मूर्ति बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने सुधाकर तिवारी निवासी मोहल्ला धमेड़ी-2 कस्बा रामनगर व गुड्डू धोबी निवासी कादिराबाद थाना रामनगर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रिपोर्ट दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस द्वारा बरामद की गईं अष्टधातु की चार मूर्तियों में से दो त्रिलोकपुर स्थित जैन मंदिर से वर्ष 1998 में चोरी हुई थीं। वहीं, अष्टधातु की दो व पीतल की एक मूर्ति इसी साल फरवरी में त्रिलोकपुर के राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी हुई थी। बरामद अष्टधातु की चारों मूर्तियों का वजन करीब साढ़े दस किलो है।
ये मूर्तियां भगवान पार्श्वनाथ, भगवान नेमिनाथ, राधा व श्रीकृष्ण जी की हैं। पीतल की मूर्ति राम, लक्ष्मण व जानकी की है, जिसका वजन करीब आठ सौ ग्राम है। अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये प्रति किलो है, इसी के चलते साढ़े दस किलोग्राम की इन मूर्तियों की कीमत दस करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।
वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई सीओ रामनगर दुर्गेश सिंह ने की। एसओ रामनगर राजीव कुमार सिंह, आशीष चंद्र त्रिपाठी, यशवंत यादव, गजेंद्र सिंह, प्रदीप आदि की पुलिस टीम को एसपी द्वारा ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
बाराबंकी एसपी अब्दुल हमीद ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मसौली के त्रिलोकपुर कस्बे के रामजानकी व जैन मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की चार
व पीतल की एक मूर्ति बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने सुधाकर तिवारी निवासी मोहल्ला धमेड़ी-2 कस्बा रामनगर व गुड्डू धोबी निवासी कादिराबाद थाना रामनगर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रिपोर्ट दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस द्वारा बरामद की गईं अष्टधातु की चार मूर्तियों में से दो त्रिलोकपुर स्थित जैन मंदिर से वर्ष 1998 में चोरी हुई थीं। वहीं, अष्टधातु की दो व पीतल की एक मूर्ति इसी साल फरवरी में त्रिलोकपुर के राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी हुई थी। बरामद अष्टधातु की चारों मूर्तियों का वजन करीब साढ़े दस किलो है।
ये मूर्तियां भगवान पार्श्वनाथ, भगवान नेमिनाथ, राधा व श्रीकृष्ण जी की हैं। पीतल की मूर्ति राम, लक्ष्मण व जानकी की है, जिसका वजन करीब आठ सौ ग्राम है। अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये प्रति किलो है, इसी के चलते साढ़े दस किलोग्राम की इन मूर्तियों की कीमत दस करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।
वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई सीओ रामनगर दुर्गेश सिंह ने की। एसओ रामनगर राजीव कुमार सिंह, आशीष चंद्र त्रिपाठी, यशवंत यादव, गजेंद्र सिंह, प्रदीप आदि की पुलिस टीम को एसपी द्वारा ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

No comments:
Post a Comment