मध्य प्रदेश के सिवनी में नेशनल हाइवे नंबर 7 पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का गैस टैंकर पलट गया है, टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है,जिससे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई है। किसी तरह का हादसा न हो जाए, इसलिए एहतियात के तौर पर 10 किलोमीटर की दूरी तक के गांव खाली कराए जा रहे हैं। प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू टीम भी बुला ली है।
गैस का टैंकर पलटने के बाद नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। फिलहाल यहां से किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया जा रहा है। दोनों तरफ की सड़कों पर गोड़ियों की आवाजाही बंद है।

No comments:
Post a Comment