Thursday, December 31, 2015

नोटों पर अब अम्बेडकर और विवेकानंद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अगर एक ऐकडेमिक और पॉलिसी एक्सपर्ट के प्रस्ताव को सत्ता के गलियारों का समर्थन मिलता है, तो देश के करंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा भीमराव आंबेडकर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें भी छपेंगी। जिस एक्सपर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह प्रस्ताव भेजा है, वह कभी सोनिया गांधी की अगुवाई वाली नैशनल अडवाइजरी काउंसिल के मेंबर हुआ करते थे।

करंसी नोटों पर किसकी फोटो छपे, यह हाई लेवल पॉलिसी और गहन विचार-विमर्श का मसला है। 1996 से अब तक सभी नोटों पर सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर छपती है। इसमें बदलाव अहम और बुनियादी कदम होगा। नैशनल अडवाइजर काउंसिल (एनएसी) और खत्म हो चुके प्लानिंग कमिशन के मेंबर रह चुके नरेंद्र जाधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुझाव दिया है। जाधव आंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री की अगुवाई में बनी नैशनल कमिटी के छह गैर-सरकारी सदस्यों में से एक हैं।


यह प्रस्ताव स्वीकार हुआ तो भारतीय करंसी पर गांधी के अलावा आंबेडकर और विवेकानंद भी नजर आएंगे।

जाधव ने अपने इस सुझाव की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया, 'मैंने कमिटी की पहली बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को यह सुझाव दिया। मैंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की करंसी में कई शख्सियतों की तस्वीरें रहती हैं और भारत में भी ऐसा किया जा सकता है। हमारे नोट पर कई और महानुभावों खासतौर पर भीमराव आंबेडकर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर हो सकती है।' उनका कहना है कि उनके सुझाव को पूरी स्वीकार्यता मिलेगा या नहीं, यह तो आने वाले वक्त ही बताएगा, लेकिन हाल में सरकार ने आंबेडकर की याद में सिक्का जारी किया है।

एनएसी के इस पूर्व मेंबर की दलील है कि आंबेडकर बेहतरीन मौद्रिक अर्थशास्त्री थे और रिजर्व बैंक की स्थापना में उनका बौद्धिक योगदान अहम है। उन्होंने कहा, 'इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय नोटों पर आंबेडकर की मौजूदगी बेहतर कदम होगा।' जाधव ने आंबेडकर पर काफी काम किया है और वह कभी कांग्रेस नेताओं के करीबी माने जाते थे। वह एनएसी के एकमात्र ऐसे मेंबर हैं, जिसे बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में अहम रोल मिला।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...