Monday, December 28, 2015

पटना : जंगलराज: 12 बदमाशों ने पेट्रोल पंट से लूटे 8 लाख रुपए

समस्तीपुर के बिथान थाना के टेगराहा में पेट्रोल पंप से 8 लाख की लूट होने की खबर है। रविवार की रात पंप कर्मी को बंधक बनाकर हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने एक कर्मचारी को जख्मी भी कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिथान-हसनपुर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात 12 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और कर्मचारियों को धमका कर बिक्री के सात लाख 75 हजार रुपये लूट लिये । विरोध करने पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक के भाई दुखो साह को मारपीट कर घायल कर दिया।
ताबड़तोड़ की फायरिंग
अपराधियों ने कर्मचारियों को भयभीत करने के उद्देश्य से गोलियां भी चलायी। इस सिलसिले में दुखो साह के बयान पर संबंधित थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...