ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बिजनौर
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की खिलाफत करने वाली विधायक रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है। बिजनौर से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ रुचि वीरा अपने पति को लड़ा रही हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का बागियों के खिलाफ सख्त एक्शन अभी जारी रहेगा।
बिजनौर सदर से रुचि वीरा सपा की विधायक हैं। बिजनौर से रुचि वीरा अपने पति को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़वाना चाह रही थीं, लेकिन पार्टी ने यहां से बर्खास्त मंत्री मनोज पारस की पत्नी नीलम पारस को प्रत्याशी बनाया है। इसका रुचि वीरा खुलकर विरोध कर रही हैं। रुचि वीरा के साथ ही पार्टी ने उनके पति उदयन वीरा, पूर्व सांसद यशवीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जमील अंसारी तथा नगरपालिका अध्यक्ष खलीलुलर्रहमान सहित कई अन्य लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह सभी लोग सभी विधायक खेमे के माने जाते हैं।


No comments:
Post a Comment