Saturday, February 23, 2019
टीवी शो में बहस के दौरान भिड़े सपाई, जमकर हुई जूतम-पैजार , एक की मौत
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश संतकबीर में जिला मुख्यालय खलीलाबाद में कल आयोजित एक न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम में सपाई आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान जमकर कुर्सियां और लात-घूंसे चले। इसमें पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का पैर टूट गया तो कई अन्य को भी हल्की चोटें आईं। बीच-बचाव के दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय भी चपेट में आ गए। उनकी किसी ने नहीं सुनी तो वह वहां से निकल कर जिला कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी।
जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद परिसर में आयोजित डिबेट में सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा के नेता मौजूद रहे। डिबेट चल ही रही थी कि इसी बीच सपाइयों के दो गुट आपस में भिड़ गये। सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली ने कहा कि राजेश पांडेय का निधन बहुत ही दु:खद है। वे पहले से ही हार्ट के मरीज थे, पेसमेकर लगा था। विवाद श्री पांडेय के निधन का कारण नहीं है।
Monday, February 18, 2019
शौचालय का सच.... बाराबंकी : शौचालय निर्माण में खेल इस प्रधान को नही मिल रहे शौचालय के लिए पात्र।
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : शौचालय निर्माण और शौचालय के लिए पात्र अपात्र के खेल में सेक्रेटरी और प्रधान तो शामिल ही रहते हैं उस पर से बीडीओ भी शौचालय के निर्माण के खेल में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हर जगह में हर गांव में बहुत से ऐसे अपात्र आते हैं जिनको पात्र बना दिया गया है तो वहीं पात्र को अपात्र बना दिया गया है क्योंकि अपात्र इस काबिल नहीं हो पाता है कि किसी की चरण वंदना कर सके या फिर सुविधा शुल्क दे सके। इसकी वजह से अपात्र पात्र और पात्र अपात्र बन के रह गया है।
हैदरगढ़ के सतरही गांव में पात्र अपात्र का खेल विधायक द्वारा लगाई चौपाल में सामने आया था जिसमें ग्रामीणों ने प्रधान और सेक्रेटरी को लेकर के इस खेल को उजागर किया था साथ ही इस खेल पर नकेल डालने की बात कही थी लेकिन कोई कार्रवाई ना होने की वजह से हौसले बुलंद रहे जिसका खामियाजा पात्रों को भुगतना पड़ा। बहरामपुर गांव में भवानी भीख पुत्र गुरुदयाल निवासी बहरामपुर , केशव राम पुत्र रामखेलावन, राम बहादुर पुत्र ननकू,रामसुख पुत्र जगजीवन,जगन्नाथ,सत्यनाम, लखन, राजू, केवल रावत, हंसराज, पृथ्वी पाल, लोगों ने बताया कि बहरामपुर में लगभग दस प्रतिशत लोगों के घर में शौचालय है बाकी खुले में शौच जाते हैं। लोगों द्वारा सुविधा शुल्क न देने की वजह से केवल कुछ ही लोगों को शौचालय की धनराशि दी गई है जिससे सुविधा शुल्क की गुंजाइश थी। बाकी लोगों द्वारा सुविधा शुल्क न देने पर शौचालय नही दिए गए। साथ में जिन लोगों के शौचालय निर्माण की धनराशि दी गयी है वो भी ठेकेदारी प्रथा से निर्माण हो रहे हैं उनमे पीली ईंटो का प्रयोग किया गया है जो कि कोई भी देख के साफ-साफ कह सकता है की कितना घटिया निर्माण है। गड्ढे भी नहीं बनाने की वजह से केवल ₹6000 में शौचालय बनाकर के सरकारी निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
बाराबंकी : IGRS पर फर्जी निस्तारण , अब अपनी जांच खुद करेंगे साहब
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : हैदरगढ़ के चौबीसी गांव में गांव को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ओडीएफ करने के बाद कागजों पर ओडीएफ करके सच को छुपाने और विकास के लिए आई रकम को हड़प कर जाने सहित कई आरोपों को लेकर के ग्रामीणों ने शिकायत आदित्य प्रसाद शर्मा की अगुवाई में आरोप लगाया कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी पहले ओडीएफ गांव की रिपोर्ट को फर्जी तरीके से लगा दिया गया और गवाहों के नाम की मौजूदगी में आख्या निस्तारण की बात की गई उनके नम्बर पर सम्पर्क करने पर वो भी दूसरे जिले के नम्बर निकले ऐसे में गोलमाल करके सुदूर क्षेत्र के लोगों के नम्बर दिखा दिया वही ग्राम विकास अधिकारी कि इस मामले को लेकर ओडीएफ और गलत गवाहों के नम्बर देकर गुमराह और उनके द्वारा फर्जी तरीके से किया गया काम और गांव से बाहर के लोगों का गवाही में करके फर्जी रिपोर्ट लगाने की शिकायत में भी विभाग इस कदर अंधा है और निस्तारण को ऑनलाइन दिखाने के चक्कर में गुणवत्ता पर भी ध्यान नही देते है साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी की ही शिकायत को लेकर फिर से उसकी जांच आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को ही सौंप दी। अधिकारियों की मंशा सरकार की मंशा पर हावी होती जा रही ऐसे में ग्रामीणों ने आरोपी की जांच उच्चाधिकारियों से कराने और कार्रवाई करने की मांग करी।
Sunday, February 17, 2019
महराजगंज : शहीद के तीन वर्षीय बेटे को सीएम ने दुलारा तो फफक पड़ा पूरा परिवार
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिक पंकज त्रिपाठी के महराजगंज जिले में हरपुर गांव के टोला बेलहिया स्थित घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। रविवार शाम चार बजे सीएम को अपने बीच पा कर परिवारीजन फफक पड़े। शहीद सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद परिवार के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि देश वीर सैनिकों व उनके परिवार के साथ खड़ा है।
इस घटना के जिम्मेदार आतंकियों को सरकार खोज निकालेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। परिवार को कोई पीड़ा न हो, हम यह तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, माता सुशीला देवी, पत्नी रोहिणी से मुलाकात कर कहा कि देश को पंकज की वीरता पर गर्व है। नन्हें प्रतीक को दुलारते हुए योगी ने उसे अपने पिता की तरह महान बनने को कहा।परिवारीजनों ने मुख्यमंत्री से शहीद की पत्नी व भाइयों को नौकरी देन की मांग की। शहीद के परिवार के साथ करीब 20 मिनट रहे मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद पंकज चौधरी, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, बजरंग बहादुर सिंह, डीएम अमरनाथ उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
शहीद के परिवारीजनों द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग
-शहीद की पत्नी व दोनों भाइयों को नौकरी दी जाए।
-बच्चों की पढ़ाई की निश्शुल्क व्यवस्था हो।
-शहीद के माता-पिता को पेंशन दी जाए।
-शहीद के परिवार को भरण पोषण के लिए पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी आवंटित की जाए।
-सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि 70 फीसद पत्नी व 30 फीसद माता-पिता के खाते में भेजी जाए।
-शहीद की पत्नी व दोनों भाइयों को नौकरी दी जाए।
-बच्चों की पढ़ाई की निश्शुल्क व्यवस्था हो।
-शहीद के माता-पिता को पेंशन दी जाए।
-शहीद के परिवार को भरण पोषण के लिए पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी आवंटित की जाए।
-सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि 70 फीसद पत्नी व 30 फीसद माता-पिता के खाते में भेजी जाए।
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...



