Saturday, April 30, 2016

मऊ :काम नहीं किया तो अफसरों को जिंदा जला दूंगा: बीजेपी सांसद

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने शनिवार को अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया। राजभर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कल बलिया आ रहे हैं। वे यहां पर उज्जवल योजना का शुभारंभ करेंगे। ऐसे में सभी काम और तैयारियां ठीक तरह से होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो ‘अफसरों को जिंदा दूंगा।’ वहीं, इस मामले में जब राजभर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।मुलायम को कह चुके हैं ‘कम दिमाग का पागल’
भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने एक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के लिए कहा था कि वे कम दिमाग के पागल हैं। इसके साथ ही गाली भी दी थी।
पीएम मोदी करेंगे उज्जवल योजना का शुभारंभ
पीएम मोदी रविवार को बलिया में मई दिवस पर महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये भाजपा का शंखनाद भी माना जा रहा है। यह दिलचस्प है कि बलिया हर बार मोदी के लिये भाग्यशाली रहा है और राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो उन्होंने विकासात्मक के साथ-साथ राजनीतिक मकसद के लिये इस बार भी बलिया को ही चुना है। कहना गलत नहीं होगा कि मोदी का यह दौरा भाजपा के लिये विधानसभा चुनाव का औपचारिक शंखनाद होगा।
रिपोर्ट : अन्जनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मऊ 

मथुरा : हेमा मालिनी के काफिले से हुई तीन गाड़ियों की टक्कर, बाल-बाल बचीं

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मथुरा. मथुरा में आज एक बार फिल हेमामालिनी की कार में टक्कर लग गई है। हल्की टक्कर के बाद सांसद को चोट तो नहीं लगी, लेकिन गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त जरूर हो गई।
हेमामालिनी आज वेटरनरी विवि से एक कार्यक्रम में आ रही थी। उनकी गाड़ी के पीछे दो और गाडिय़ां थी। इधर हाईवे पर जय गुरुदेव आश्रम के पास जाम लगा था। हेमामालिनी की गाड़ी के साथ ही पीछे आ रही दोनों गाडिय़ां भी रुक गई। इसी दौरान हेमा की गाड़ी में पीछे वाली गाड़ी ने हलकी टक्कर मार दी। हेमामालिनी के साथ बैठे उनके प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया सांसद हेमा जी को कोई चोट नहीं आई है। गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त जरूर हो गई है।

लखनऊ : 500 झोपडि़यां जलकर खाक, सिलिंडर फटने से हुआ हादसा

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गयी है। आग लगने का कारण सिलेंडर में विस्फोट बताया जा रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग के कारण करीब 500 झोपड़ियाँ जलकर खाक हो गईं। आग के कारण कई छोटे सिलेंडरों में विस्फोट हुआ जो कि अभी भी जारी है। दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। डालीबाग बीएसएनएल ऑफिस के सामने घटना हुई। यहाँ फर्नीचर बनाने वालों की मार्केट है, जिसके कारण आग ने जल्द ही भयानक रूप ले लिया। फर्नीचर और कबाड़ के गोदाम में भी आग लग गई ।

नोयडा :प्रोफेसर का छात्रा को ऑफर : एक रात घर रुको, टॉप करा दूंगा यूनिवर्सिटी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गुरु और शिष्य के पावन रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. यहां एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के ही एक प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसे हमबिस्तर होने का ऑफर दिया. इतना ही नहीं, उसने इस बात को किसी को भी न बताने के एवज में परीक्षा में बैठने और यूनिवर्सिटी में टॉप करने का भी प्रलोभन दिया. अटेंडेंस कम होने का फायदा उठाते हुए प्रोफेसर ने उसे करियर में सक्सेस के कई अनोखे गुर भी बताए. आरोपी प्रोफेसर ने कहा कि बस वन नाइट स्टैंड और तुम जिंदगी में बहुत तरक्की करोगी
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का है, जहां एक प्रोफेसर पर अपनी छात्रा के साथ अश्लील बातें करने और उसे सेक्स का ऑफर देने का आरोप है. जब यह बात अन्य स्टूडेंट को पता चली तो हंगामा खड़ा हो गया. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने की कोशिश की. वहीं स्टूडेंट ने छेड़छाड़ को लेकर जीबीयू के प्रशासनिक कार्यालय का घेराव किया और प्राध्यापक को विश्वविद्यालय से निकालने की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की.
इस घटना से नाराज सैकड़ों छात्र और छात्राओं ने एकत्र होकर कुलपति के ऑफिस का घेराव किया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, छात्रों ने कुलपति के ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा करते हुए आरोपी प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से बाहर निकालने की मांग की.
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की फर्स्ट ईयर इलेक्टॉनिक्स की एक छात्रा ने यह आरोप लगाए हैं. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे अटेंडेंस कम होने की बात कहकर ऑफिस में बुलाया और छात्रा को कॉलेज में टॉप कराने की बात करते हुए ऑफिस का दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया. इसके बाद वह छात्रा से एक रात की बात कहकर अश्लील हरकत करने लगा, जिसका छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी प्रोफेसर ने उसे धमकी दी की वह उसका करियर खराब कर देगा.

बाराबंकी :जननायक एक्सप्रेस के शौचालय में महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। ट्रेन में तमाम सुरक्षा के बाद भी एक युवक ने शौचालय में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद महिला बेहोश हो गई। बाराबंकी में महिला तथा दुष्कर्मी को ट्रेन से उतारा गया।
गोरखपुर से उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर जाने वाली जनसेवक एक्सप्रेस में एक युवक ने ट्रेन के शौचालय में महिला के साथ दुष्कर्म किया। तड़के महिला की तबीयत खराब होने के बाद मामला सामने आया। महिला के आरोप पर दुष्कर्मी को लोगों ने पकड़ा लिया। महिला ने बताया कि गोरखपुर से ट्रेन के चलने के बाद बुढवल रेलवे स्टेशन पर वह शौचालय में गई। इसके बाद पीछे से आकर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला बेहोश हो गई। दुष्कर्मी महिला को शौचालय में छोड़कर बाहर निकल आया। बाराबंकी में महिला के शोर मचाने के बाद लोगों ने दुष्कर्मी को पकड़ लिया। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि महिला को जिला अस्पताल में भेजा गया। दुष्कर्म के आरोपी का नाम रवि है और वह बिहार का निवासी है

Friday, April 29, 2016

दिल्ली : बिंदापुर जीजा ने साली की हत्या कर बेड में छुपाई लाश

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में बिंदापुर के सेवक पार्क इलाके के मकान से बेड से मिली लाश के रहस्य का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने कातिल का पता लगा लिया है. महिला का कत्ल करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका जीजा था. कातिल पेशे से ऑटो ड्राइवर है, जिसने महिला की हत्या करके शव को बेड में छिपा दिया था.

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का नाम डिंपल था. वह मकान के सेकेंड फ्लोर पर अकेली किराए पर रहती थी. वह घर से अलग होकर जॉब करती थी. आरोपी ऑटो ड्राइवर घनश्याम को उसका अपने घर आना-जाना पसंद नहीं था. वह रिश्ते में डिंपल का जीजा था. उसने अपने परिवार को बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

इसके बाद आरोपी घनश्याम ने उसका शव बेड के अंदर छिपा दिया था. लाश के सड़ने और बदबू आने पर लोगों को शक हुआ. इसकी सूचना मकान मालिक को दी. इसके बाद उसने थाने में शिकायत किया. महिला कुछ महीने पहले ही किराए पर आई थी. इसने किराए के अग्रीमेंट में अपने डॉक्यूमेंट भी दिये थे. उसमें उसका वोटर आईडी भी था. 

महिला की लाश देखकर पुलिस को शक हो गया था कि किसी जानने वाले ने ही उसका बेरहमी से कत्ल किया है. पड़ोसियों ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि इतने दिनों में सिर्फ एक शख्स इस लड़की के पास आता-जाता था. इसके बाद पुलिस ने छानबीन की और हत्या के आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया.

यूपी : 15 पीसीएस अफसर ट्रांसफर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी में शुक्रवार को 15 सीन‌ियर पीसीएस अफसरों को तबादले क‌िए गए। अवनीश शर्मा सचिव मेरठ प्राधिकरण, जयशंकर मिश्रा एडीएम-ई गाजियाबाद, जितेंद्र कुमार शर्मा सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत, सुरेंद्र बहादुर यादव सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, करमेंद्र सिंह सीडीओ फिरोजाबाद, सूर्यमणि लालचंद्र विशेष सचिव संस्कृति, उदय सिंह एडीएम वित्त मैनपुरी, कुंज बिहारी अग्रवाल एडीएम वित्त हरदोई, अनूप श्रीवास्तव सीडीओ रायबरेली, राजेश कुमार पांडेय एडीएम प्रशासन लखनऊ, अनिल कुमार सिंह एडीएम सिविल सप्लाई लखनऊ, सूर्य नारायण यादव एडीएम वित्त अमेठी, तिलकधारी सचिव झांसी विकास प्राधिकरण, महेशचंद्र शर्मा एडीएम वित्त एटा, हवलदार यादव एडीएम वित्त चित्रकूटsenior pcs transfer in lucknow

उन्नाव : अपहरण के मामले में लापारवाही बरतने पर एसओ औरास सस्पेंड

उन्नाव में हुए अपहरण और मर्डर के मामले में औरास एसओ विनोद यादव को आईजी जोन ने सस्पेंड कर दिया, साथ ही सर्विलांस सेल के एसआई इंचार्ज को भी हटा दिया गया है।auras so vinod yadav suspended in kidnapping matter

बता दें कि बीते चार अप्रैल को औरास थाने के गांव हाजीपुर गोसा के रहने वाले विनोद का अपहरण हो गया था। इस मामले में अपहरण की रिपोर्ट लिखने में पुलिस ने टालमटोल की। 

15 अप्रैल को फिरौती के लिए अपहरण का केस दर्ज किया गया। पुलिस विनोद को ढूंढ़ने ने नाकामयाब रही। बीते दिनों विनोद की लाश लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में आम के पेड़ से लटकी मिली।

पुलिस के मुताबिक विनोद ने अपने साले के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी। खेल बिगड़ता देख उन लोगों ने विनोद को ही रास्ते से हटा दिया।

इस मामले में पुलिस ने विजय, छोटे, महबूब, सलमान और माधव नाम के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बरेली : घर में लगी आग से 6 बच्चों की जलकर मौत

बरेली जिले में शुक्रवार की सुबह एक घर में आग लग जाने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग मोमबत्ती गिरने से लगी थी. फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका.
यह दर्दनाक हादसा बरेली के किला छावनी इलाके में हुआ. जहां शुक्रवार की अलसुबह पांच बजे एक घर में अचानक भीषण आग लग गई. पूरा परिवार उस वक्त सो रहा था. घर के बड़े तो बाहर निकल गए लेकिन आग की चपेट में आकर परिवार के 6 बच्चों की मौत हो गई.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं
आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बच्चे मौत की आगोश में समां चुके थे. मरने वाले बच्चों में सलोनी, संजना, भूरी, दुर्गा, महिमा और सात साल का देव शामिल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए.

Wednesday, April 27, 2016

बाराबंकी : गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा

बाराबंकी के देवा कोतवाली के रफीपुर गांव में बुधवार दोपहर शादी की रस्मों के बीच धूप में रखा पांच किलो का गैस सिलेंडर फट गया। आग की चपेट में आकर 23 लोग झुलस गए, जिनमें से आठ की मौत हो गईमरने वालों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद गंभीर झुलसे लोगों को लखनऊ के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों के मुताबिक लोग दौड़े लेकिन आग की लपटें देख रूह कांप गई। (फटा सिलेंडर व बिलखते लोग।)

हादसे के बाद लखनऊ सिविल अस्पताल के बाहर मौजूद लोग।

हादसे के शिकार लोगों के परिजन बिलख रहे थे।

बेहाल परिजन को संभालते वहां मौजूद लोग।

सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का एलान किया है।

रफीपुर गांव निवासी लल्लाराम (25) पुत्र स्व. रामनरायन पाल का 29 अप्रैल को बारात जानी है, जिसे लेकर तैयारियां चल रही थीं।

बुधवार को घर में तेल पूजन व कन्या भोज कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। जहां खाना बन रहा था, वहां कन्या भोज के कारण काफी भीड़ थी। इसलिए आग से काफी लोग प्रभावित हुए।

 

हादसे के शिकार लोगों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री।

पीड़ितों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम ‌मुस्तैदी से लगी हुई है।

बागपत : फेसबुक फ्रेंड को मां ने गोद दे दी बच्ची, वापस मांगने पर हंगामा

बागपत में रहने वाले एक युवक को दिल्ली की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद महिला ने युवक को अपनी मासूम बेटी गोद दे दी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह अपनी बेटी लेने के लिए बागपत पहुंच गई. वहां उसके फेसबुक दोस्त ने बेटी लौटाने से मना कर दिया. इस पर दोनों के बीच मारपीट हुई. महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले ललित की करीब चार वर्ष पहले शादी हुई थी. शादी के बाद अभी तक उसके कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ. करीब दो सप्ताह पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उसकी दोस्ती दिल्ली की रहने वाली पूजा से हुई. ललित ने पूजा को बताया कि शादी के चार साल बाद भी उसकी कोई संतान नहीं है. पूजा ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है. उसके पास चार बच्चे हैं.
यूपी के युवक की दिल्ली की महिला से फेसबुक पर दोस्ती
बातचीत के दौरान पूजा और ललीत में तय हुआ कि वह अपनी बेटी उसको गोद दे देगी. 18 अप्रैल को उसने बच्ची को ललित को गोद दे दिया. लेकिन इस बीच मां की ममता छलक उठी. वह बच्ची से मिलने के लिए बेचैन हो उठी. उसे लेने के लिए बागपत पहुंच गई. उसके साथ परिवार की महिलाएं भी थीं. उसने अपनी बच्ची वापस मांगी, लेकिन ललित ने मना कर दिया. दोनों के बीच छीना झपटी भी हुई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

कराची एयरपोर्ट पर कबीर खान को दिखाए गए जूते


 ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
नई दिल्ली, 27 अप्रैल . बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान को बुधवार को कराची एयरपोर्ट पर विरोध का सामना करना पड़ा। एक सेमीनार में शिरकत करने के बाद कबीर खान फ्लाइट पकडऩे के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जहां कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और पाकिस्तान विरोधी फिल्में बनाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पाकिस्तान के खिलाफ फिल्में क्यों बनाते हैं?
‘बजरंगी भाईजान’ और ‘फैंटम’ जैसी फिल्में बना चुके कबीर खान पर लोगों ने यह आरोप लगाया कि वह अपनी फिल्मों में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करते हैं। कबीर जैसे ही कराची एयरपोर्ट में अंदर घुसने लगे, तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और पूछने लगे कि आप पाकिस्तान के खिलाफ फिल्में क्यों बनाते हैं। क्यों पाकिस्तान की छवि अपनी फिल्मों में खराब करते हैं। आखिर भारत में जो मुस्लिमों के साथ होता है, उस पर फिल्में क्यों नहीं बनाते।

गोंडा : नौकरी के लिए UP से कुवैत गए युवक के साथ अमानवीय व्यवहार

अच्छी नौकरी के झांसे में आकर कुवैत गए और वहां अमानवीय व्यवहार सहन करने को मजबूर उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी एक युवक के परिजनों ने उसकी घर वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है.
जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित फिरोजपुर गांव के युवक अंसार खान (26) ने कुवैत में वादे के विपरीत अमानवीय तरीके से काम लिए जाने से त्रस्त होकर भारतीय दूतावास से मदद मांगी है.
युवक के परिजनों के मुताबिक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. पैसे और खाने-पीने का सामान नहीं होने की वजह से वह पिछले एक हफ्ते से दूतावास में भूखा-प्यासा पड़ा है.
दो साल के लिए गया है कुवैत
खान के पिता बहरैची ने बताया कि उनका पुत्र कुवैत में एक एजेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा पर पिछले 15 जनवरी को दो साल के लिए कुवैत गया था. उनके बेटे को ‘ऑफिस ब्वॉय’ के रूप में रोजाना आठ घंटे काम करने की बात कही गई थी.
रोजाना 16 से 18 घंटे काम
बहरैची का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को कुवैत भेजने के लिए जमीन बेचकर मिले एक लाख पैंतीस हजार रुपये एजेंट को दिए थे. कुवैत पहुंचने के बाद उनके बेटे को तेज गर्मी में ऊंट और भेड़ चराने के काम में लगा दिया गया. साथ ही रोजाना 16 से 18 घंटे काम लेते हुए प्रताड़ित भी किया जाने लगा.
दो महीने से नहीं मिली तनख्वाह
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को अब तक केवल एक महीने की तनख्वाह दी गई है, जबकि उसे काम करते हुए तीन महीने पूरे हो चुके हैं. प्रताड़ना से दुखी अंसार 20 अप्रैल को भागकर कुवैत स्थित भारतीय दूतावास पहुंचा. वहां उसने अपनी लिखित शिकायत क्रमांक 1425 पर दर्ज कराई.

लखनऊ : महानगर माँ के पास जाने की जिद कर रही थी मासूम,पिता ने दी दर्दनाक मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। एक बच्चे की चाहत में लोग मंदिरों में मन्नतें मांगते हैं, लेकिन राजधानी में एक कलयुगी पिता ने अपनी पांच साल की मासूम बच्ची को गोमती नदी में डुबोकर मार डाला। बेटी की हत्या के आरोपी पिता को स्थानीय लोगों ने जमकर धुना, इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महानगर थाना प्रभारी पी.के. झा ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
 बेटी की हत्या
महानगर थानाक्षेत्र में गोमती नदी के किनारे बने खाटूश्याम मंदिर के पास दोपहर के समय आस-पास के लोगों ने एक मासूम बच्ची के चीखने की आवाज सुनी। चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर गए तो एक कलयुगी पिता अपनी चार साल की मासूम बच्ची को नदी में डुबा-डुबाकर उसकी जान ले रहा था। यह देख लोग दंग रह गए। उन्होंने बच्ची को नदी से निकाल कर आरोपी की जमकर धुनाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मासूम की सांस थम गई।

लखनऊ :अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की फुल इमरजेंसी लैंडिंग, सभी हॉस्पिटल को अलर्ट

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को जेट एयरवेज की फ्लाइट की फुल इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी गई थी. जिसके बाद से एयरपोर्ट अधिकारीयों में हड़कंप मचा गया. फ्लाइट 45 यात्रियों के साथ दिल्ली से देहरादून जा रही थी.बताया जा रहा है कि फ्लाइट के पायलट ने अमौसी के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से फुल इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी. जिसके बाद रनवे पर फायर ब्रिगेड और आठ एम्बुलेंस को रवाना कर दिया गया.
इस बीच खबर मिल रही है कि सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि पायलट ने हादसे से बचने के लिए फ्यूल बर्न कर प्लेन का भार कम किया. उसके बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई.
इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही राजधानी लखनऊ के सभी हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रख दिया गया download

यूपी: 9500 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, 10 मई से आवेदन

ब्रेक  न्यूज ब्यूरो
लखनऊ, 27 अप्रैल. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड यूपी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यूपी में लम्बे अरसे बाद सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए 9572 शिक्षकों की भर्तियां होंगी। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई से लिए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है।।
कैंडि‍डेट्स से 20 से 30 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बोर्ड के पदाधि‍कारयों ने कहा है कि‍ टीजीटी-पीजीटी-2013 की लिखित परीक्षा में सफल कैंडि‍डेंट्स के इंटरव्यू भी 28 मई से शुरू किए जाएंगे। बाकी विषयों के रिजल्ट भी जल्द जारी किए जाएंगे।
इसके साथ ही टीजीटी-पीजीटी-2011 की परीक्षा भी करवाने की तैयारी कर ली गई है। अभी तक मामला हाईकोर्ट में होने की वजह से यह परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब यह 15 से 17 जून के बीच दो पालियों में होगी। इसके लिए करीब छह लाख कैंडि‍डेट्स ने आवेदन किया था।
बोर्ड की बैठक में मौजूद अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड ने हिंदी और अर्थशास्त्र के लि‍ए प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 2013 में हुई थी। इसमें एक पद के लिए सात कैंडिडेट सफल हुए हैं। जल्द ही उनका इंटरव्यू होगा।09-1420809848-teacher
लम्बे समय से नहीं हुई है भर्ती
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में लम्बे समय से शिक्षकों की कमी है। वर्ष 2010 की भर्तियों में भी कई विषयों के रिजल्ट को लेकर विवाद रहा। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कॉपियां दोबारा चेक कर रिजल्ट निकाला गया। वर्ष 2011 में विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा तक नहीं हो पाई तो 2013 में लगभग 7 हजार  शिक्षको के पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई लेकिन परिणाम नहीं निकल पाया। इसका कारण बोर्ड का विवादों में रहना था। तत्कालीन कार्यवाहक अध्यक्ष आशाराम मनमानी पर उतर आए और उन्होंने सरकार के आदेशों को नहीं माना। इसके बाद तैनात किए गए अध्यक्ष सनिल कुमार को हाईकोर्ट ने योग्यता न रखने पर हटा 

Tuesday, April 26, 2016

यूपी : ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को राहत के लिए 102.18 करोड़

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
राज्य में मार्च, 2016 में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुई क्षति के सापेक्ष कृषि निवेश अनुदान वितरित किए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के 12 जिलों के लिए लगभग 102.18 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
वित्तीय वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत यह धनराशि राज्य आपदा मोचक निधि के तहत स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह धनराशि जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की हर सम्भव सहायता करेगी। सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ओलावृष्टि से प्रभावित फिरोज़ाबाद जनपद के लिए 60.90 लाख रुपए, बांदा के लिए 3.28 करोड़ रुपए, कानपुर देहात 1.89 करोड़ रुपए, महोबा 4.28 करोड़ रुपए, फतेहपुर 36.14 करोड़ रुपए, अलीगढ़ 3.22 करोड़ रुपए, सीतापुर 3.24 करोड़ रुपए, हमीरपुर 7.87 करोड़ रुपए, आगरा 85.55 लाख रुपए, इटावा 2.15 करोड़ रुपए, गाज़ीपुर 3.49 लाख रुपए तथा जालौन जनपद के लिए 38.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

नई दिल्ली :कार्टून ट्वीट कर कन्हैया ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक, आंदोलन की चेतावनी दी

जवाहर लाल यूनीवर्सिटी (जेएनयू) में उच्च स्तरीय जांच समिति के फैसले के खिलाफ छात्रसंघ ने देशव्यापी अभियान की चेतावनी दी है। अपनी प्रतिक्रिया में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि हास्यास्पद जांच के आधार पर दंडात्मक कार्रवाई अस्वीकार्य है और छात्रसंघ इसे खारिज करता है। बता दें कि कन्हैया कुमार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, कन्हैया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जेएनयूएसयू हास्यास्पद समिति के आधार पर प्रशासन की ओर से दंड दिए जाने को खारिज करता है।’
इस मामले में आरोपी बनाए गए छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने कहा है कि उन्हें विश्वविद्यालय से निष्कासन का फैसला नामंजूर है। दोनों ने जांच समिति के फैसले पर सवाल उठाए। अनिर्बान और उमर ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की कार्रवाई आरएसएस की शह पर परेशान करने जैसी है। हाई लेवल कमिटी ने नौ फरवरी के विवादास्पद कार्यक्रम के मामले में आरोपी छात्रों को सजा सुनाते हुए जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ़्तार भी किया गया था। बाद में ज़मानत पर उन्हें रिहा किया गया था।a1

लखनऊ :भीषण सड़क हादसा, 7 मरे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीबाग में सोमवार देर रात मारुति वैन और कार की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस मंगाकर 16 घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। वहां डक्टरों ने दो बच्चियों, एक महिला और चार पुरुषों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पारा के उद्घतखेड़ा निवासी कल्याण यादव की सोमवार को शादी थी। बारात पीजीआई थाना क्षेत्र के बिरूरा गांव आई थी। तेलीबाग में वीआईपी रोड पर रामभरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज के गेट नंबर-दो के पास मारुति वैन सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई।
हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है।

गायत्री प्रजापति के मायावती पर बिगड़े बोल,मायावती को क्या पता बच्चे पैदा करने का दर्द

हमीरपुर जिले में खनिज कार्यालय का उद्घाटन करने आए यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा, ‘मायावती क्या जाने महिलाओं का दर्द. इस दर्द को वो ही महिलाएं जानती हैं, जिनको बच्चे पैदा होते हैं.’ प्रजापति ने यह बयान बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया.
हमीरपुर. महिलाओं को ले कर अपने नेताओं के विवादस्पद बयानों से आलोचनाओं की शिकार रही समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने फिर से एक बार पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.gayatri prajapati
गायत्री प्रजापति ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर बवाल हो सकता है. उन्होंने सीधे सीधे बसपा सुप्रीमो मायावती के नारीत्व पर हमला कर दिया.
प्रजापति ने कहा, ‘मायावती से पूछो कभी उन्होंने किसी बच्चे के दर्द को जाना. जिसे कभी दर्द न हुआ हो, वो दर्द क्या जानें. जब मां बच्चे को जन्म देती है, वो दर्द मायावती नहीं पहचानती हैं.

बलिया एक्सप्रेस-वे पर भी उतरेंगे फाइटर प्लेन

उत्तर प्रदेश सरकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस वे) को भी इस तरह बनवाएगी, जिससे उसके एक खास हिस्से पर जरूरत पड़ने पर फाइटर प्लेन भी उतारा जा सके। इस नए एक्सप्रेस वे का निर्माण इसी हिसाब से कराने की तैयारी है।a1
इस एक्सप्रेस वे पर खास तकनीक से सड़क बनेगी। 120 मीटर चौड़ी छह लेन की सड़क पर टेक आफ व लैंडिंग की सुविधा होगी। लड़ाकू विमान उतारने के लिए यह एक्सप्रेस वे भी भारतीय वायुसेना के लिए खासा उपयुक्त होगा। खास बात यह है कि लड़ाकू विमान उतारने की सुविधा निर्माणाधीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी दी गई है। यही नहीं बसपा शासनकाल में बने यमुना एक्सप्रेस वे पर यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। पिछले साल तो वायुसेना ने यमुना एक्सप्रेस वे पर मिराज लड़ाकू विमान उतारने का सफल परीक्षण किया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के दौरान वहां हेलीकाप्टर उतार चुके हैं।

देवरिया : जेल में उत्पात,चली रबर बुलेट और वाटर कैनन

देवरिया. सूबे की जेलों में चल रहे काले कारोबार की वजह से अब हिसंक घटनाओं की बाढ़ आने लगी है. कुछ दिन पहले बनारस की जेल में अधिकारीयों पर हमला हुआ तो आज देवरिया जिला जेल में आज नशे की गोली के विवाद को लेकर कैदियों और पुलिस की झड़प हो गयी जिसमे कई कैदी, एसपी, एसएसपी सहित करीब दस लोग घायल हो गए.deoria jel
बताया जा रहा है कि सुबह जेल में नशे की गोली को लेकर कैदियों के दो गुटों में झड़प हो गई और जब मामला बढ़ने पर जेल पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया तो कैदी और उग्र हो गए.

Monday, April 25, 2016

दादरीः लापरवाही के लिए SHO होम सिंह यादव सस्पेंड

सोमवार की भोर में करीब 4 से 5 बजे के बीच दादरी में बदमाशों पर दबिश डालते हुए दरोगा अख्तर खान की मौत हो गई थी जिसमें कोतवाली प्रभारी होम सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।मालूम हो कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त अख्तर खान के साथ मौजूद अन्य पुलिस वाले मौके से भाग गए थे और पास में ही कोतवाली होने के बावजूद समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे दरोगा को बचाया नहीं जा सकावायही वजह है कि कोतवाली प्रभारी होम सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हत्या के एक आरोपी औरंगजेब को गिरफ्तार भी कर लिया है।लेआईजी सुजीत पांडे के अनुसार बदमाश औरंगजेब को गोली भी लगी है। वहीं अन्य दो आरोपी जावेद और फुरकान फरार हैं।पुलिस ने फरार जावेद और फुरकान पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें कि जावेद पर पहले से ही 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मौइस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीद अख्तर खान के परिवार को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है।बताया जा रहा है कि उन्हें पुलिस लाइन में सलामी भी दी गई है। inspector akhtar ali died in an encounter in dadriकी गई जिससे दरोगा को बचाया नहीं जा सका।


    मालेगांव ब्लास्टः सभी 9 मुस्लिम आरोपी हुए बरी

    ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
    मुंबई की एक अदालत ने 2006 में हुए मालेगांव धमाकों के मामले में 9 मुस्लिम आरोपियों को बरी कर दिया है। 8 सितंबर 2006 को मालेगांव में एक मस्जिद के पास हुए धमाकों में 37 लोगों की मौत हुई थी। धमाके में करीब 115 लोग जख्मी हुए थे।
    13 लोग हुए थे गिरफ्तारइस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार सभी लोगों को सिमी का कार्यकर्ता बताया गया था। मालेगांव में कुल तीन धमाके हुए थे। 2008 में हुए धमाके के मामले में एटीएस की जांच में अभिनव भारत संस्था का नाम सामने आया था। इस मामले में स्वामी असीमानंद, कर्नल पुरोहित सहित साध्वी प्रज्ञा सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।जब NIA ने लिया केस का चार्ज
    एटीएस की जांच के बाद यह केस सीबीआई को दिया गया था और सीबीआई ने भी एटीएस की जांच को सही ठहराया था. इस केस में नया मोड़ तब आया, जब साल 2011 में केस का चार्ज एनआईए ने लिया। जांच के बाद दक्षिणपंथी हिंदू संगठन अभिनव भारत के सदस्यों को आरोपी बताया गया। गौरतलब है कि इसी संगठन के सदस्यों को 2008 में हुए दूसरे मालेगांव ब्लास्ट का दोषी पाया गया था।बयान से पलटे असीमानंद
    समझौता ट्रेन ब्लास्ट केस में आरोपी स्वामी असीमानंद के मुताबिक सुनील जोशी नाम के शख्स ने यह बात बताई थी कि पहले और दूसरे मालेगांव ब्लास्ट में एक ही संगठन का हाथ है। सुनील जोशी की हत्या के बाद असीमानंद ने अपना बयान वापस ले लिया था।a2

    फैसले पर NIA की आपत्ति

    2014 में NIA ने दावा किया कि ATS और CBI ने जिन लोगों को आरोपी बताया, उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि हाल में NIA ने आरोपियों को बरी करने की सुनवाई का विरोध किया था। NIA के वकील प्रकाश शेट्टी ने बताया कि नौ मुस्लिम युवकों के खिलाफ भले ही सबूत ना मिले हों, लेकिन तकनीकी स्तर पर उन्हें अभी बरी करना सही नहीं है।

    लखनऊ : पैसे देने के बाद भी सपनो के आशियाने के लिए तरस रहे हैं लोग

    ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
    लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के विभूतीखण्ड में पार्शवनाथ प्लानेट के नाम से लोगों को घर देने का एक प्रोजेक्ट शुरू हुआ. ये प्रोजेक्ट 2006 में शुरू हुआ लेकिन अब 10 साल गुजर जाने के बाद भी 2016 तक 16 मंजिला इमारत का ये प्रॉजेक्ट कम्पलीट नही हुआ है. नतीजा ये है कि लोगों ने बिल्डर्स के खिलाफ पोस्टर भी लगाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लोगो को अपना घर पाना सपने जैसा लगने लगा है 
    जबकि इसके पास में ही 1 साल के बाद जो प्रोजेक्ट शुरू हुआ वो कम्पलीट हो गया है. लेकिन यहां के लोग भी अपना आशियाना पाने के लिए आज भी तरस रहे हैं. 
    लोगो की टूटती उम्मीदें
    ग्राहक हेमलता का कहना है कि उन्होंने 2006 में अपना फ्लैट बुक कराया था जो कि 2010 में देने का वादा किया गया था. पिछले 8-10 साल से वो किराए पर रह रही हैं. अपना घर पाने का उनका सपना जैसे कहीं खो गया है. वहीं नीलम भार्गव ने बताया कि उनके पति 2012 में रिटायर्ड हो गए थे. उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी इन बिल्डर को दे दी. 10 साल हो गए लेकिन वह अभी भी किराए पर रह रहे हैं. बिल्डिंग में जो फ्लैट हैं वो अलॉट तो हो गए हैं लेकिन रहने लायक नहीं हैं. बिल्डर्स का कहना है कि इसमें जो पैसा लगाना है आप खुद लगाइए.
    अब नए रेट पर पैसे मांग रहें हैं बिल्डर
    ग्राहकों का कहना है कि 2006 में बुक किए गए फ्लैट जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उसके लिए बिल्डर नए रेट के हिसाब से पैसे मांग रहा है. 10 साल पहले प्रोजेक्ट डील का नुकसान ये हुआ कि प्रोजेक्ट जब शुरू हुआ था तो 1500-1600 रुपये स्क्वायर फिट पर शुरू हुआ था. लेकिन आज इस इलाके में रेट 3200 से 3500 रुपये पंहुच गया है. बिल्डरको लग रहा है कि उसको नुकसान हो रहा है.
    जल्दबाजी में हो रहा है कामImage result for image lucknow gomtinagar parswanath building
    लखनऊ के गोमती नगर के विभूती खण्ड में बन रहे पार्शनाथ प्लानेट में रहने वाले लोगों के विरोध के बाद बिल्डर ने काम तो शुरू किया है. लेकिन जल्दबाजी में जो काम किया जा रहा हैउसमें भी तकनीकी खामियां दिखाई दे रही हैं. नतीजा बड़े हादसे की तैयारी हजारो कई जिन्दगी से खिलवाड़ हो रहा है बाहर से सीवर लाइन बनाई जा रही है. जो बीम में छेद करके बनाई जा रही है. इससे भूकंप या इस तरह की कोई घटना होने पर दरारे आ सकती हैं.

    नोएडा : सनकी आशिक की खौफनाक करतूत

    नोएडा में रौंगटे खड़े करने वाली एक वारदात सामने आई है. यहां इकतरफा इश्क में पागल एक लड़के ने एक लड़की को तीसरी मंज़िल से नीचे धकेल दिया, जिससे वो शादी करना चाहता था. लड़की के इनकार पर उसने अपने भाई के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. 

    जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 72 में 17 साल की एक लड़की अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है. उस रोज लड़की के बाकी घरवाले काम पर गए थे. वो अकेली थी. मौका पाकर मकान का केयरटेकर पुष्पेंद्र यादव अपने भाई कल्याण के साथ उसके घर आ पहुंचा. उसने उसके सामने अपने प्यार का इजहार करके उससे शादी करने के लिए कहने लगा. उससे परेशान हो कर लड़की घर के छत की ओर भागी. जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है लड़की

    नई दिल्ली : राज्यसभा के 9 नए सदस्यों ने ली शपथ

    राज्यसभा के नौ नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। इनमें पांच कांग्रेस से हैं। कांग्रेस से जिन पांच सदस्यों ने शपथ ली है, उनमें हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, असम से रानी नराह व रिपुन बोरा और पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा व शमशेर सिंह डुल्लो शामिल हैं।
    शपथ लेने वाले दो सदस्य मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से हैं, जिनमें त्रिपुरा से झरना दास बैद्य और केरल से के. सोमप्रसाद शामिल हैं।पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के सदस्य नरेश गुजराल के अलावा पंजाब से ही भाजपा के सदस्य श्वेत मलिक ने भी सदस्यता की शपथ लीrajya sabha

    मेरठ : जलन में कर दी जेठानी के बेटे की हत्या

    ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
    मेरठ में चार साल के मासूम को उसकी सगी चाची ने गला घोट कर मार डाला. आरोपी महिला को कोई लड़का नहीं था. पुलिस ने चाची को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके छह महीने की एक बच्ची है. उसे भी मां के साथ जेल में रहना पड़ेगा.

    जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना सरधना क्षेत्र के भामौरी गांव के नरेश प्रजापति का चार साल का बेटा सूर्य रविवार दोपहर घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया. शाम तक उसका कहीं पता नही चला, तो परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करा दी.जेल में मां के साथ रहेगी मासूम बच्ची

    इस दौरान ग्रामीणों को रामनरेश के छोटे भाई रीनू की पत्नी सुमन पर शक हुआ. उसके घर की तलाशी ली तो सूर्य का शव चारपाई के नीचे पड़ा हुआ मिला. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के दादा मामचंद्र की तहरीर पर आरोपी सुमन को गिरफ्तार कर लिया.

    पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सुमन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसकी जेठानी के दो लड़के होने और खुद के लड़का नहीं होने से वह उससे जलन रखती थी.

    गोरखपुर : खत्री का चौंकाने वाला बयान मिशन 2017: युवाओं पर दांव खेलेगी कांग्रेस

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने सोमवार को अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया। खत्री ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (2017) के लिए करीब 6 महीने पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। अधिकांश प्रत्याशी युवा होंगे। खत्री ने विरोधियों को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से मोदी सरकार बा‍हर है और सपा सरकार की जमीन खिसक चुकी है।
    बता दें कि खत्री सोमवार को गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे थे। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। खत्री का कोई औपचारिक कार्यक्रम यहां नहीं था, लेकिन मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने संगठन की सक्रियता और 26, 27 अप्रैल को संगठन की प्रस्तावित समीक्षा बैठक की तैयारी के बारे में फीडबैक लिया और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया।
    उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक जनता का विश्वास जीतकर ही उत्तर प्रदेश में सरकार चलाया था। अब भी जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है। हमें यहां फिर से सफल होने के लिए जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करना होगा। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार से निराश लोगों में भरोसा जगाना होगा।सपा-भाजपा माहौल बिगाड़ना चाहती है
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और सपा मिलकर उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाडऩा चाहते हैं, ताकि उन्हें लाभ मिल सके। इससे हमें सावधान रहना होगा। बसपा, सपा और भाजपा की जातिवादी, सांप्रदायिक सोच के बारे मे जनता को आगाह करना होगा। खत्री लगभग एक घंटे तक मंदिर परिसर में रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 26 एवं 27 अप्रैल को गोरखपुर में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक होनी है, जिसमें कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य संगठनात्मक सक्रियता की समीक्षा करने के साथ संभावित प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लेंगे।
    a1

    हाथरस : पोस्टर वार बीजेपी के बाद अब माया काली के रूप में

    ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
    हाथरस. यूपी विधानसभा चुनाव से एक साल पहले ही प्रदेश में विवादित होर्डिंग्‍स-पोस्‍टर से माहौल गर्म हो गया है। ताजा मामला हाथरस के सादाबाद थानाक्षेत्र का है। रविवार देर रात यहां निकाली गई बीआर अंबेडकर की शोभायात्रा में मायावती की एक आपत्तिजनक पोस्‍टर दिखाया गया। पोस्‍टर में दिखाया गया है कि मायावती मां काली हैं और उन्होंने अपने हाथों में स्‍मृति ईरानी का सिर ले रखी हैं। इसके अलावा मोहन भागवत उनके पैर के नीचे दबे हैं और मोदी हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हटाया गया पोस्‍टर…
    -कस्बा सादाबाद के गांव नगला केसरी से डॉ. भीमराव अंबेडकर की परंपरागत शोभायात्रा रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे आरंभ हुई।
    -शोभायात्रा के अध्यक्ष नवयुवक संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन लेखक थे और उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रामजीलाल सुमन ने किया था।
    -प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात शोभायात्रा नदीपुल पर पहुंची।
    -इस दौरान अचानक एसओ महेशचंद्र की नजर इस आपत्तिजनक झांकी पर पड़ गई।
    -झांकी के पोस्‍टर में मां काली के रूप में मायावती का फोटो था और उनके हाथ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कटा हुआ सिर लगा था।
    -इसके अलावा पीएम मोदी और आरएसएस चीफ मोहनभागवत आदि को असुर के रूप में दिखा गया था।
    -यह देखते ही पुलिस अधिकारियों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया।
    एसओ ने हटवाया पोस्‍टर
    -मौके पर पहुंचे एसओ ने जब सख्ती दिखाई तो शोभायत्रा में शामिल कुछ युवकों ने विरोध जताया।
    -इसकी सूचना मिलते ही सीओ नरेंद्र देव मौके पर पहुंचे और इस पर कड़ी आपत्ति जताई।
    -इसके बाद पुलिस बल के साथ तत्काल पोस्‍टर को झांकी की शोभायात्रा से हटा दिया गया।
    -सूत्रों की मानें तो पोस्टर को भी फाड़ दिया गया

    इलाहबाद : चरस तस्कर गिरफ्तार

    ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
    इलाहाबाद। शहर में काफी दिनों से चरस तस्करों की चहलकदमी बढ़ गई है। खुफिया सूत्रों से इसकी जानकारी पुलिस को भी मिल चुकी है। पुलिस तस्करों को पकडऩे के लिए पूरा जाल बिछा चुकी है। मुखबिरों को भी इसके लिए सतर्क कर दिया गया है। तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर गुप्त अभियान छेडक़र तस्करों को नियंत्रित करने का काम करते हैं। जिला पुलिस को रेलवे पुलिस का भी बड़ा सहयोग मिल रहा है।
    चरस
    अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जीएल मीणा द्वारा चलाये गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में चेकिंग अभियान रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया। जंक्शन के प्लेटफॉर्म नम्बर 9-10 पर एक युवक को देखा गया। अभियान में शामिल जीआरपी के जवान ने जब इस युवक से बातचीत की तो पता चला की युवक विशाल वर्मा (27) पुत्र रामऔतार वर्मा जो कि इटह्वाबा जनपद के थाना इकदिल अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर का रहने वाला है।

    तलाशी में मिला चरस

    तलाशी के दौरान युवक के पास से ढाई किग्रा अवैध चरस पाया गया। चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से 25 लाख रूपये हुई। पूछताछ में उसने बताया कि इसको मैं बिहार से लाता हूं तथा पंजाब तथा अलीगढ में सप्लाई कर देता हूं, मैं पहली बार आया था और स्मगलिंग के जरिये जल्द से जल्द अमीर आदमी बनना चाह रहा था, पता नहीं किस सुराग से आप लोगों ने मुझे पकड लिया, नहीं तो मुझे कोई पकड नहीं पाता। टीम की सफलता पर खुश होते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया। इस टीम में सीओ जीआरपी इलाहाबाद मोनिका प्रभारी, निरीक्षक थाना जी आरपी इलाहाबाद मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कैलाशपति सिंह, अतुल कुमार सिंह के साथ-साथ क्यूआरटी टीम से श्याम कुमार, विपुल राय, निजामुद्दीन, इरशाद अली, अमित कुमार शामिल रहे।

    All

    SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

    टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...