Monday, April 25, 2016

दादरीः लापरवाही के लिए SHO होम सिंह यादव सस्पेंड

सोमवार की भोर में करीब 4 से 5 बजे के बीच दादरी में बदमाशों पर दबिश डालते हुए दरोगा अख्तर खान की मौत हो गई थी जिसमें कोतवाली प्रभारी होम सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।मालूम हो कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त अख्तर खान के साथ मौजूद अन्य पुलिस वाले मौके से भाग गए थे और पास में ही कोतवाली होने के बावजूद समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे दरोगा को बचाया नहीं जा सकावायही वजह है कि कोतवाली प्रभारी होम सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हत्या के एक आरोपी औरंगजेब को गिरफ्तार भी कर लिया है।लेआईजी सुजीत पांडे के अनुसार बदमाश औरंगजेब को गोली भी लगी है। वहीं अन्य दो आरोपी जावेद और फुरकान फरार हैं।पुलिस ने फरार जावेद और फुरकान पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें कि जावेद पर पहले से ही 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मौइस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीद अख्तर खान के परिवार को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है।बताया जा रहा है कि उन्हें पुलिस लाइन में सलामी भी दी गई है। inspector akhtar ali died in an encounter in dadriकी गई जिससे दरोगा को बचाया नहीं जा सका।


    No comments:

    All

    SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

    टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...