Sunday, April 24, 2016

बिहार पंचायत चुनाव : आरा और नवादा में झड़प, पीठासीन अधिकारी की मौत


ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में रविवार को राज्य के 60 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं.
आरा, नवादा, गया और मुंगेर के कई बूथों पर दो गुटों में नोंक-झोक हुई. आरा केे संदेश में सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई जिसके बाद तीन मतदान केंद्रों पर करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. एक जगह पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
इसके अलावा मनेर, किसी भी मतदान केंद्र से अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी केद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. सुबह से भीषण गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है
पहले चरण की तैयारी से राज्य निर्वाचन आयोग संतुष्ट दिख रहा है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान और चुनाव किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं हो.
सुरक्षा के लिए चार स्तरीय व्यवस्था की गई है. पहले चरण में सभी जिलों के कुल 60 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. इसमें जिला परिषद के 124, पंचयात समिति सदस्य के 1247, मुखिया और सरपंच के 906, पंच और पंचायत सदस्य के 12371 पदों के लिए मतदान हो रहा है.
पहले चरण में 12 हजार 568 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से बूथों पर 50 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...