ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
इलाहाबाद। शहर में काफी दिनों से चरस तस्करों की चहलकदमी बढ़ गई है। खुफिया सूत्रों से इसकी जानकारी पुलिस को भी मिल चुकी है। पुलिस तस्करों को पकडऩे के लिए पूरा जाल बिछा चुकी है। मुखबिरों को भी इसके लिए सतर्क कर दिया गया है। तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर गुप्त अभियान छेडक़र तस्करों को नियंत्रित करने का काम करते हैं। जिला पुलिस को रेलवे पुलिस का भी बड़ा सहयोग मिल रहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जीएल मीणा द्वारा चलाये गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में चेकिंग अभियान रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया। जंक्शन के प्लेटफॉर्म नम्बर 9-10 पर एक युवक को देखा गया। अभियान में शामिल जीआरपी के जवान ने जब इस युवक से बातचीत की तो पता चला की युवक विशाल वर्मा (27) पुत्र रामऔतार वर्मा जो कि इटह्वाबा जनपद के थाना इकदिल अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर का रहने वाला है।
तलाशी में मिला चरस
तलाशी के दौरान युवक के पास से ढाई किग्रा अवैध चरस पाया गया। चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से 25 लाख रूपये हुई। पूछताछ में उसने बताया कि इसको मैं बिहार से लाता हूं तथा पंजाब तथा अलीगढ में सप्लाई कर देता हूं, मैं पहली बार आया था और स्मगलिंग के जरिये जल्द से जल्द अमीर आदमी बनना चाह रहा था, पता नहीं किस सुराग से आप लोगों ने मुझे पकड लिया, नहीं तो मुझे कोई पकड नहीं पाता। टीम की सफलता पर खुश होते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया। इस टीम में सीओ जीआरपी इलाहाबाद मोनिका प्रभारी, निरीक्षक थाना जी आरपी इलाहाबाद मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कैलाशपति सिंह, अतुल कुमार सिंह के साथ-साथ क्यूआरटी टीम से श्याम कुमार, विपुल राय, निजामुद्दीन, इरशाद अली, अमित कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment