Friday, April 29, 2016

उन्नाव : अपहरण के मामले में लापारवाही बरतने पर एसओ औरास सस्पेंड

उन्नाव में हुए अपहरण और मर्डर के मामले में औरास एसओ विनोद यादव को आईजी जोन ने सस्पेंड कर दिया, साथ ही सर्विलांस सेल के एसआई इंचार्ज को भी हटा दिया गया है।auras so vinod yadav suspended in kidnapping matter

बता दें कि बीते चार अप्रैल को औरास थाने के गांव हाजीपुर गोसा के रहने वाले विनोद का अपहरण हो गया था। इस मामले में अपहरण की रिपोर्ट लिखने में पुलिस ने टालमटोल की। 

15 अप्रैल को फिरौती के लिए अपहरण का केस दर्ज किया गया। पुलिस विनोद को ढूंढ़ने ने नाकामयाब रही। बीते दिनों विनोद की लाश लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में आम के पेड़ से लटकी मिली।

पुलिस के मुताबिक विनोद ने अपने साले के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी। खेल बिगड़ता देख उन लोगों ने विनोद को ही रास्ते से हटा दिया।

इस मामले में पुलिस ने विजय, छोटे, महबूब, सलमान और माधव नाम के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...