Tuesday, April 26, 2016

बलिया एक्सप्रेस-वे पर भी उतरेंगे फाइटर प्लेन

उत्तर प्रदेश सरकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस वे) को भी इस तरह बनवाएगी, जिससे उसके एक खास हिस्से पर जरूरत पड़ने पर फाइटर प्लेन भी उतारा जा सके। इस नए एक्सप्रेस वे का निर्माण इसी हिसाब से कराने की तैयारी है।a1
इस एक्सप्रेस वे पर खास तकनीक से सड़क बनेगी। 120 मीटर चौड़ी छह लेन की सड़क पर टेक आफ व लैंडिंग की सुविधा होगी। लड़ाकू विमान उतारने के लिए यह एक्सप्रेस वे भी भारतीय वायुसेना के लिए खासा उपयुक्त होगा। खास बात यह है कि लड़ाकू विमान उतारने की सुविधा निर्माणाधीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी दी गई है। यही नहीं बसपा शासनकाल में बने यमुना एक्सप्रेस वे पर यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। पिछले साल तो वायुसेना ने यमुना एक्सप्रेस वे पर मिराज लड़ाकू विमान उतारने का सफल परीक्षण किया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के दौरान वहां हेलीकाप्टर उतार चुके हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...