राज्यसभा के नौ नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। इनमें पांच कांग्रेस से हैं। कांग्रेस से जिन पांच सदस्यों ने शपथ ली है, उनमें हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, असम से रानी नराह व रिपुन बोरा और पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा व शमशेर सिंह डुल्लो शामिल हैं।
शपथ लेने वाले दो सदस्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से हैं, जिनमें त्रिपुरा से झरना दास बैद्य और केरल से के. सोमप्रसाद शामिल हैं।पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के सदस्य नरेश गुजराल के अलावा पंजाब से ही भाजपा के सदस्य श्वेत मलिक ने भी सदस्यता की शपथ ली
No comments:
Post a Comment