लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को जेट एयरवेज की फ्लाइट की फुल इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी गई थी. जिसके बाद से एयरपोर्ट अधिकारीयों में हड़कंप मचा गया. फ्लाइट 45 यात्रियों के साथ दिल्ली से देहरादून जा रही थी.बताया जा रहा है कि फ्लाइट के पायलट ने अमौसी के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से फुल इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी. जिसके बाद रनवे पर फायर ब्रिगेड और आठ एम्बुलेंस को रवाना कर दिया गया.
इस बीच खबर मिल रही है कि सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि पायलट ने हादसे से बचने के लिए फ्यूल बर्न कर प्लेन का भार कम किया. उसके बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई.
इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही राजधानी लखनऊ के सभी हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रख दिया गया 
No comments:
Post a Comment