Saturday, December 17, 2016

हे भगवान: इस लुटेरी दुल्हन के इतने पति!

indian-couple
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नोएडा. दिल्ली के पास नोएडा में पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है जो कई शादियां करके दूल्हों को ठगती थी. गिरफ्तार लड़की ने एक दो नहीं बल्कि 11 दिव्यांग और तलाकशुदा लडकों से शादी की थी. शादी करने के कुछ ही दिन बाद घर के सारे रुपए और जेवर लेकर फरार हो जाती थी.
 
हर बार अलग-अलग दूल्हे चुनने का उसका मकसद सिर्फ पैसा कमाना था. लड़की का नाम मेघा भार्गव है और उम्र 26 साल है. शादी के बाद वह दूल्हे और उसके घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर पैसे और जेवर लेकर फरार हो जाती थी. इस काम में उसकी बड़ी बहन और जीजा भी मदद करते थे. लड़की अलग-अलग राज्यों में 11 दूल्हों से शादी करके उन्हें अपना शिकार बना चुकी है. 
 
पुलिस ने आरोपी दुल्हन मेघा भार्गव उसकी बड़ी बहन प्राची और जीजा देवेंद्र शर्मा के साथ सेक्टर 120 के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी से गिरफ्तार किया. वहां वह किराए पर लिए फ्लैट में रह रही थी. पुलिस उसके फोन लोकेशन के आधार पर वहां पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.  
 
तीनो मिलकर सबसे पहले तो ऐसे युवक की तलाश करते जिसे दुल्हन न मिल रही हो और उनके पास पैसे ज्यादा हों.  ज्यादतर दूल्हे तलाकशुदा या विकलांग होते लेकिन वे अमीर होते थे . लड़का तलाशने में उसकी बड़ी बहन और जीजा मदद करते थे. लड़का तलाशने के बाद वे  शादी का दबाव बनाकर जल्दी से शादी करते.
दुल्हन शादी करके उनके घर जाती और पता लगाती की नकदी और जेवर कहां रखा गया है. पता लगने के बाद वह परिवार के सभी लोगों को नींद की गोलियां खिलाकर पैसे और जेवर लेकर फरार हो जाती थी.
 
ये इतने शातिर हैं कि बहुत ज्यादा समय तक दूल्हों को ठगने के बाद भी पकड़े नहीं गए थे. यह काम  वे अलग-अलग राज्यों में करते थे ताकि पकड़े न जा सकें. पूछताछ में उन्होनें शादी करने के बाद दूल्हों को ठगने  की बात कबूली है. शिकार करने के बाद वे अलग-अलग रहने लगते थे फिर किसी दूसरे राज्य में जाकर अगले दूल्हे की तलाश करते थे. 

यूपी चुनावो के पहले माया की मुश्किल बढ़ी

Mayawati
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
नई दिल्ली: यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती और उनके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ आयकर विभाग ने आयकर न देने के मामले में 5 याचिकाएं सुनवाई के लिए दोबारा सूचीबद्ध कर दी है। ये याचिकाएं अलग-अलग लोगों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतें हैं, जिसमें वित्तीय धांधली या टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है। वहीं, मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ 5 याचिकाओं को एक्स और वाई श्रेणी में रखा गया है। 
इस मामले में विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद आयकर विभाग की धारा 148 के तहत इन मामलों को दोबारा सुनवाई के लिए लिस्ट किया है। जिन याचिकाओं को दोबारा सुनवाई के लिए वर्गीकृत किया गया है, उनमें 2012 में दर्ज कराई गई बीजेपी नेता किरीट सोमैया की शिकायत शामिल है, जिसमें उन्होंने मायावती के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया था। कलराज मिश्र ने मायावती और उनके भाई आनंद कुमार पर फर्जी कंपनियां बनाने का आरोप लगाया था।
मायावती के खिलाफ पुराने मामलों को दोबारा खोलने का पत्राचार अक्टूबर के मध्य में शुरू हुआ था। इसमें माया और उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ बकाया 5 याचिकाओं पर तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
लखनऊ में आयकर विभाग महानिदेशालय ने मायावती, उनके परिवार और सलाहकारों के खिलाफ ये याचिकाएं गाजियाबाद/नोएडा में आयकर विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर को तत्काल और उचित कार्रवाई के लिए भेज दी हैं।
लखनऊ के जांच विभाग में बकाया कुछ याचिकाओं को एक्स श्रेणी (जिसमें बड़ी धांधली की गई है) में रखा गया, जबकि कम गंभीर शिकायतों को वाई और जेड श्रेणी में रखा गया था। मायावती के फ्रेंड्स और फैमिली के खिलाफ एक याचिका को एक्स श्रेणी में रखा गया था। 

नोटबंदी के खिलाफ दिल्‍ली केे CM अरविंद केजरीवाल की लखनऊ में रैली आज

Arvind Kejriwal
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
 नोटबंदी के फैसले के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को लखनऊ में रैली करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय सयोंजक अरविदं केजरीवाल इससे पहले मेरठ और वाराणसी में रैली कर चुके हैं। पार्टी नेताओं ने शनिवार को रैली स्थल रिफह-ए-आम क्लब मैदान में मीटिंग कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली के कई विधायकों सहित यूपी के तीनों सह प्रभारी पिछले कई दिनों से लखनऊ में कैंप कर रहे हैं। शनिवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। पार्टी नेताओं ने दिल्ली विधायक नरेश यादव के नेतृत्व में बाजारों में पद यात्राएं निकाल कर जनता और व्यापारियों से रविवार की रैली को लेकर समर्थन मांगा।

मुस्लिमों ने दिया शिवपाल सिंह यादव को कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग का आश्वासन

shivpal yadav
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर हुई प्रादेशिक बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को नेताजी द्वारा मुस्लिमों व अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कार्यों के बारे में बताया। नेताजी ने बिना किसी नफे नुकसान का गुणा भाग किये मुस्लिमों के हित में कार्य किये। उनके हर दुख सुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
शिवपाल सिंह यादव की बातों से उत्साहित मुस्लिमों ने दिया कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग का आश्वासन और बैठक में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2017 के चुनाव में बेलैट बाक्स साईकिल पर मोहर लगाकर भर दिये जायेंगे। हर बूथ पर तन मन और धन से चुनाव जीतने का कार्य किया जायेगा।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की मांग पर पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को अल्पसंख्यक सभा और महिला सभा के जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों को पार्टी की मीटिंगों में मंच पर स्थान देने के निर्देश।
अल्पसंख्यकों के लिए लोहिया जी के सिद्धांत भी बताये। सर सैयद जी के लिए भारत रत्न की मांग की थी, दिया जाना चाहिए था। 
उत्साहित युवाओं को साम्प्रदायिक ताकतों से सावधान रहने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे लोग चुनाव के दौरान या अपने फायदे के लिए किसी भी प्रकार का प्रोपेगंडा कर सकते हैं।
नोटबंदी पर प्रधानमंत्री पर खूब बरसे। बिना सोचे समझे उठाया गया कदम बताया। गांव में एटीएम तो दूर बैंकों की छोटी-छोटी शाखाएं भी नहीं है। ग्रामीण किस प्रकार अपना गुजर-बसर करेंगे। यह सोचने की जरुरत ही नहीं समझी गई। बस सूट-बूट वालों की खुशी और फायदे के लिए देश की तमाम जनता को परेशान करने वाला तानाशाही फैसला लागू कर दिया। आखिर देश की अर्थव्यस्था कैसे चलेगी।
सवाल उठाया कि महिलाओं ने जो एक-एक पैसा बचाकर जोड़ा था क्या वह काला धन था। कहा अधिकांश बड़े लोगों ने 20 प्रतिशत में अपना काला धन सफेद करा लिया जबकि गरीब, मजदूर, किसान और छोटा व्यापारी लाईन में लगा है।
लोगों से पूछा 2014 के चुनाव में मोदी ने क्या नारा दिया था। अच्छे दिन का नारा देकर लोगों के हाथों से रोजगार भी छीन लिया। मोदी ने दूसरे देशों द्वारा सीमाओं पर किये गये कब्जे वाली जमीन वापस लेने का भी वादा किया था लेकिन सत्ता मे आते ही वह इस वादे को भूल गये।
अपने पुराने संघर्षों की भी याद दिलाई और बताया कि किस प्रकार साम्प्रदायिक ताकतों के सत्ता में आते ही सपाईयों पर अत्याचार का सिलसिला शुरु हो गया था। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मुझ पर भी झूठे मुकदमें दर्ज कराये गये।

Friday, December 16, 2016

सेक्स सीन पर भड़कीं मां, सना बोलीं-इतना बवाल क्यों

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई। टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आईं एक्ट्रेस सना खान की पहली फिल्म ‘वजह तुम हो’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सना खान ने काफी बोल्ड और इंटीमेट सीन किये हैं। इन सींस को देखकर सना की मां भड़क उठी हैं।
सना खान

सना खान ने बताया-मां मेरे बोल्ड सींस पर अपसेट हैं

जी हां, सना की मां को ये फिल्म पसंद नहीं आ रही है। वो अपनी बेटी की पहली फिल्म को आलोचना भी कर रही हैं। साथ ही वो काफी अपसेट हैं। इस बात का खुलासा खुद सना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
आपको बता दें कि वजह तुम हो में सना के साथ छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाली गुरमीत चौधरी लीड रोल में नजर आएंगे। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीँ ट्रेलर सना और गुरमीत के हॉट सीन्स की वजह से काफी सुर्ख़ियों में रहा।
लेकिन सना की मां काफी खफा हैं। सना ने इंटरव्यू में कहा, ‘बड़ा अजीब लगता है, जब इंडस्ट्री के लोग इस तरह के सीन्स के बारे में बात करते हैं। आज हर ‌फिल्म में किसिंग सीन होते हैं। मैं नहीं जानती कि इंटीमेट सीन करने पर इतना बवाल क्यों मचता है।
इसके बाद सना ने ये कहा, ‘मेरी मां फिल्म के सेक्स सीन से काफी दुखी थीं। वो मुझसे जानना चाहती थीं कि आखिर मैंने इतना एक्सपोज क्यों किया। हालांकि मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही बातों को समझ जाएंगी। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी जगह कोई दूसरी मां भी होती तो इसी तरह रिएक्ट करती।’

वजह तुम हो’ की टीम ने दिल्ली में जलवे बिखेरे

नई दिल्ली। ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘हेट स्टोरी 3’ की सफलता के बाद निर्देशक विशाल पांड्या की आज रिलीज होने जा रही फिल्म ‘वजह तुम हो’ रोमांचक थ्रिलर फिल्म है। इसमें अभिनेत्री सना खान के बोल्ड दृश्यों की भरमार है, जिस कारण यह अपने ट्रेलर के जरिए ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। फिल्म के कलाकार प्रचार के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। यह अपने तरह की पहली फिल्म है, जिसमें हैकर द्वारा चैनल को हैक करने के कारण टेलीविजन चैनल पर एक हत्या का सीधा प्रसारण दिखाया गया है। इस फिल्म में शरमन जोशी, सना खान और गुरमीत चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वजह तुम हो

वजह तुम हो में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं शरमन 

शरमन इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं गुरमीत चौधरी वकील और अभिनेता रजनीश दुग्गल टेलीविजन चैनल के मालिक के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेत्री सना मुख्य भूमिका यानी वकील के किरदार में नजर आएंगी। वह इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज कंपनी ने किया है और यह 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की स्टारकास्ट हाल ही में प्रचार के सिलसिले में राजधानी दिल्ली पहुंची।
निर्देशक विशाल ने हत्या के सीधा प्रसारण के लिए हैकिंग के उपयोग के बारे में बताया, “मैं हैकिंग के विषय में काफी रुचि रखता हूं। तथ्य यह है कि इसे पहले किसी थ्रिलर फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया गया है। हैकिंग वास्तव में एक बहुत ही उच्च तरीके का कौशल है, जिसकी प्रकृति आपराधिक है। यह कोई मासूम चतुराई वाला काम नहीं है।”

पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने पीएम मोदी को दी धमकी, वायरल हुआ वीडियो

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली: कहते हैं कि कोई किसी का मजाक बनाता नहीं बल्कि लोग खुद ही मजाक बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के साथ भी हुआ है। दरअसल, बीते दिन यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देती नजर आ रही हैं। पीएम मोदी को धमकी देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो का जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

दरअसल, SillyFunky TV नाम के अकाउंट से एक यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर पीएम मोदी को कुछ इस अंदाज में धमकी दी है जिसे देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे।
इस वीडियो में पाकिस्तानी न्यूज एंकर पीएम मोदी को धमकाते हुए कहती है कि आपको कितनी बार समझाया है शोलों से न खेलो जल जाओगे, बारूद से न खेलो नेस्तानाबूद हो जाओगे। हम नहीं चाहते कि लोग किताबों में पढ़ें, ‘एक था भारत, एक था मोदी।’ इसके साथ ही न्यूज एंकर बोल रही है कि ‘ना मान होगा, ना हनुमान और न ही कोई शक्तिमान’
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी मूल के फेमस पत्रकार और लेखक तारेक फतह ने शेयर किया है। उसके बाद से यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में जिस तरह पाकिस्तानी न्यूज एंकर पेन टेबल में फेंक-फेंक कर पीएम मोदी को धमका रही है। जिसे देखकर लोग डर तो नहीं रहे है बल्कि इस वीडियो देककर हंसी से लोट-पोट हो रहे है।

ओके जानू’ का TRAILER OUT, रोमांटिक अंदाज में श्रद्धा-आदित्य

ok-jannu-full
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. ‘आशिकी 2’ की सुपर सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर आपको ‘ओके जानू’ फिल्म में देखने को मिलेगी. दो दिन पहले ही ‘ओके जानू’ का पोस्टर रिलीज हुआ था और आज (12 दिसंबर) इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
‘ओके जानू’ एक लव स्टोरी है. इसमें आदि और तारा अपने सपनों को पूरा करने मुंबई आते हैं. जहां दोनों की पहली मुलाकात प्यार में बदल जाती है, लेकिन जल्द ही दोनों को अपने करियर की वजह से जुदा होना पड़ता है.

आदित्य और श्रद्धा की इस फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप और इससे जुड़ी इमोशंस पर आधारित है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के बीच कई बोल्ड सीन्स फिल्माये गये हैं.
रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर शाद अली ने इसे डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म ‘हिट’ का रीमेक है.

यूपी की पहली प्लास्टिक सड़क बनेगी काशी में, प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू

Varanasi, वाराणसी, Plastic Road, प्लास्टिक रोड, Pollution, Varanasi Nagar Nigam, Plastic Waste
प्रतीकात्मक चित्र
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
वाराणसी. शहर में बढ़ रहे प्लास्टिक कचरे से निजात पाने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया गया है. अब वाराणसी शहर की सडकें प्लास्टिक से बनाई जाएंगी. इसके लिए सड़क के बनाते समय प्लास्टिक का मिश्रण का प्रयोग किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत गुरुवार को शहर की पहली लेमिनेटेड रोड पर काम मंडुआडीह के श्रीराम नगर कॉलोनी में शुरू हुआ.
इससे न केवल केवल शहर में होने वाले प्लास्टिक के कचरे का सदुपयोग होगा बल्कि इस बनी सड़कों में मजबूती आएगी. खास बात यह होगी कि इन सड़कों पर पानी का असर भी कम होगा. इससे जल-जमाव के चलते खराब होने वाली सड़कों में भी कमी आएगी.
इस तरह की तकनीक का प्रयोग देश में अबतक दक्षिण भारत के कुछ शहरों में किया जाता रहा है.  वाराणसी नगर निगम ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी पांच जोनों में सड़कें निर्धारित कर दी हैं. इनके निर्माण और मरम्मत के लिए तारकोल में प्लास्टिक का मिश्रण मिल्या जाएगा. इसके लिए नारायणपुर स्थित प्लांट में बुधवार से काम शुरू भी हो चुका है.
Varanasi, वाराणसी, Plastic Road, प्लास्टिक रोड, Pollution, Varanasi Nagar Nigam, Plastic Waste
प्रतीकात्मक चित्र
प्लास्टिक की सड़कों के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट में इस बारे में ट्रायल हुआ और उसी के आधार पर वाराणसी शहर के सड़कों का निर्माण में प्लास्टिक का प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने बताय कि आमतौर पर इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक का दुबारा कोई इस्तेमाल नहीं होता. साथ ही प्लास्टिक को रीसाइक्ल करने में भी समस्याएं आती हैं. यूपी में इस तरह का प्रयोग पहली बार वाराणसी में हो रहा है.
इन सड़कों का प्लास्टिक से होगा निर्माण
– वरुणपार  नगर आयुक्त कैंप ऑफिस के सामने की सड़क और बुद्ध विहार कॉलोनी की सडक.
– आदमपुर जोन में आईडीएच कैंपस के अंदर और रामकटोरा सावन फैक्टरी चौराहे से पार्क के पीछे वाली सड़क.
– कोतवाली में गायघाट में राधाकृष्ण मंदिर के सामने की सड़क
– दूरसंचार कार्यालय के सामने की सड़क.
– दशाश्वमेध जोन में नोन्द्रा माता मंदिर, संत रघुवर नगर कॉलोनी और चेतगंज में लेबर चौराह से मुंशी माथुर प्रसाद रोड
– भेलूपुर में रामनगर कॉलोनी लेन नंबर दो और बृजएन्क्लेव कॉलोनी में प्रेमचंद पार्क से पूर्वी छोर तक की सड़क.

एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट की नजर बनारस के बैंकों पर

Varanasi, Prime Minister, Narendra Modi, 1000, 500, note, ban, narendra modi, arun jaitley, black money, naotebandi, currencyban

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
वाराणसी. देश भर में काले धन को लेकर ताबड़-तोड़ छ्पेमारी के बाद अब एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की नजर पीएम मोदी के स्न्स्दिया क्षेत्र वाराणसी के के बैंकों पर है. प्रधानमंत्री द्वारा 8 नवंबर को हुए नोटबंदी की घोषणा के बाद वाराणसी के बैंकों में भी भारी गड़बड़ी की सूचना ईडी का दस्ता वाराणसी में डेरा डाले हुए है. यह दस्ता लगातार विभिन्न बैंकों की शाखाओ में जांच कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज, कंप्यूटर हार्ड डिस्क पर स्टोर फाइल्स के साथ विभिन्न एकाउंट्स की जांच कर रही है.

ईडी के दस्ते ने बैंक ऑफिशियल्स से जनधन खातों के साथ नोटबंदी के बाद से बड़े लेन-देन वाले एकाउंट्स की भी लिस्ट मांगी. ईडी ने जनधन खातों में डिपाजिट हुई रकम की डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर ली है. वाराणसी के बैंक अधिकारियों ने बताया ईडी जांच दस्ते ने बैंकों के दस्तावेजों की गंभीरता छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश की कि छोटे और बड़े नोट कितनी मात्रा में जमा किए गए. इसके अलावा बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से भी एक एक कर पूछताछ की जा रही है.

ईडी का दस्ता की जांच के दौरान एसबीआई की कचहरी स्थित मेन ब्रांच, बैंक आफ बड़ौदा , केनरा बैंक, यूको बैंक, एक्सिस बैंक समेत सभी बैंकों की मेन ब्रांच और चेस्ट की स्थिति, करेंसी का मिलान, सीसीटीवी फुटेज की जांच और कंप्यूटर हार्ड डिस्क व फाइलों की बारीकी से जांच  कर रहा है. वाराणसी में प्रवर्तन निदेशालय के जांच दस्ते को सब कुछ सामान्य दिखाने की कोशिश में बीते तीन दिनों से शहर के सभी बैंकों की कार्य प्रणाली भी बदली नजर आ रही है.

दरवाजा बंद कर देखें पूनम पाण्डेय का ये VIDEO

poonam pandey, priyanka chopra, piggy chops, baywatch, wild, wetब्रेक न्यूज वेब टीम

जहां हॉलीवुड मूवी बेवाच का ट्रेलर लांच होने पर प्रियंका चोपड़ा के फैन्स पिग्गी चोप्स को ठीक स न देखा पाने के कारण खासे नाराज हुए. वहीँ पूनम पांडेय ने प्रियंका के फैन्स का दिल जीत लिया.
poonam pandey, priyanka chopra, piggy chops, baywatch, wild, wet
बता दें पूनम हाल ही में मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं.
poonam pandey, priyanka chopra, piggy chops, baywatch, wild, wet
पूनम जिस तरह इस ट्रिप की फोटोग्राफ्स इन्स्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए पोस्ट कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि पूनम ने इस ट्रिप को काफी एन्जॉय किया है.

poonam pandey, priyanka chopra, piggy chops, baywatch, wild, wet
पूनम ने इस ट्रिप के बाद एक वीडियो भी शूट कराया है जिसका टाइटल है ‘बेवाच विथ पूनम पांडेय’
poonam pandey, priyanka chopra, piggy chops, baywatch, wild, wet
यकीनन इस वीडियो को देखने के बाद आप पूनम की उत्तेजक अदाओं से अपनी नजर न तो हटा पाएंगे और न ही पलकें झपका पाएंगे.
poonam pandey, priyanka chopra, piggy chops, baywatch, wild, wet

तो आसपास कोई न हो तो नीचे विडियो पर क्लिक कर देखें पूनम की अदाएं




Thursday, December 15, 2016

मोदी से मिलकर लौटे राहुल ने कहा, किसानों की कर्ज माफी पर PM ने कहा मिलते रहना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
दिल्ली नोटबंदी पर संसद का शीतकालीन सत्र हंगाामे की भेंट चढ़ गया है। शुक्रवार को सत्र का आखिरी दिन है। इसे देखते हुए सत्र से ठीक पहले कांग्रेस सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। इस दल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से कहा कि मिलते रहा करिए।

राहुल गांधी ने ये मांग की
> किसानों को फसल पर अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग की।
> नोटबंदी के बाद इकट्ठा हुई रकम को किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की।
> बैठक में राहुल गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा मौजूद थे।
नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि

> कर्जा माफ, बिजली बिल माफ की बात की।
> राहुल गांधी ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए माफ किए। उसी तरह किसानों के माफ करें।
> पंजाब, कांग्रेस और कर्नाटकों की बात रखी गई।
> हर रोज एक किसान आत्महत्या करता है। प्रधानमंत्री जल्दी से जल्दी किसानों की समस्या पर ध्यान दें।  


कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा

> डेलिगेशन ने प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं को उठाया।
> हमारे पास 2 करोड़ किसानों के मांगपत्र थे। इसे प्रधानमंत्री के सामने रखा गया।
>कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 50 लाख किसानों की मांग रखी।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...