ब्रेक न्यूज वेब टीम
जहां हॉलीवुड मूवी बेवाच का ट्रेलर लांच होने पर प्रियंका चोपड़ा के फैन्स पिग्गी चोप्स को ठीक स न देखा पाने के कारण खासे नाराज हुए. वहीँ पूनम पांडेय ने प्रियंका के फैन्स का दिल जीत लिया.

बता दें पूनम हाल ही में मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं.

पूनम जिस तरह इस ट्रिप की फोटोग्राफ्स इन्स्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए पोस्ट कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि पूनम ने इस ट्रिप को काफी एन्जॉय किया है.

पूनम ने इस ट्रिप के बाद एक वीडियो भी शूट कराया है जिसका टाइटल है ‘बेवाच विथ पूनम पांडेय’

यकीनन इस वीडियो को देखने के बाद आप पूनम की उत्तेजक अदाओं से अपनी नजर न तो हटा पाएंगे और न ही पलकें झपका पाएंगे.

No comments:
Post a Comment