
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लोक भवन में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. आज की बैठक में 80 प्रस्तावों पर मुहर लगा. इस बैठक में यूपी के 60 हजार PRD जवानों को सीएम अखिलेश ने सौगात दिया है. PRD जवानों 50 साल की सेवा आयु अब 60 साल होगी. इसके साथ ही कैबिनेट ने वेतन समिति की सिफारिशों पर अपनी अंतिम मुहर भी लगा दी है. ऐसा करने से यूपी के 25 लाख कर्मचारियों का 10-15 फीसदी वेतन बढ़ जायेगा. इस रिपोर्ट की मंजूरी के बाद कर्मचारियों को जनवरी से सातवें वेतन आयोग के मुताबिक नया वेतन मिलने लगेगा।
लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लोक भवन में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. आज की बैठक में 80 प्रस्तावों पर मुहर लगा. इस बैठक में यूपी के 60 हजार PRD जवानों को सीएम अखिलेश ने सौगात दिया है. PRD जवानों 50 साल की सेवा आयु अब 60 साल होगी. इसके साथ ही कैबिनेट ने वेतन समिति की सिफारिशों पर अपनी अंतिम मुहर भी लगा दी है. ऐसा करने से यूपी के 25 लाख कर्मचारियों का 10-15 फीसदी वेतन बढ़ जायेगा. इस रिपोर्ट की मंजूरी के बाद कर्मचारियों को जनवरी से सातवें वेतन आयोग के मुताबिक नया वेतन मिलने लगेगा।
उत्तर प्रदेश में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के साथ ही इसका सीधा सा सकारात्मक असर 16 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा.
कैबिनेट में सातवें वेतन की रिपोर्ट के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट और उससे संबंधित विनियोग विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई . इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतरिम बजट और चार माह के लेखानुदान तथा उससे संबंधित विनियोग विधेयक के मसौदे को भी मंजूरी दी गयी. 21 दिसंबर से बुलाए गए विधानमंडल के दोनों सदनों के सत्र में सरकार इसको पास करेगी.
उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट के मुख्य एजेंडे में प्रदेश में मेगा उद्योग लगाने के लिए यूपी अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 में संशोधन करके और रियायतें देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. इसी तरह गांधी जयंती दो अक्तूबर से खादी वस्त्रों पर दी जाने वाली विशेष छूट को मंजूरी दी गयी है । प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघरों को चालू कराने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी मिली.
कैबिनेट में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष जोखिम भरे कार्य के दौरान अदम्य साहस और वीरता दिखाते हुए मौत होने पर माता पिता को अनुग्रह राशि पांच लाख रुपये स्वीकृत करने का प्रस्ताव पास किया.
अखिलेश बैठक ने गृह विभाग के 5 प्रस्तावों पर मुहर लगाई. इसके साथ ही मेडिकल एक्सपर्ट्स को 70 साल तक पुनर्नियुक्ति दी जाएगी. 21 दिसंबर से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें अंतरिम बजट और लेखा अनुदान और विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
– समाजवादी किसान सर्वहित बीमा योजना शुरू करने का प्रस्ताव
– योजना के तहत 2.5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा
– विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों को 70 वर्ष तक पुनर्नियुक्ति
– जसवंतनगर के 9 गांवों को सैफई में जोड़ने का प्रस्ताव
– वैट नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
– जौनपुर नगर पालिका के सीमा विस्तार का प्रस्ताव
– बंद सिनेमाघरों को फिर से शुरू करने लिए प्रोत्साहन योजना,
– शहीद पुलिस कर्मियों के माता,पिता को 5 लाख की मदद
– गोरखपुर में रामगढ़ ताल के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव
– द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर प्रस्ताव
– अंतरिम बजट,लेखा अनुदान विधेयक का प्रस्ताव,
– सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्ज पर ब्याज का निर्धारण
– नगर पालिका रामपुर में ऑडिटोरियम निर्माण का प्रस्ताव
– नगर पालिका रामपुर में गांधी समाधि के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव
– पीएचसी के लिए पायलट परियोजना के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
– लखीमपुर खीरी और सीतापुर के लिए पायलट परियोजना
– बहराइच में नई तहसील मोतीपुर बनाने का प्रस्ताव
– बहराइच में चार तहसीलों के पुनर्गठन का प्रस्ताव
– राज्य सरकार द्धारा सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/संस्थाओं आदि को स्वीकृत किए जाने वाले ऋणों पर ब्याज दर का निर्धारण
– नगर पालिका परिषद रामपुर में 1000 क्षमता के ऑडिटोरियम के निर्माण के संबंध में।
– नगर पालिका परिषद, रामपुर में गांधी समाधि के जीर्णोद्धार से संबंधित तृतीय पुनरीक्षित प्रायोजना प्रस्ताव के संबध में।
– उत्तर प्रदेश नगर पालिका अकेंद्रीय सेवानिवृत्ति लाभ (पंचम संशोधन) विनियमावली 2016 के संबध में।
– जौनपुर की नगर पालिका परिषद, जौनपुर का सीमा विस्तार किए जाने के संबंध में।
– उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने के लिए लखीमपूर खीरी के विकास खंड फरदाधान व नकहा और सीतापुर के 1 विकास खंड महमूदाबाद में चलाई जाने वाली पायलट परियोजना के संदर्भ में।
– बहराइच में एक नई तहसील मिहीपुरवा का सृजन किए जाने के संबध में।
– बहराइच सदर की तहसील बहराइच सदर, नानपारा, महसी और कैसरगंज का पुनर्गठन किए जाने के संबध में।
– इटावा की तहसील जसवंत नगर के 9 ग्रामों को जसवंत नगर से अलग कर तहसील सैफई में सम्मलित किए जाने के संबंध में।
– एसटीएफ को मिलेंगे 26 नए वाहन।
– पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष जोखिम भरे कार्य के दौरान अदम्य साहस और विशिष्ट वीरता प्रदर्शित करने के दौरान मृत्यु होने पर उनके माता पिता को अनुग्रह धनराशि 5 लाख की स्वीकृत के संबंध में।
– उत्तर प्रदेश में वैट नियमावली, 2008 में संशोधन का प्रस्ताव
जिला मुख्यालय को 4 लेन से जोड़े जाने की योजना के अंतर्गत बरेली और बदायूं में पीलीभीत-बरेली-बदायूं-मथुरा-भरतपुर (राज्य मार्ग सख्या- 33) का 4 लेन चौड़ीकरण और सौंद्रर्यीकरण कार्य से संबधित पुनरीक्षित प्रायोजन प्रस्ताव के संबध में।
– जिला मुख्यालय को चार लेन से जोड़े जाने की योजना के अंतर्गत फैजाबाद/अंबेडकरनगर फैजाबाद-अकबपुर-बसखारी मार्ग (बहराइच-फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग एस का प्रस्ताव।
– समाजवादी किसान सर्वहित बीमा योजना शुरू करने का प्रस्ताव
– योजना के तहत 2.5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा
– विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों को 70 वर्ष तक पुनर्नियुक्ति
– जसवंतनगर के 9 गांवों को सैफई में जोड़ने का प्रस्ताव
– वैट नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
– जौनपुर नगर पालिका के सीमा विस्तार का प्रस्ताव
– बंद सिनेमाघरों को फिर से शुरू करने लिए प्रोत्साहन योजना,
– शहीद पुलिस कर्मियों के माता,पिता को 5 लाख की मदद
– गोरखपुर में रामगढ़ ताल के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव
– द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर प्रस्ताव
– अंतरिम बजट,लेखा अनुदान विधेयक का प्रस्ताव,
– सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्ज पर ब्याज का निर्धारण
– नगर पालिका रामपुर में ऑडिटोरियम निर्माण का प्रस्ताव
– नगर पालिका रामपुर में गांधी समाधि के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव
– पीएचसी के लिए पायलट परियोजना के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
– लखीमपुर खीरी और सीतापुर के लिए पायलट परियोजना
– बहराइच में नई तहसील मोतीपुर बनाने का प्रस्ताव
– बहराइच में चार तहसीलों के पुनर्गठन का प्रस्ताव
– राज्य सरकार द्धारा सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/संस्थाओं आदि को स्वीकृत किए जाने वाले ऋणों पर ब्याज दर का निर्धारण
– नगर पालिका परिषद रामपुर में 1000 क्षमता के ऑडिटोरियम के निर्माण के संबंध में।
– नगर पालिका परिषद, रामपुर में गांधी समाधि के जीर्णोद्धार से संबंधित तृतीय पुनरीक्षित प्रायोजना प्रस्ताव के संबध में।
– उत्तर प्रदेश नगर पालिका अकेंद्रीय सेवानिवृत्ति लाभ (पंचम संशोधन) विनियमावली 2016 के संबध में।
– जौनपुर की नगर पालिका परिषद, जौनपुर का सीमा विस्तार किए जाने के संबंध में।
– उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने के लिए लखीमपूर खीरी के विकास खंड फरदाधान व नकहा और सीतापुर के 1 विकास खंड महमूदाबाद में चलाई जाने वाली पायलट परियोजना के संदर्भ में।
– बहराइच में एक नई तहसील मिहीपुरवा का सृजन किए जाने के संबध में।
– बहराइच सदर की तहसील बहराइच सदर, नानपारा, महसी और कैसरगंज का पुनर्गठन किए जाने के संबध में।
– इटावा की तहसील जसवंत नगर के 9 ग्रामों को जसवंत नगर से अलग कर तहसील सैफई में सम्मलित किए जाने के संबंध में।
– एसटीएफ को मिलेंगे 26 नए वाहन।
– पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष जोखिम भरे कार्य के दौरान अदम्य साहस और विशिष्ट वीरता प्रदर्शित करने के दौरान मृत्यु होने पर उनके माता पिता को अनुग्रह धनराशि 5 लाख की स्वीकृत के संबंध में।
– उत्तर प्रदेश में वैट नियमावली, 2008 में संशोधन का प्रस्ताव
जिला मुख्यालय को 4 लेन से जोड़े जाने की योजना के अंतर्गत बरेली और बदायूं में पीलीभीत-बरेली-बदायूं-मथुरा-भरतपुर (राज्य मार्ग सख्या- 33) का 4 लेन चौड़ीकरण और सौंद्रर्यीकरण कार्य से संबधित पुनरीक्षित प्रायोजन प्रस्ताव के संबध में।
– जिला मुख्यालय को चार लेन से जोड़े जाने की योजना के अंतर्गत फैजाबाद/अंबेडकरनगर फैजाबाद-अकबपुर-बसखारी मार्ग (बहराइच-फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग एस का प्रस्ताव।
No comments:
Post a Comment