
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
(राम बहादुर )महाराजगंज. शनिवार रात को महाराजगंज जिला कारागार के जेलर आरके सिंह को फोन पर धमकी दी गई. फोन करने वाले व्यक्ति ने जेलर आरके सिंह से कहा कि सुरक्षा के नाम पर मनमानी की तो तुम्हारा भेजा उड़ा दूंगा. इतना ही नही धमकी देने वाले ने जेल उड़ाने की भी धमकी दी. आरके सिंह ने बताया कि बातचीत के दौरान धमकी देने वाले ने खुद को पश्चिमी यूपी का बताया है.
जेलर आरके सिंह ने इस मामले की शिकायत एसपी प्रमोद कुमार से कर दी है. जेलर सिंह की सुरक्षा में पांच पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम फोन नंबर की जांच कर रही है. जेल और जेलर की सुरक्षा पर विशेष नजर है.
जेलर आरके सिंह शनिवार की रात अपने आवास पर थे. करीब एक बजे उनके सीयूजी मोबाइल नंबर पर 7237939087 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने उनकी हत्या और जेल को उड़ाने की धमकी दी. उसने कहा कि सुरक्षा के नाम पर सख्ती सही नहीं है. इस मनमानी पर तुम्हारा भेजा उड़ा दूंगा.
No comments:
Post a Comment