Thursday, December 15, 2016

मोदी से मिलकर लौटे राहुल ने कहा, किसानों की कर्ज माफी पर PM ने कहा मिलते रहना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
दिल्ली नोटबंदी पर संसद का शीतकालीन सत्र हंगाामे की भेंट चढ़ गया है। शुक्रवार को सत्र का आखिरी दिन है। इसे देखते हुए सत्र से ठीक पहले कांग्रेस सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। इस दल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से कहा कि मिलते रहा करिए।

राहुल गांधी ने ये मांग की
> किसानों को फसल पर अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग की।
> नोटबंदी के बाद इकट्ठा हुई रकम को किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की।
> बैठक में राहुल गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा मौजूद थे।
नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि

> कर्जा माफ, बिजली बिल माफ की बात की।
> राहुल गांधी ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए माफ किए। उसी तरह किसानों के माफ करें।
> पंजाब, कांग्रेस और कर्नाटकों की बात रखी गई।
> हर रोज एक किसान आत्महत्या करता है। प्रधानमंत्री जल्दी से जल्दी किसानों की समस्या पर ध्यान दें।  


कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा

> डेलिगेशन ने प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं को उठाया।
> हमारे पास 2 करोड़ किसानों के मांगपत्र थे। इसे प्रधानमंत्री के सामने रखा गया।
>कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 50 लाख किसानों की मांग रखी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...