ब्रेक न्यूज़ ब्यूरोलखनऊ. सारा सिंह की हत्या के मामले में सीमा सिंह का कहना है कि उनकी बेटी के हत्यारे अमनमणि त्रिपाठी को सपा ने टिकट दे दिया है। वे उसका टिकट काटने की गुहार लगा रही हैं। सीमा सिंह ने कहा कि किसके दबाव में सपा सरकार के मुखिया मुलायम सिंह यादव अमनमणि का टिकट नहीं काट रहे है। जबकि वो हत्या का आरोपी है और सीबीआई की हिरासत मे है।
सारा ने कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अमनमणि का टिकट नहीं काटा तो 2017 के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। चुनाव में मायावती या भाजपा की सरकार बन सकती है, लेकिन सपा वापस सत्ता में नहीं आ पाएगी।
मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा सिंह की 9 जुलाई 2015 को अमनमणि के साथ लखनऊ से दिल्ली जाते समय सिरसागंज में कार हादसे में मौत हो गई थी। सारा की मां सीमा सिंह और परिवार के अन्य लोगों का आरोप है कि अमरमणि और अमनमणि ने सारा की हत्या की है।
गोरखपुर के रहने वाले अमनमणि ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जुलाई 2013 में लखनऊ की रहने वाली सारा से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। सीबीआई ने सारा सिंह की संदिग्ध मौत मामले में अमनमणि को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल अमनमणि गाजियाबाद की डासना जेल में न्यायिक हिरासत में है।
No comments:
Post a Comment