ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो गोंडा Pic Subhash singhगोंडा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में मैदान में चल रहे गोंडा महोत्सव से गुरुवार को आधुनिक सुविधाओं से लैस डायल 100 की 44 गाड़ियों को सूबे के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डायल 100 प्रोजेक्ट लांच किया है। इरादा है कि इससे जिलों में सभी थाना क्षेत्रों में वारदात व हादसों की सूचना पर पुलिस समय से पहुंचकर कार्रवाई करे।गुरुवार को मंत्री पंडित सिंह ने डायल 100 की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर 17 थाना क्षेत्रों के लिए रवाना किया। अब डायल 100 की गाड़ियां वारदात व हादसों की सूचना पर 10 से 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाएंगी। राज्यमंत्री वंशीधर बौद्ध, आईजी मोहित अग्रवाल, देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसके दीक्षित मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment