
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. ‘आशिकी 2’ की सुपर सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर आपको ‘ओके जानू’ फिल्म में देखने को मिलेगी. दो दिन पहले ही ‘ओके जानू’ का पोस्टर रिलीज हुआ था और आज (12 दिसंबर) इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
‘ओके जानू’ एक लव स्टोरी है. इसमें आदि और तारा अपने सपनों को पूरा करने मुंबई आते हैं. जहां दोनों की पहली मुलाकात प्यार में बदल जाती है, लेकिन जल्द ही दोनों को अपने करियर की वजह से जुदा होना पड़ता है.
आदित्य और श्रद्धा की इस फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप और इससे जुड़ी इमोशंस पर आधारित है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के बीच कई बोल्ड सीन्स फिल्माये गये हैं.
रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर शाद अली ने इसे डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म ‘हिट’ का रीमेक है.
No comments:
Post a Comment