Saturday, March 5, 2016

बस्ती :सड़क हादसों में युवक व छात्र की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती हर्रैया। शनिवार को दो सड़क हादसों में एक छात्र और एक युवक की मौत हो गई। हाइवे पर हर्रैया नगर पंचायत भवन के निकट शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र के जिवधरपुर निवासी 32 वर्षीय छटंकी कन्नौजिया के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। वहीं कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा गांव के पास बोर्ड परीक्षा देकर बाइक से वापस लौट रहे 18 वर्षीय योगेंद्र सिंह यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी धोबहट ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक कलवारी रमेश ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद टक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। 

गाजियाबाद : शादी से पहले फरार हुआ दूल्हा, पंचायत का फैसला अब दूल्हे के भाई से होगी शादी

गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले ही दूल्हा फरार हो गया. दरअसल वधु पक्ष के लोग सगाई की रस्म के लिए आए थे, तब उन्हें पता चला कि जिसका वह टीका करने आए हैं, वह तो गायब है. उसके बाद वधु पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
पंचायत ने किया फैसला
देर रात में सूचना मिलने पर पुलिस बल भी पहुंच गया. पुलिस के समझाने के बाद गांव में पंचायत बैठाई गई. वहां पर पंचायत में फैसला लिया गया कि अब दूल्हे की जगह उसके भाई से लड़की की शादी कराई जाएगी और तय तारीख को ही उसकी शादी होगी.
दोस्तों के साथ हुआ फरार
मेरठ के नई बस्ती से धर्मपाल सिंह अपनी छोटी बेटी की सगाई की रस्म लेकर गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के भुरगढ़ी आए थे. सगाई की रस्म लेकर पहुंचे तो देखा कि श्यामपाल सिंह का लड़का करन सिंह अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया है.
लड़के के भाई से हुआ रिश्ता
कुछ भी बताने से मना करने पर शाम आठ बजे के करीब लड़की पक्ष थाना मसूरी पहुंचा और पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो काफी संख्या में लोगों का हुजूम लगा हुआ था. ग्राम की पंचायत में थाना मसूरी की मौजूदगी में श्यामपाल सिंह ने अपने तीसरे लड़के हरेन्द्र सिंह को रिश्ता तय किया.
फरार लड़के को बेदखल करने का आदेश
पंचायत में पुलिस मौजूदगी में बातों के अनुसार दो दिन पहले घर से फरार करन को घर से बेदखल किया जाएगा और शादी की तय हुई पहली से ही पांच तारीख को मेरठ के नई बस्ती बारात जाएगी.पंचायत का फैसला, फरार लड़के के छोटे भाई से हो शादी

फर्रूखाबाद : हर्ष फायरिंग में एक की मौत, एक घायल

फर्रूखाबाद जनपद में आयोजित एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिगं के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि एक किशोर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह वारदात फर्रुखाबाद जिले के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र में हुई. जहां कुसज्जापुर गांव में संतोष शर्मा के बेटे का तिलक समारोह चल रहा था. कुछ लोगों ने खुशी में फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक गोली वहां खड़े लखमियापर निवासी रिश्तेदार वीरपाल शर्मा को जा लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि उसी के साथ खड़ा धर्मेन्द्र नामक एक युवक घायल हो गया.
वारदात में घायल हुए युवक धर्मेंद्र को फौरन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक तिलक समारोह में वैध और अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि पुलिस इसे हर्ष फायरिंग न मान कर धोखे से गोली चलने की वारदात बता रही है.
घायल धर्मेंद्र के पिता सत्यभान ने बताया कि गोली लगने से उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, पुलिस ने वीरपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर भीम सिंह ज्वाला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.पुलिस इस गोलीकांड की जांच कर रही है

मुज़फ्फरनगर : हत्या का खुलासा

मुज़फ्फरनगर जिले में 3 मार्च को मिली युवक की लाश का राज खुल गया है. दरअसल, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया था. इस बात खुलासा पुलिस ने किया है.
जिले के बुढ़ाना कोतवाली इलाक के गांव इटावा में सचिन नामक युवक रहा करता था. जो एक मार्च को अचानक गायब हो गया था. बीती 3 मार्च को उसकी लाश पंचायत भवन के पास एक खेत से बरामद हुई थी. उस वक्त पुलिस ने फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली थी.
पुलिस तभी से हत्या की इस वारदात का खुलासा करने में जुटी थी. शनिवार को पुलिस के हाथ कामयाबी लग गई. पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग था.
सचिन का बुलबुल नाम की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के चाचा जितेंद्र को इस बात की खबर लग गई थी. तभी से वो गुस्से में घूम रहा था. उसने अपने भाई संजीव और बेटे अंकित के साथ सचिन को खत्म करने की योजना बनाई.
लड़की के चाचा जितेंद्र ने एक मार्च को बुलबुल की आवाज़ में बात करते हुए सचिन को मिलने के लिए बुलाया. सचिन उसकी आवाज़ को न पहचान सका. और वह खेत में पहुंच गया जहां पहले से घात लगाए बैठे जितेन्द्र, संजीव और अंकित ने उसकी जमकर पिटाई की. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सचिन को मौत के घाट उतारने के बाद तीनों ने मिलकर उसकी लाश को सहीराम नामक किसान के खेत में फेंक दिया. ताकि हत्यारोपियों पर पुलिस को शक न हो. लेकिन जांच के दौरान डॉग स्क्वायड और अन्य सुराग से पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा दिया.
पुलिस ने इस मामले में अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बुलबुल की आवाज़ में बात करने वाला जितेन्द्र और उसका भाई संजीव फरार हैं. पुलिस दोनों कि तालाश कर रही है.पुलिस फरार हुए दो हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

बाराबंकी : पूनिया का भाजपा पर हमला होली के बाद ये करवाएंगे दंगा

बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बाराबंकी से लोकसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा है की भाजपा के लोग होली के बाद दंगा-फरसाद जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं । पुनिया ने कहा कि “पिछले लोकसभा चुनाव में इन्होंने धर्म के आधार पर देश को और समाज को बांटा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि “केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी और प्रधानमंत्री अपने लोगों को अंदर बैठाकर ये कहते हैं कि देश में इसी तरह का माहौल बनाकर रखो, गर्म करके रखो। यह तो इनकी रणनीति है। आगे आगे देखिएगा यह और भी इस तरह की कई घटनाएं करेंगे।”पूनिया ने इससे भी गंभीर आरोप सरकार पर लगाते हुए कहा कि यह लोग होली के बाद दंगा-फरसाद जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि, ”जहां तक मैं समझता हूं कि ऐसे तत्वों से हमको सावधान रहना चाहिए और जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं और केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में जो काम कर रहें है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हो रही है, और न तो उनको कोई चेतावनी दी जा रही है। मैं समझता हूं केंद्र सरकार के लिए यह बड़ी शर्म की बात है”puniya

कन्हैया की जीभ काटने पर 5 लाख, गोली मारने पर 11 इनाम

जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के आरोप में जमानत पर बाहर आए जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सिर पर एक संगठन से 11 लाख रुपये का इनाम रखा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बदायूं में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय ने एलान किया है कि जो शख्स कन्हैया कुमार की जुबान काटकर लाएगा उसे पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस बीच कुलदीप वाष्र्णेय के इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई नेेताओं ने कुलदीप के बयान की कड़ी आलोचना की है। इसके बाद कुलदीप को पार्टी से निकाल दिया गया है।
img_20160305_103544_145715839962_650x425_030516114434
दरअसल कुलदीप कन्हैया कुमार की तरफ से भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी से नाराज है। ‘कुलदीप ने कहा कन्हैया ने हमारे प्रधानमंत्री, पार्टी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं। उसने बाकी लोगों को नारे लगाने के लिए उकसाया है इसलिए मैं कन्हैया की जीब काटकर लाने वाले शख्स को पांच लाख रुपए का इनाम दूंगा।’
दिल्ली में पूर्वांचल सेना नाम के संगठन की ओर से लगाए गए पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है। हालांकि, प्रेस क्लब के नजदीक लगाए गए गए पोस्टर की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और सारे पोस्टर फाड़ दिए। इन फटे हुए पोस्टर के साथ पुलिस अधिकारी पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष का पता लगा रही है। पुलिस एसीपी ने सेना अध्यक्ष को पूछताछ के लिए संसद मार्ग थाना बुलाया है।img_20160305_103544_145715839962_650x425_030516114434

चंदौली : 20 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान बीस किलो अफीम के साथ ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों रुपये बताई जा रही है। जीआरपी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ तस्करी कर बिहार से नई दिल्ली ले जाया जा रहा था।
जीआरपी के मुताबिक, दोनों बदमाश ट्रेनों में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने इनके पास से अफीम के साथ-साथ चोरी के गहने और नकदी भी बरामद की है। ये पटना से नई दिल्ली और गया से नई दिल्ली के बीच ट्रेनों में चोरी किया करते थे। बीच-बीच में ड्रग्स की तस्करी भी किया करते थे।जीआरपी ने इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इनके सरगना की तलाश में जुट गई है। जीआरपी ने बताया कि पकड़ी गई खेप नई दिल्ली में किसी राजकुमार नामक व्यक्ति को पहुंचानी थी।cah

JNU में जिन्ना पैदा नहीं होने देंगे: आदित्यनाथ

जेएनयू मुद्दे पर बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जेएनयू में कोई जिन्ना पैदा नहीं होने पाएगा, पैदा होने की कोशिश की तो उसे वहीं दफ़न कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेएनयू जैसे संस्थान को राष्ट्रद्रोह का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का यह मतलब नहीं है कि राष्ट्र के खिलाफ साजिशों में शामिल होकर उसका महिमा मंडन करना शुरू करें।
गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ ने कन्हैया मामले पर बोलते हुए कहा कि लोगों को ध्यान देना होगा कि न्यायालय ने किन शर्तों के आधार पर उन्हें जमानत दी है। वह फुल जमानत नहीं अंतरिम जमानत है। बीजेपी या सरकार का किसी के प्रति कुछ दुराग्रह नहीं है।images (1)

Friday, March 4, 2016

फतेहपुर में फांसी, अपहरण कर हत्या के मामले में सुनायी सजा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 फतेहपुर में फांसी की सजा सुनायी गयी है। अपहरण के बाद युवक की हत्या के मामले में शुक्रवार को अदालत ने दो आरोपितों को यह सजा सुनाई है। जिला कोर्ट ने ललौली इलाके के बरहौंवा में इस मामले में दो आरोपितों को मृत्युदंड दिया। अपहरण और हत्या की यह वारदात वर्ष 2010 में की गई थी।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनीस अहमद अंसारी की कोर्ट न. 1 ने फतेहपुर में फांसी का यह फैसला सुनाया। अदालत ने प्रस्तुत साक्ष्यों और परिस्थितियों के मद्देनजर यह सजा मुकर्रर की।
फतेहपुर में फांसी

फतेहपुर में फांसी, क्या थी घटना

घटना 23 फरवरी 2010 की है। रात करीब 9.30 बजे ललौली थाने के बरोहा गाँव से मान सिंह 35 वर्ष का अपहरण कर लिया गया। मान सिंह को काफी तलाश किया गया उसका कहीं पता नहीं चला।
तीन मार्च को इसी थाना क्षेत्र के पांडव बागहा के कुएं से पुलिस ने मान सिंह की लाश टुकडों मे बरामद की। घटना में गाँव के ही ननकू एवं छत्रपाल नाम के दो लोगों को आरोपी बनाया गया।
पुलिस की तफ्तीश और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मृतक को पहले गोली मारकर हत्या कर दी। फ़िर लाश की शिनाख्त मिटाने के लिए उसे कई टुकडों मे काटा। यह जघन्य हत्याकांड चर्चा में रहा था। विद्वान न्यायाधीश ने दोनो पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आज दोनो आरोपियों को फाँसी की सजा सुना दी। पीड़ित पक्ष के लोगों ने इसे न्याय की जीत बताया है। तत्काल यह स्पष्ट नहीं पता नहीं चल सका है कि फांसी की सजा पाये अभियुक्त फैसले के खिलाफ कब तक अपील करेंगे। क्योंकि अभी हाईकोर्ट से सजा का अनुमोदन होगा उसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक जाने का मौका है।

बाराबंकी : ब्लू फिल्मों की तरह सेक्स की बात कह बांध दिया हाथ-पैर, फिर काट दिया गला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी। प्रेमी ने प्रेमिका से प्यार भरी बातें करते-करते उसके ही दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिए और जब उसकी प्रेमिका ने हाथ-पैर बांधने की वजह पूछी तो उसने प्यार से जबाब दिया कि ”मैंने आज एक फिल्म देखी है उस फिल्म में हाथ-पैर बाँध कर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मोहब्बत की थी, उसी तरह आज मैं भी तुमसे प्यार करूंगा। उसने वैसा ही किया भी लेकिन सेक्स करने के बाद उसने चाकू से प्रेमिका की गर्दन रेत डाली और भाग निकला।
मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है। प्रेमी का नाम ताहिर है और प्रेमिका का नाम राजकुमारी (काल्पनिक नाम)। पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। ताहिर ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया है कि उसे पैसे की जरूरत थी और उसकी प्रेमिका राजकुमारी के पास काफी पैसे व गहने थे। वह राजकुमारी को मार कर उसके पैसे व गहने लेकर भागना चाहता था। इसलिए उसने उसकी हत्या की थी।
बाराबंकी जिले के थाना कोठी अंतर्गत गांव असौरी में हुई इस वारदात से सब हैरत में हैं। 1 मार्च की रात राजकुमारी की बड़ी ही बेरहमी से उसके ही प्रेमी ताहिर ने उसके ही घर में हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोठी पुलिस फ़ोर्स और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल से कुछ दूर पर ही एक मोबाइल फोन व यूपी 32 -डीएल 7073 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पड़ी मिली थी। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया। जिले के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया।
थाना सतरिख अंतर्गत क़स्बा सतरिख निवासी आरोपी ताहिर ने जुर्म कबूल कर बताया है कि राजकुमारी से उसका शादी के 5 वर्ष पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 वर्षों तक दोनों के बीच अफेयर रहा, लेकिन दोनों की अलग-अलग शादी हो जाने के कारण बाद में दूरियां बन गई।
प्रेमिका की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार आरोपी ताहिर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत थी जिसके चलते उसने उसकी हत्या की खौफनाक साजिश रच दी। पैसों की खातिर ही उसने फिर प्रेमिका के साथ नजदीकियां बढ़ाई और मोबाइल पर बातचीत कर दोबारा उसके करीब आ गया। एक मार्च की रात वह उसके ससुराल जा पहुंचा और घटना को अंजाम दे डाला।
हत्या के दौरान मृतका की तीन छोटी बच्चियों ने यह सब होते हुए देखा था। बच्चियों ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की थी पर वह भाग निकला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है

5 राज्याें के विधानसभा चुनाव घोषित हुए, आचार संहिता लागू

 देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान आज किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तरीखों का ऐलान किया। साथ ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी की कुल 824 विधानसभा सीटों पर चुनावों के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। सभी पांचों राज्यों के लिए काउंटिंग 19 मई को होगी।
उन्होंने कहा कि विकलांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर रैंप बनाए जाएंगे। सभी पोलिंग बूथों में मॉडल सुविधाएं होंगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम में नोटा का चिन्ह दिया जाएगा साथ ही उम्मीदवारों के नाम के आगे उनकी फोटो भी रहेगी। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग पेड न्यूज पर भी नजर रखेगा।
चुनावों के दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर जैदी ने कहा कि सभी राज्यों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। हर जिले में पांच केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे. असम और पश्चिम बंगाल के पोलिंग स्टेशनों में केंद्रीय बल सुरक्षा में तैनात होंगे। इसके साथ ही चुनावों के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए लंबे समय से तैनात अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे।
केरल की 148, तमिलनाडु में 234, प. बंगाल में 294 पुडुचेरी में 30 और असम में 126 विधानसभा सीटों में चुनाव होने हैं।
पश्चिम बंगाल :  6 फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज की वोटिंग 4 और 11 अप्रैल को। दूसरे फेज की 17 अप्रैल को। तीसरे की 21 और चौथे की 25 अप्रैल को होगी। पांचवे फेज की वोटिंग 30 अप्रैल को होगी। आखिरी यानी छठे फेज की वोटिंग 5 मई को होगी।
जैदी ने कहा कि पहले चरण में 49 सीटों पर दो दौर में मतदान होगा। 18 सीटों पर 4 अप्रैल को और 31 सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा।
वहीं, दूसरे चरण में 17 अप्रैल को 56 सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
तीसरे चरण में 21 अप्रैल को 62 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
चौथे चरण में 25 अप्रैल को 49 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।
पांचवे चरण में 53 सीटों पर 30 अप्रैल को और बाकी की 25 सीटों पर 5 मई को आखिरी चरण में मतदान होगा।
तमिलनाडु:एक ही चरण में चुनाव होंगे। 22 को नोटिफिकेशन जारी होगा। वोटिंग 16 मई को चुनाव होंगे।
केरल :  एक ही फेज में होेंगे चुनाव। 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। वोटिंग 16 मई को होगी।
असम : दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 65 सीटों पर चुनाव होगा। 4 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग। दूसरे चरण में 61 सीटों पर चुनाव होगा। 11 अप्रैल को वोटिंग होगी।
पुड्डुचेरी: 30 सीटों के लिए चुनाव होगा। एक ही फेज होगा। 22 को नोटिफिकेशन जारी होगा। वोटिंग 16 मई को होगी।nasim_145707074485_650x425_030416112821

मायावती को पत्थर घिसने की आदत पड़ गई : अखिलेश

विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावाती पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मायावती ने पत्थर और स्मारक पर धन बहाया है, इसलिये विपक्ष को पत्थर घिसने की आदत पड़ गई थी। प्रतिमा लगाने वालों को वोट नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी,बसपा अंदर से मिले हुए हैं।
मायावती ने सड़क बनाने में किसानों को जेल भेजा। हमारा एक्सप्रेस-वे बसपा से अलग है। सीएम ने कहा कि मायावती ने बिल्डरों को जमीनें दी। BSP के एक्सप्रेस-वे पर निजी लोग टोल वसूलते हैं। बसपा ने चीनी मिलें बेची। हमने मिलें लगाई बजट चर्चा के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा चार सालों के कामों को इस बजट में आगे बढ़ाया गया है। परीक्षा के समय गांव में बिजली दी जा रही। प्रदेश में हमने बिजली उत्पादन बढ़ाया है। ललितपुर पावर प्लांट से बहत जल्द बिजली मिलेगी। ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदले जा रहे। लखनऊ-वाराणसी-रामपुर मे अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार। प्रदेश में 4 लेन सड़कें बन रही हैं। लोहिया आवास से गरीब का पूरा घर बन जाता है।बीजेपी के आदर्श गांव मे क्या हुआ किसी को नही पता है। CcsWX2kUUAAmG_l

हरदोई : बच्ची की बेरहमी से गला काटकर हत्या, नरबलि की आशंका

 हरदोई जिले में एक दस साल की बच्ची को बेरहमी से गला काट कर कत्ल कर दिया गया. बच्ची एक दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी. लड़की की लाश के पास से पूजा का सामान भी बरामद हुआ है.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात हरदोई के थाना बेहटा गोकुल इलाके की है. जहां खेरिया गावं में राममूर्ति अपने परिवार के साथ रहता है. राममूर्ति की दस वर्षीय बेटी अनुप्रिया गुरुवार की शाम घर के सामने से लापता हो गई थी. तभी से घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे.
शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने गांव के बाहर एक बाग में अनुप्रिया की लाश पड़ी हुई देखी. अनुप्रिया का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था. लाशखून से लथपथ थी. पास ही पूजन सामग्री, पान, सुपारी, सिन्दूर जैसा सामान पड़ा हुआ था.
देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लाश के पास पूजन सामग्री मिलने की वजह से हत्या के पीछे तंत्र मंत्र की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पुलिस ने बताया कि मृतक अनुप्रिया गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती थी. गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे वह खाना खाकर घर के बाहर निकली थी. तभी से उसका कुछ पता नहीं था. जब वह देर तक नहीं लौटी तो उसे गांव में तलाश किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था.
अब बच्ची की लाश के पास पूजन सामग्री मिलने से परिजन भी नर बलि की बात रह रहे हैं. पुलिस ने गावं के कुछ लोगो को इस मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मामला रंजिश का है या बलि का.बच्ची की लाश के पास पूजा का सामान भी बरामद हुआ है

दबंगों ने लूटी महिला की अस्मत

एटा जिले में दो दबंगों ने गांव की एक महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया. यह वारदात उस वक्त हुई जब महिला किसी काम से खेत की तरफ जा रही थी.
सामूहिक बलात्कार की यह वारदात एटा के लालगढ़ी गांव में हुई. जहां रहने वाली एक महिला किसी काम से खेतों की तरफ जा रही थी. तभी रास्ते में गांव के दो दबंगों ने उसे रोक लिया. और जबरन खींचकर एक खेत में ले गए. जहां दोनों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया.
घटना के बाद दोनों आरोपी महिला को खेत में छोड़कर फरार हो गए. बदहवास महिला किसी तरह से अपने घर पहुंची और घर वालों को वारदात की सारी कहानी बताई. परिजन महिला को लेकर पुलिस के पास पहुंच गए.
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान सुघड पाल के तौर पर हो गई है. जबकि उसका दूसरा साथी अभी अज्ञात है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है.पुलिस सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को तलाश रही है

बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम

झांसी में गुरुवार की शाम एक 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिरने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गई. बोरवेल करीब 40 फीट गहरा बताया जा रहा है. रेस्क्यू और डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है. बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश भी जारी है.
खेलते-खेलते गिरा बोरवेल में 
परिवार वालों के मुताबिक 5 साल का निखिल खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद पिता धर्मदास ने शोर मचाया, पहले तो बच्चे को प्राथमिक स्तक पर बोरवेल से निकालने का काम शुरू हुआ, लेकिन सफलता नहीं मिली.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गहराई को देखते हुए परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तब से वोरबेल से बच्चे को सही सलामत निकालने की कोशिश की जा रही है.
आला अधिकारी मौके पर मौजूद
झांसी के तमाम आला अधिकारी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. डीएम अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए सेना से भी मदद मांगी है.

मुंबई के डांस बार फिर होंगे गुलजार बार बालाओं की तलाश

पिछले एक दशक से बेरंग हो चुके मुंबई के डांस बार फिर सजने-संवरने लगे है। देश की सर्वोच्च अदालत में महाराष्ट्र सरकार से जंग जीतने के बाद महानगर के सभी बार मालिक अपने डांसबार को जोर शोर से शुरु करने की तैयारियों में लग गए हैं। हाल ये है कि बार बालाओं की मांग तेज हो गई है।  मांग के हिसाब से बार बालाओं की कमी हो गई है और बार बालाओं की भर्ती के लिए जगह-जगह उनकी तलाश की जा रही है।
हालांकि इस बार रेस्तरां और बार मालिक किसी तरह का विवाद नहीं चाहते, इसलिए महाराष्ट्र सरकार की शर्तों के मुताबिक डांस बार में बदलाव किए जा रहे हैं। कहीं डांस बार के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तो कहीं डांस बार में बार बालाओं और ग्राहकों के बीच सुरक्षित अंतर रखने के लिए सरकार की शर्तों के मुताबिक सिटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया जा रहा है। बार बालाओं की सुरक्षा के लिए तीन फीट का कटघरा बनाने की तैयारियां भी शुरू की गई हैं।
इन तैयारियों के बीच बार मालिकों को कारोबार के परवान चढ़ने की उम्मीद है। उनसे कोई कसर न रह जाए इसलिए बार बालाओं की तलाश भी शुरू हो गई है। उन बार बालाओं को जो पहले से यहां सेवाएं दे रही थीं और उनकी भी जो इस पेशे में अपना भविष्य देख रही हैं। माना जा रहा है कि जिस पैमाने पर यह काराबोर चलेगा, उसमें बार बालाएं कम पड़ जाएंगी।
यही वजह है कि नृत्य की अलग-अलग विधाओं में निपुण बार बालाओं की तलाश हो रही है। इसके लिए कई राज्यों की डांस एकेडमी से भी संपर्क किया जा रहा है। डांस बार को दोबारा शुरू करने की इजाजत मिलने से इस कारोबार से जुड़े लोगों का उत्साहित होना लाजिमी है। इस कारोबार पर रोक लगने के बाद कई लोगों के रोजगार तो छिने ही थे, कहा जा रहा है कि कई परिवारों के लिए फाके की नौबत आ गई थी।
बता दें कि साल 2005 में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने डांसबार पर पाबंदी लगा दी थी। इस फैसले से करीब 75 हजार बार बालाएं अचानक बेरोजगार हो गई थीं। चूंकि बार बालाओं के पास रोजगार का कोई और हुनर नहीं था, इसलिए कहा जा रहा है कि कुछ ने ये पेशा ही छोड़ दिया तो कुछ ने घर चलाने की म्रुाबूरी में देह व्यापार का रास्ता चुन लिया।

क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई पूरी प्लानिंग:अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी शिप्रा :पुलिस

नोएडा से चार दिन से लापता फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक का पता चल गया है. शिप्रा को पुलिस ने गुड़गांव से सही सलामत बरामद कर लिया है. दरअसल, पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई अपहरण की बात सामने नहीं आई है. डीआईजी मेरठ ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई थी.
अपनी मर्जी से गई थी शिप्रा
मेरठ रेंज की डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने खुलासा किया है कि पारिवारिक विवाद के चलते फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी. अभी तक अपहरण की कोई बात सामने नहीं आई है. टीवी पर अपने परेशान बच्चे और परिवार को दुखी देखकर वो वापस आ गई.
टीवी शो देखकर मिला था आइडिया
डीआईजी ने खुलासा किया कि शिप्रा ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर यह सारी साजिश रची थी. वहीं से उसके दीमाग में यह सारा प्लान आया था. मेडिकल जांच के दौरान उसे किसी प्रकार की कोई चोट भी सामने नहीं आई है. गुड़गांव आ जाने के बाद बीती रात एक और डेढ़ बजे के बीच उसने अपने पति को फोन किया था. और बताया था कि वह गुड़गांव में कहां है. अब पुलिस शिप्रा के बयान की जांच कर रही है.
पहले अपहरण का शक था
पहले ये बात सामने आई थी कि शिप्रा ने खुद अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिप्रा जयपुर के पास एक आश्रम में जाकर रुकी थी. वह अपनी दुकान के विवाद और लोन को लेकर परेशान चल रही थी. इस साजिश में उसके भाई के शामिल होने का शक भी जताया जा रहा है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सात सेकेंड की पीसीआर कॉल भी इसी साजिश का हिस्सा थी. ताकि किसी को शक न हो. उधर, शिप्रा के ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने आईजी मेरठ से बात की थी. आईजी ने उन्हें बताया कि शिप्रा पूरी तरह सुरक्षित है. और फिरौती के लिए कोई कॉल नहीपुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है
पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है

अपनी मर्जी से गई थी शिप्रा
नोएडा से चार दिन से लापता फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक का पता चल गया है. शिप्रा को पुलिस ने गुड़गांव से सही सलामत बरामद कर लिया है. दरअसल, पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई अपहरण की बात सामने नहीं आई है. डीआईजी मेरठ ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई थी.
मेरठ रेंज की डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने खुलासा किया है कि पारिवारिक विवाद के चलते फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी. अभी तक अपहरण की कोई बात सामने नहीं आई है. टीवी पर अपने परेशान बच्चे और परिवार को दुखी देखकर वो वापस आ गई.
टीवी शो देखकर मिला था आइडिया
डीआईजी ने खुलासा किया कि शिप्रा ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर यह सारी साजिश रची थी. वहीं से उसके दीमाग में यह सारा प्लान आया था. मेडिकल जांच के दौरान उसे किसी प्रकार की कोई चोट भी सामने नहीं आई है. गुड़गांव आ जाने के बाद बीती रात एक और डेढ़ बजे के बीच उसने अपने पति को फोन किया था. और बताया था कि वह गुड़गांव में कहां है. अब पुलिस शिप्रा के बयान की जांच कर रही है.
पहले अपहरण का शक था
पहले ये बात सामने आई थी कि शिप्रा ने खुद अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिप्रा जयपुर के पास एक आश्रम में जाकर रुकी थी. वह अपनी दुकान के विवाद और लोन को लेकर परेशान चल रही थी. इस साजिश में उसके भाई के शामिल होने का शक भी जताया जा रहा है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सात सेकेंड की पीसीआर कॉल भी इसी साजिश का हिस्सा थी. ताकि किसी को शक न हो. उधर, शिप्रा के ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने आईजी मेरठ से बात की थी. आईजी ने उन्हें बताया कि शिप्रा पूरी तरह सुरक्षित है. और फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई थी.
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस के मुताबिक शिप्रा को आखिरी बार एक बैंक में जाते हुए देखा गया. बैंक की सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि पुलिस अब शिप्रा से पूछताछ कर रही है. पुलिस जानना चाहती है कि आखिर वो कहां थी. कैसे वो लापता हुई. और इस घटना के पीछे कौन है. इस संबंध में अब तक किडनैपिंग का मामला दर्ज नहीं होने पर पुलिस ने विभागीय जांच बैठा दी है.
चांदनी चौक काम से गई थी शिप्रा
घरवालों के मुताबिक, बुटीक चलाने वाली शिप्रा मलिक सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक किसी काम से निकली थी. वो सफेद रंग की अपनी स्विफ्ट कार से घर से निकली थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद उसके परिवार वालों ने सेक्टर-20 थाने में शिप्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. तफ्तीश में निकली पुलिस को शिप्रा की कार सेक्टर-29 में विजया एंक्लेव के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली.
शिप्रा
ड्राइवर सीट के गेट की विंडो खुली हुई थी. गेट खोला तो चाबी ब्रेक के पास नीचे पड़ी हुई थी. पुलिस को शिप्रा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन सोमवार दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाईओवर के पास की मिली थी. उसके गायब होने के बाद हालांकि फिरौती की कोई कॉल भी नहीं आई. लेकिन पुलिस अपहरण के एंगल से भी जांच में जुटी थी. शिप्रा जिन रास्तों से गुजरी वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज
शिप्रा की गुमशुदगी ने उसके घरवालों से लेकर पुलिसवालों तक को उलझा दिया था. इसे लेकर सबके दिमाग में कई सवाल थे. लेकिन ऐसे ही दूसरे मामलों की तरह इसमें भी पुलिस का सारा जोर साइंटिफिक इनवेस्टिगेशन पर था. पुलिस शिप्रा के मोबाइल फोन की डिटेल से लेकर आस-पास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, ताकि उसका कहीं कोई सुराग मिल सके. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा पता चला, जिसने मामले को और उलझाया.
सुराग ने उलझाया
पुलिस को एक ऐसी बात पता चली थी जिसने उसे एक सुराग तो दिया, लेकिन इससे मामला सुलझने की बजाय और थोड़ा उलझा दिया. पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली, तो पता चला कि दोपहर के दो बजकर 56 मिनट पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल की गई थी. ये कॉल फकत 7 सेकेंड की थी. तब इस फोन का लोकेशन दिल्ली का लाजपत नगर फ्लाइओवर था. इसके बाद फोन स्वीच्ड ऑफ हो गया था.
सात सेकेंड की कॉल का राज 
नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से सात सेकेंड की उस कॉल के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन वहां कॉल रिसीव होने के अलावा शिप्रा के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिल सकी. मसलन, कॉल किसने किया था? क्यों किया था? उसने क्या कहा था? दरअसल, सिर्फ सात सेकेंड के इस कॉल में कोई बातचीत नहीं हुई थी. लेकिन नोएडा में लावारिस मिली शिप्रा की कार और इस कॉल से कुछ बातें तो साफ हो गईं.
दुकान को लेकर विवाद
शिप्रा मलिक या तो लाजपत नगर की तरफ गई या फिर ले जाई गई. इस दौरान उसके मोबाइल फोन से पुलिस को भी कॉल करने की कोशिश हुई. हालांकि, छानबीन में ये जरूर पता चला कि उसकी अपनी बूटीक शॉप को लेकर सेक्टर 29 के ही एक शख्स से साल 2011 से ही कानूनी लड़ाई चल रही थी, जिसकी दुकान में कभी शिप्रा की बूटीक शॉप चलाया करती थी. पुलिस इस मामले को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
कॉमन फ्रेंड ने कराई थी चेतन से मुलाकात
बताते चलें कि शिप्रा मलिक ने दिल्ली की पर्ल एकेडेमी से 2005 में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था. एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पहली बार वह अपने पति चेतन मिली थी. चेतन के पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों को सवा साल का एक बेटा भी है, जो अपनी मां की गुमशुदगी के बाद से सदमे में है. परिवार की भी रो-रो कर बुरा हाल. शिप्रा का कुछ भी पता नहीं है.

यूपी: बढ़ता क्राइम ,शाहजहांपुर-बरेली में दिनदहाड़े हत्या

यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है, जहां आज दिनदहाड़े एक कालेज के चपरासी की गोली मारकर हत्या। गांव मिली करनपुर के 45 वर्षीय कृष्णपाल गांव के आर्दश कन्या इन्टर कालेज मे चपरासी के पद पर तैनात था।वहीं, शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव जेबा निवासी सुशील सिंह कल रात से ही घर से गायब था। आज सुबह गांव के बाहर बाग में उसका शव मिला है। मौके से उसका टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला है जबकि एटीएम कार्ड भी मोबाइल फोन के पास ही पड़ा था। उसका गांव के लोगों से ही दो महीने पहले विवाद हो गया था। इस हत्या को उस विवाद के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।goli

Thursday, March 3, 2016

बाराबंकी : सत्ता की हनक लालबत्ती वाले को रोकने पर सिपाही हटा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिला पंचायत मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे एक लाल बत्ती वाले नेता से पर्ची मांगना और सभासद को रोक कर तलाशी लेना एक सिपाही को महंगा पड़ गया। नेताओं के कडे़ विरोध के बाद एसडीएम ने सिपाही को ड्यूटी से हटवा दिया। सिपाही का कहना है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया था जो नेताजी को बुरा लगा मैंने तो सिर्फ वहीं किया जो आदेश उच्चाधिकारियों ने दिया था। जबकि एसडीएम सदर नीलम ने ऐसी किसी जानकारी से ही इंकार किया है। 

फीरोजाबद : दारोगा ने किया महिला होमगार्ड से दुष्कर्म का प्रयास

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार भले ही बेहद गंभीर है, लेकिन जिम्मेदार ही भक्षक बन गये हैं। फीरोजाबाद में एक दारोगा ने महिला होमगार्ड के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पड़ोसियों ने पुलिस से दारोगा की शिकायत की है। अब दारोगा महिला होमगार्ड को धमकी दे रहा है।
उत्तर प्रदेश में महिलाओंकी सुरक्षा करने को तैनात खाकी ने ही महिला की अस्मत पर हाथ डालने का प्रयास किया। फीरोजाबाद में परसों देर रात दारोगा महिला होमगार्ड के घर में घुस गया। इसके बाद दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस दारोगा को थाने ले गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे दारोगा महिला होमगार्ड के पड़ोसियों के साथ उसको भी धमकी देने लगा। दहशत में आई होमगार्ड ने डीएम के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
महिला होमगार्ड परसों रात अपने घर में थी। देर रात करीब एक बजे दारोगा उसके घर पहुंचा और खुद को उसका अधिकारी बताते हुए उसने दरवाजा खुलवाया। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, दारोगा ने अंदर घुसकर उसे दबोच लिया और अपनी बाहों में जकडऩे के बाद अश्लील हरकतें शुरू कर दी। विरोध पर उसके कपड़े फाडऩे के बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान महिला होमगार्ड के शोरगुल पर पड़ोसी जाग गये। पड़ोसियों ने कंट्रोल रूम पर इस घटना की जानकारी दी। कोबरा पुलिस पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई। सुबह महिला थाने पहुंचकर महिला होमगार्ड ने इस मामले में तहरीर दी, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकरमामला शांत करा दिया।

यूपी :MLC चुनाव सपा-भाजपा आमने-सामने, सीटों पर घमासान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी में एमएलसी चुनाव को लेकर चल रहा घमासान का अंतिम दौर चल रहा है। 28 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सपा व भाजपा ही प्रमुख तौर पर आमने-सामने हैं। सपा मुखि‍या मुलायम सिंह यादव की ओर से मिले अल्टीमेटम के अनुसार सपा ने सभी सीटों पर जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
प्रदेश सरकार के मंत्री विधायकों के अलावा पार्टी के दिग्गज राजधानी से पूरे दिन बाहर ही रहे जबकि भाजपा के सांसद व प्रदेश के पदाध‍िकारी भी इस चुनाव को लेकर खासी संजीदगी दिखा रहे हैं।
सपा ने रायबरेली सीट पर कांग्रेस को दिया वॉकओवर
स्थानीय प्राधिकारी चुनाव को लेकर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सपा ने रायबरेली सीट पर कांग्रेस को वॉकओवर दे दिया है। मतदान के एक दिन पूर्व पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को निलंबित किए जाने के हाईकमान के फैसले से यह अटकले तेज हो गई हैं।
यह अलग बात है कि नामांकन वापसी के बाद आठ प्राधिकारी सीटों पर सपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। इस विजय से कार्यकर्ता और नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी नेताओं का दावा है कि पार्टी स्थानीय प्राधिकारी की एक-दो सीट हो छोड़कर सभी सीटों पर सपा जीत हासिल करेगी।
36 सीटों में 8 सपाई निव‍िर्रोध
मालूम हो कि प्रदेश की रिक्त हुई 36 स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी की सीटों पर चुनाव की घोषणा हुई। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन वापसी के दिन कई भाजपा प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिया। इस नाम वापसी की वजह से 36 में से आठ सीटों पर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
आगरा-फिरोजाबाद दिलीप यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से अरविंद प्रताप यादव, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट से रमेश मिश्रा, प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी, सीतापुर से आनंद भदौरिया, लखनऊ-उन्नाव से सुनील सिंह यादव साजन एवं मेरठ, गाजियाबाद, बागपत से राकेश यादव निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
बसपा-रालोद मैदान में नहीं
28 स्थानीय प्राधिकारी की सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच दिखाई पड़ रहा है। बसपा और रालोद ने अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की एकमात्र रायबरेली सीट पर अपना अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारा है।
मतदान से एक दिन पूर्व रायबरेली सीट पर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अधिकृत प्रत्याशी मुकेश बहादुर सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया। आरोप है कि सपा प्रत्याशी होने के बाद भी वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलत हैं। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि रायबरेली से सपा प्रत्याशी के भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की वजह से सपा हाईकमान ने यह कार्रवाई की है।
जानकारों का कहना है कि स्थानीय प्राधिकार की गाजीपुर, गोरखपुर-महराजगंज, फैजाबाद-अंबेडकरनगर, रायबरेली सीट पर विपक्षी दल सपा का जोरदार टक्कर दे रहे हैं। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी कहते हैं कि सपा एक-दो सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

हैदराबाद इंजीनियर की चाकुओं से गोदकर हत्या

सिकंदराबाद में अज्ञात हमलावरों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि संजय जुंगे (25) सुबह में सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स के पास टहल रहा था। उसी दौरान एक कार में चार लोग आए और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
संजय सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज में काम करता था।
घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी और कुछ पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर टैंक बंड की ओर भाग निकले।
पुलिस ने संभावना जताई है कि हत्या दोस्तों में हुए झगड़े का नतीजा हो सकती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। इस बाबत महांकाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है

MLC चुनाव: 58 जि‍लों में शुरू हुई वोटिंग, सपा के लिए बड़ी चुनौती

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 28 सीटों के लिये गुरुवार को चुनाव हो रहे हैं। विधानपरिषद के लिए खाली हुई 35 सीटों में से 7 सीटों पर सपा निर्विरोध जीत चुकी है। बाकी 28 सीटों के लिए चुनाव 58 जि‍लों में हो रहे हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक होगी। बतातें चले कि इस चुनाव ममें कुल 105 उम्मीदवार मैदान में हैं, जि‍नके भाग्य का फैसला करीब 1 लाख वोटर करेंगे।
वोटिंग के लि‍ए कुल 729 केंद्र बनाए गए हैं। सभी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सभी संवेदनशील जिलों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, पीएसी व अन्य सशस्त्र बल तैनात किया गया है। वोटिंग पर नजर रखने के लिए हुए 790 माइक्रो प्रेक्षक, 271 जोनल मजिस्ट्रेट, 470 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 470 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
 चुनाव
इसके अलावा 1700 हल्के वाहन और 167 भारी वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। 1055 वीडियो कैमरा, 170 डिजिटल कैमरा और कुल पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 28 सीटों में 7 ऐसी सीटें हैं, जहां सपा को बीजेपी से कड़ी टक्कर मि‍ल रही है। इनमें से 2 सीटों पर बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशि‍यों को समर्थन दे रखा है। वहीं 1 सीट पर पार्टी को बीएसपी से कड़ी टक्कर मि‍ल रही है।

इन 7 सीटों पर सपा जीत चुकी है निर्विरोध चुनाव

-बांदा-हमीरपुर
-सीतापुर
-प्रतापगढ़
-लखनऊ-उन्नाव
-मथुरा-एटा-मैनपुरी
-आगरा-फिरोजाबाद
-मेरठ-गाजियाबाद

यूपी कांग्रेस की कमान संभालेंगी प्रियंका गांधी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को अपना चेहरा बना सकती है. बता दें प्रियंका गांधी अपने आपको एक्टिव राजनीति से दूर रखा है लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो वह यूपी विधानसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री कर सकती हैं.
मोदी और नीतीश के बाद कांग्रेस के खेवनहार बने पोल कैंपेन के चाणक्य प्रशांत किशोर ने पार्टी को प्रियंका गांधी को चुनावी समर में उतारने की सलाह दी है, जिसे कांग्रेस हाई कमांड ने मंजूरी भी दे दी है.
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रशांत किशोर और यूपी के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इसी मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि प्रियंका को राजनीति में लांच करने का सही समय है.
इसी सिलसिले में 10 मार्च को प्रशांत किशोर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में मीटिंग करेंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और यूपी प्रभारी मधुसुदन मिस्त्री भी शामिल होंगे

बेनी को लेकर अटकलें तेज क्या सपा में जाएंगे बेनी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के दिल्ली में राहुल गांधी की बैठक में नहीं जाने पर उन्हें लेकर अटकलों का दौर फिर शुरू है। हाल के फैसलों को देखते हुए उनकी सपा में वापसी के कयास लग रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने लखनऊ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई तो बेनी नहीं गए। वह गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री अखिलेश की तारीफ कर कांग्रेस नेताओं को असहज करते रहे हैं। सांसद पीएल पुनिया पर उनके हमले किसी से छिपे नहीं। दलित कॉन्क्लेव में राहुल की मौजूदगी के बावजूद बेनी शामिल नहीं हुए। सियासी हलकों में मुलायम से मुलाकात की अटकलें जोर पकड़ती हैं तो कभी 2017 से पहले सपा में शामिल होने की। इसी आधार पर कुछ कांग्रेसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। बताया जाता है कि वरिष्ठता के अनुरूप तवज्जो न मिलने से बेनी खफा हैं।
कहा- राहुल, सोनिया से मतभेद नहीं, सेहत खराब है, इसलिए दिल्ली नहीं गया
बेनी प्रसाद वर्मा कांग्रेस नेतृत्व से नाराजगी और सपा से नजदीकियों की अटकलें खारिज करते हैं। कहते हैं, सोनिया और राहुल गांधी से मतभेद नहीं है। मेरे कांग्रेसी होने पर संदेह न करें। तबीयत खराब होने से दिल्ली की बैठक में नहीं गया।
बेनी ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कहा कि प्रदेश के 40-50 कांग्रेसी दिल्ली गए हैं। यह जनरल बॉडी मीटिंग जैसी है। मेरी तबीयत ठीक नहीं, इसलिए नहीं गया। मीटिंग में जो होगा, पता लग जाएगा। इस संबंध में दिल्ली से कोई फोन या पत्र नहीं आया था। पीसीसी से जरूर एक नेता का फोन आया। उन्होंने कहा, मेरे सोनिया और राहुल से मतभेद नहीं हैं। मैं पदलोलुप नहीं हूं। यह बात सच है कि मैं सपा का फाउंडर मेंबर हूं, 30-35 साल हम और मुलायम सिंह साथ रहे।
मुलायम ने मुझे सपा से निकाला नहीं था। कुछ मतभेद के कारण मैं ही अलग हुआ था। पहले अपनी पार्टी बनाई और फिर कांग्रेस में शामिल हुआ। मेरा चरित्र नहीं रहा कि जल्दी-जल्दी दल बदलूं। मैं सपा में शामिल नहीं हो रहा हूं। मुलायम से मुलाकात पर कहा कि कुछ महीने पहले जब वह मेदांता से छुट्टी मिलने पर लखनऊ आए तब मिलने गया था। मैंने अखिलेश यादव की कभी आलोचना नहीं की। जहां तक बाराबंकी में सपा प्रत्याशी को समर्थन का सवाल है, यह कोई चोरी छिपे नहीं दिया। मेरे जन्मदिन पर 10-12 हजार लोगों की भीड़ थी। इसमें 400-500 लोग एमएलसी चुनाव के वोटर थे। सभी कन्फ्यूजन में थे। यहां जो लड़का (राजेश यादव) चुनाव लड़ रहा है, वह कुछ समय हमारे साथ काम कर चुका है। कांग्रेस ने रायबरेली के अलावा कहीं प्रत्याशी खड़ा नहीं किया, इसलिए सपा उम्मीदवार का समर्थन किया। मेरे खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई लेकिन इसकी परवाह किए बगैर हम सपा प्रत्याशी को सपोर्ट कर रहे हैं।

फ़ैजाबाद :शादी से मासूम को अगवा कर दुराचार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद
देवकाली स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित वैवाहिक समारोह में परिवार के साथ गई मासूम बच्ची को अगवा कर एक दरिंदे ने दुराचार किया। इसके बाद बच्ची को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित गेहूं के एक खेत में मरणासन्न छोड़ भाग गया। 

बच्ची के होश में आने पर वह किसी तरह पास के चौराहे पर पहुंची और दूसरे के फोन से परिवारीजनों को घटना की सूचना दी। मासूम ने दुराचारी के रूप में एक टीवी मैकेनिक की पहचान की है, जो उसके घर टीवी बनाने आता था। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने बच्ची को महिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

देवकाली के एक मैरिज लॉन में मंगलवार रात वैवाहिक समारोह था। इस आयोजन में शिरकत के लिए इसी क्षेत्र का एक शख्स अपनी पत्नी व पांच साल की बच्ची के साथ गया था। रात लगभग साढ़े आठ बजे परिवार के लोग घर लौट आये, लेकिन बच्ची घर पर नहीं मिली। इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू हुई और सूचना पुलिस को दी गई।

बच्ची एक निजी कॉन्वेंट स्कूल में यूकेजी में पढ़ती है। देर रात पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली। परिवार समेत मोहल्ले के लोग समारोह स्थल से लेकर देवकाली बाईपास तक रात भर उसकी तलाश में जुटे रहे मगर उसका कुछ पता नहीं चला। 

एसपी सिटी संकल्प शर्मा ने बताया कि पीड़ित बच्ची के मिलने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण व उपचार कराया गया है। बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट में तब्दीली कर दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी आरोपी लाल जी श्रीवास्तव (43) को हिरासत में लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने वारदात के वक्त अपने घर पर होने की बात कही है और घटना में शामिल होने से इंकार किया है। तथ्यों के साथ सारे पहलुओं की पड़ताल कराई जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। 
रिपोर्ट : प्रभाकर यादव ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो फ़ैजाबाद

Wednesday, March 2, 2016

नाराज परिजनों ने शव को चिता से खींचा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पिथौरागढ़। एक सच जानने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता। एक ऐसा ही मामला जिले में सामने आया। नेपाल के बैतड़ी जिला अंतर्गत गिरेगाड़ा वार्ड नंबर पांच में एक विवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति, ससुर और सास को गिरफ्तार किया गया है। विवाहिता के अंतिम संस्कार के दौरान ही मायके वालों ने जलती चिता से लाश को खींच लिया और पोस्टमार्टम के लिए बैतड़ी जिला मुख्यालय पहुंचा दिया। अंतिम संस्कार के दौरान हुई इस सनसनीखेज घटना की पूरे जिले में खासी चर्चा हो रही है।

अंतिम संस्कार 01

अंतिम संस्कार से ठीक पहले मायके पक्ष को बताया

मामला गिरेगाड़ा गांव में रहने वाले धन चंद की पत्नी गुनी चंद की मौत से जुड़ा हुआ है। 22 वर्षीय गुनी चंद की रविवार को आकस्मिक मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने महिला के मायके जैबलकटिया गांव में उसके परिजनों को अंतिम संस्कार करने से ठीक पहले ये सूचना दी कि गुनी चंद ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मृतका के पिता गोपी चंद और अन्य लोग गिरेगाड़ा गांव पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने से पहले ही गुनी चंद के शव को चिता में रखकर आग लगा दी गई थी।

नाराज परिजनों ने शव को चिता से खींचा

मृतका के पिता गोपी चंद और अन्य गुस्साए लोगों ने जलती चिता से लाश को खींच लिया और फौरन पुलिस को सूचना भी दे दी। घटना के बारे में नेपाल पुलिस के प्रहरी निरीक्षक लक्ष्मण शाही ने बताया कि गोपी चंद ने मृतका के पति धनी चंद, ससुर जय चंद और सास जानकी चंद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लिखवाई है। इसी आधार पर मंगलवार देर शाम तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है और वो इसका इंतजार कर रही है। हालांकि मृतका गुनी चंद के सिर और मुंह पर चोटों के गंभीर निशान जरूर पाए गए हैं।

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कॉलगर्ल्स संग अय्याशी करते कई गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. स्‍थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर इस रैकेट का पर्दाफाश किया.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कॉलोनी के अंदर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत की थी. इस गिरोह का संचालन करने वाली महिला ने अपनी बेटी को भी इसी धंधे में धकेल रखा था.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक मकान से 4 युवकों और 2 कॉलगर्ल्‍स को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पकड़ी गई एक युवती अल्मोड़ा से यहां पर देह व्यापार के लिए बुलाई गई थी. अब पुलिस ने सभी का संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए चारों युवक हरिद्वार के अच्छे परिवारों से तालुक रखते हैं, लेकिन अपनी करतूत से इन्होंने अपने परिवार का नाम भी बदनाम कर दिया है.
वहीं अब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी युवक खुद को बेकसूर बता रहे हैं. वहीं पकड़ी गई लड़कियां भी खुद को पाक-साफ बताने में लगी हुई हैं.
वहीं कनखल थानाध्यक्ष रितेश शाह का कहना है की सोमवार रात को सूचना मिली थी की एक घर में देह व्यापार चल रहा है, जिसके बाद छापेमारी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक छात्र हैं और अच्छे परिवार के हैं. पकड़ी गई एक युवती हरिद्वार की जबकि दूसरी अल्मोड़ा की रहने वाली है. इस गिरोह को संचालित करने वाली उर्मिला उर्फ आरती फरार है और वो पूर्व में भी देह व्यापार संचालित करने में जेल जा चुकी है. सभी का सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...